कोरोना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता: डाॅ. हई
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
पटना, 7 दिसंबर: डाॅ. अहमद अब्दुल हई बिहार के जाने-माने सर्जन हैं। इसके अलावा बुद्धिजीवि और समाजसेवी के रूप में भी उनकी पहचान है।
डाॅ. हई ने कोविड- 19 पर काफी काम किया है। उनके अनुभवों का लाभ उठाने के लिए बिहार लोक संवाद डाॅट नेट के वरिष्ठ संवाददाता समी अहमद ने उनसे विस्तार से बात की। बातचीत के दौरान डाॅ. हई ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को आसानी से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने साफ-सफाई पर जोर देते हुए कहा कि नमाज से पहले किया जाने वाला वजू भी संक्रमण से बचाव में काफी मददगार है।
कोरोना से जुड़े तमाम पहलुओं पर जानकारी हासिल करने के लिए ये पूरा विडियो देखिये और साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर भी कीजिए।
232 total views