इरशादुल्लाह चैथी बार निर्वाचित हुए बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष
बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना: अलहाज मो. इरशादुल्लाह बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं। वक्फ अधिनियम 1995 की धारा 14( 8 ) के अधीन बोर्ड के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 19 अक्तूबर को हज भवन, पटना स्थित बोर्ड कार्यालय में 7 सदस्यी बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। राज्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव और निर्वाची पदाधिकारी आमिर सुबहानी की उपस्थिति में बोर्ड के सदस्य और राज्यसभा सांसद डॉक्टर अहमद अशफाक करीम ने अलहाज मोहम्मद इरशादुल्लाह के नाम का प्रस्ताव रखा। अन्य सभी सदस्यों ने इस पर अपनी सहमति व्यक्त की। इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी आमिर सुबहानी ने मोहम्मद इरशादुल्लाह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने की घोषणा की। मोहम्मद इरशादुल्लाह के अध्यक्ष पद का कार्यकाल 5 वर्षों का होगा। वह चैथी बार सर्वसम्मति से बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं।
537 total views