जोकीहाट से एमआईएम के शाहनवाज जीते, लालू के समधी चंद्रिका राय हारे

बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना, 10 नवंबर: चुनाव आयोग से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बिहार विधानसभा की 243 सीट के लिए राज्य के 55 केंद्रों पर चल रही मतगणना में 19:00 बजे तक का जीत/बढ़त इस प्रकार है:-
कुल सीटें……………………………..243
परिणाम घोषित……………………..27
……………………………..जीत………..बढ़त
भारतीय जनता पार्टी ……….08……….65
जनता दल यूनाईटेड………..05………..36
राष्ट्रीय जनता दल……………08……….67
कांग्रेस………………………..02 ………..18
लोक जनशक्ति पार्टी………..00 ………..00
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा…….00…………03
विकासशील इंसान पार्टी……02………….03
बहुजन समाज पार्टी ……….00………….01
भाकपा-माले………………… 00 ………12
भाकपा ……………….. 00 …………03
माकपा…………………. 01 ———.03
निर्दलीय……………………..00………….02
एआईएमआईएम ………………………..01…………..04
कुल ………………………..243………….243

इस बीच

  • जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के शाहनवाज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के सरफराज आलम को 7383 मतों से हराया। एआईएमआईएम उम्मीदवार को 59092 मत मिले वहीं राजद प्रत्याशी 51788 मत ही हासिल कर सके।
  • परसा विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के छोटे लाल राय से 17293 वोट से पराजित हो गए। राजद ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा ।
  • बेलहर विधानसभा क्षेत्र में जदयू के मनोज यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के रामदेव यादव को 2473 मतों के अंतर से हराया। जदयू प्रत्याशी को 73589 मत मिले वहीं राजद उम्मीदवार को 71116 मत ही हासिल कर सके। जदयू ने यह सीट बरकरार रखी।
  • पटना जिले की मनेर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भाई वीरेंद्र ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निखिल आनंद को 32919 मतों के भारी अंतर से पराजित कर यहां कब्जा बरकरार रखा है।
  • बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में राजद के संजय कुमार गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू की सुनीता सिंह चौहान को 13685 मतों के अंतर से हराया। राजद उम्मीदवार को 49682 मत मिले वहीं जदयू उम्मीदवार 35997 मत ही हासिल कर सकीं। राजद ने यह सीट जदयू से छीनी।
  • बथनाहा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अनिल कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के संजय राम को 46818 मतों के भारी अंतर से हराया। भाजपा उम्मीदवार को 91690 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 45156 मत ही हासिल कर सके। भाजपा ने यह सीट बरकरार रखी।
  • मांझी विधानसभा क्षेत्र में भाकपा माले के डॉ. सतेंन्द्र यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय राणा प्रताप सिंह को 25386 मतों के भारी अंतर से हराया। माले उम्मीदवार को 58863 मत मिले वहीं निर्दलीय 33709 मत ही हासिल कर सके। पिछले चुनाव में यह सीट कांग्रेस के पास थी।
  • भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रामचंद्र प्रसाद ने दरभंगा जिले की हायाघाट सीट के चुनावी अखाड़े में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव को 10252 मतों के भारी अंतर से धूल चटाई है। भाजपा के रामचंद्र प्रसाद ने 66928 वोट हासिल किए जबकि राजद के भोला यादव को 56508 मत ही मिल पाए।
  • कटिहार जिले के बलरामपुर से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के महबूब आलम ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के वरुण कुमार झा को 53078 मतों के अंतर से पराजित किया। भाकपा माले ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है । भाकपा माले के महबूब आलम को एक लाख तीन हजार 746 मत मिले। वहीं, वीआईपी के श्री झा को 50 हजार 668 मत ही प्राप्त हुआ ।

 374 total views

Share Now

Leave a Reply