शिया वक़्फ़ बोर्ड में भ्रष्टाचार, पूर्व चेयरमैन पर धांधली करने का आरोप
बिहार लोक संवाद डाॅट काॅम
पटना, 8 दिसंबर: सैयद अफजल अब्बास इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाली है। कुर्सी पर बैठते ही उन्होंने कई वक्फ स्टेट कमिटियों को भंग कर दिया है। इसके अलावा, कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का भी फैसला लिया है।
अफजल अब्बास ने बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इरशाद अली आजाद का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि उन्होंने वक्फ बोर्ड की मंजूरी लिए बगैर कई अहम फैसले कर लिए। पटना सिटी स्थित चांद काॅलोनी का उदाहरण पेश करते हुए अफजल अब्बास ने कहा कि वहां की जमीन को मनमाने ढंग से लोगों को लीज पर दे दिया गया। उन्होंने कहा कि इरशाद अली आजाद ने सिर्फ अपनी वाहवाही के लिए कई काम अवैध रूप से किए।
इस सिसिले में हमारे मुख्य संपादक सैयद जावेद हसन ने अफजल अब्बास से बात की। देखिये उनसे बातचीत पर आधारित रिपोर्ट का ये वीडियो।
1,178 total views