प्री-मैट्रिक माइनाॅरिटी स्काॅलरशिप के लिए 50 प्रतिशत अंकों की शर्त में छूट

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट, पटना।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक स्काॅलरशिप योजना के तहत आवेदकों को 2021-22 के शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों की शर्त में छूट दी गयी है। यानी अब इससे कम अंक वालों को भी इस साल यह छात्रवृत्ति मिल सकती है। हालांकि इसके लिए आखिरी तारीख बढ़ाने के बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी हैै।
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी के अनुसार इसकी सूचना आवेदकों के साथ-साथ संबंधित शिक्षण संस्थानों के नोडल पदाधिकारी को दी गयी है।
इस योजना के तहत मुस्लिम, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई व पारसी समुदायों के पहली से दसवीं क्लास तक के विद्यार्थियों को हर साल छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके लिए आमतौर पर एनएसपी यानी नेशनल स्काॅलरशिप के पोर्टल या उसके मोबाइल ऐप से जमा होता है।
इसके लिए वार्षिक पारिवरिक आय अधिकतम एक लाख रुपये की शर्त है और दूसरी शर्त थी कम से कम 50 प्रतिशत अंकों की। समझा जाता है कि कोविड और आॅनलाइन पढ़ाई के कारण अंकों के न्यूनतम मानदंड में छूट दी गयी है।

 408 total views

Share Now

Leave a Reply