उजड़ के 2 दिनों में कहां जाएगी ये आबादी?
बिहार लोक संवाद डॉट नेट
पटना स्थित गोलघर के पीछे एक छोटी-सी आबादी है जो 1970 से रहती आ रही है। इसमें हिन्दू भी हैं और मुसलमान भी। बूढ़े और बच्चे भी। आयुक्त कार्यालय ने इन्हें वह जगह खाली करने का नोटिस दे दिया है। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2006 में ही पटना कमिशनर को इन्हें उजाड़ने से मना किया था।
360 total views