बसपा प्रत्याशी ज़मा ख़ान चैनपुर से जीते

बिहार लोक संवाद ब्यूरो

पटना, 10 नवंबर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बहुजन समाज पार्टी के जिस एक उम्मीदवार को जीत नसीब हुई है, वो हैं कैमूर जिला के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मद जमां खान।

न्यूज़ 18 के अनुसार, जमा को 29995 वोट हासिल हुए। उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के पूर्व विधायक बृजकिशोर बिंद को हराया। बिंद को 25096 वोट हासिल हुए।

मोहम्मद जमाल खान 2015 में महज 671 वोट से भाजपा के बृजकिशोर बिंद से चुनाव हार गए थे। उस चुनाव में बृजकिशोर बिंद को 58913 वोट आए थे जबकि मोहम्मद जमा खान 58242 वोट ही ला सके थे।

बसपा ने बिहार में उपेंद्र कुशवाहा और असद उद्दीन ओवैसी की पार्टियों के साथ मिलकर बनाये गए ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट के तहत चुनाव लड़ा था।

 698 total views

Share Now

Leave a Reply