इमारते शरीया में खोला जाएगा Corona का वैक्सीन सेन्टर

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना

बिहार की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था इमारते शरीया में कोरोना का वैक्सीन सेन्टर खोला जाएगा। साथ ही टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने और भ्रम दूर करने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा। इसके लिए फुलवारीशरीफ स्थित इमारते शरीया के हेडक्वार्टर में जन प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। बैठक के दौरान इमारते शरीया के कार्यवाहक नाज़िम मौलाना शिबली अलकासमी ने कहा कि कोरोना का बचाव वैक्सीन है। लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इमारते शरीया सरकार के अभियान के साथ है।

फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि हम टीका लेकर ही कोरोना जैसी महामारी को दूर कर सकते हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटी है। फिर भी एहतियात जरूरी है।

समी अहमद की रिपोर्ट के साथ बिहार लोक संवाद डाॅट नेट, पटना।

 476 total views

Share Now

Leave a Reply