हार के कगार पर पहुंचे शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा
बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना, 10 नवंबर: जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से शिक्षा मंत्री रहे कृष्ण नंदन वर्मा राजद के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव से 25 वे राउंड तक 28200 मतों से जहां पीछे रहे वहीं घोसी विधानसभा क्षेत्र से माले प्रत्याशी रामबली यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के राहुल कुमार से 21872 वोटों से आगे रहे।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जहानाबाद विधानसभा से जहां शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा हार के करीब पहुंच रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लगातार घोसी विधानसभा क्षेत्र से 8 बार विधायक रहे जगदीश शर्मा के पुत्र राहुल कुमार का भी सीट इस बार हाथ से जाने के कगार पर है।हालांकि जहानाबाद विधानसभा से अभी भी 7 राउंड का मतगणना होना बाकी है वहीं घोसी विधानसभा से 8 राउंड का मतगणना होना बाकी है।
902 total views