अरबी फारसी यूनिवर्सिटी: प्रोफेसर कुद्दूस ने क्यों वीसी पद से इस्तीफा दिया, क्यों है इसका बुरा हाल
बिहार लोक संवाद डॉट नेट।
मौलाना मजहरुल हक़ अरबी फारसी यूनिवर्सिटी के वीसी पद से इस्तीफा दे चुके प्रोफेसर मोहम्मद कुद्दूस ने बिहार लोक संवाद डॉट नेट से बात करते हुए बताया कि उन्होंने किस मजबूरी में इस्तीफा दिया। इस विश्वविद्यालय के मामलात दुरुस्त करने के लिए क्या प्रयास किये। साथ ही उन्होंने इस यूनिवर्सिटी के लिए किये गये शैक्षणिक प्रयासों की भी जानकारी दी। प्रोफेसर कुद्दूस ने अपने पूर्ववर्ती वीसी पर अनिमियतता के आरोप लगाये तो उनपर करोड़ों की मानहानि का मुकदमा हुआ। अब प्रोफेसर कुद्दूस क्या करेंगे? आइये उनसे ही जानते हैं। उनसे बात की है हमारे कंसल्टिंग एडिटर समी अहमद ने।
1,029 total views