भाजपा 6, जदयू 1 सीट पर पिछड़ी, राजद को 3 सीट का फायदा

बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना, 10 नवंबर: चुनाव आयोग से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, एमआईएम 5, भाजपा 67, वामपंथी पार्टियां 18 (सीपीआई 3, सीपीआई-माक्र्सवादी 3, सीपीआई एम-एल मुक्ति 12), हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा सेक्यूलर 3, कांग्रेस 19, जेडीयू 40, राजद 73, वीआईपी 3 सीटों पर आगे हैं।
इससे स्पष्ट होता है कि शाम 5 बजे की मतगणना के आंकड़े के मुकाबले भाजपा को 6 सीट का और जदयू को 1 सीट का नुकसान हो रहा है। वहीं, राजद को 3 सीट का फायदा हो रहा है।

इस बीच

  • डेहरी से फतेह बहादुर सिंह 464 वोट से जीते..
  • दिनारा में विजय मंडल 8232 वोट से जीते..
  • चेनारी में मुरारी प्रसाद गौतम 22100 वोट से जीते..
  • सासाराम में राजेश गुप्ता चुनाव जीत चुके है..
  • नोखा से अनिता देवी चुनाव जीत चुकी है

 

चुनाव जीत चुके पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ट्वीट करके कहा है कि

‪जीत का आशीर्वाद देने के लिए इमामगंज की जनता मालिक को बहुत-बहुत धन्यवाद…‬
‪आज आपने साबित कर दिया कि आपसे ही HAM है।‬
‪शांति जीती, आशांति हारी…

 445 total views

Share Now

Leave a Reply