नम्बर कम आया हो, स्कॉलरशिप नहीं मिल रही तो कैसे लें RTI का सहारा, जानें महेंद्र से
आरटीआई यानी राइट टू इन्फॉर्मेशन एक ऐसा औज़ार है जिससे आप बहुत से अटके हुए काम करवा सकते हैं। इसका दायरा हमारे जीवन के लगभग हर काम तक फैला है। ज़रूरत है 10 रुपये और थोड़ी मेहनत की। आपको किसी भी जानकारी की ज़रूरत हो सकती है। आपकी अपनी जरूरत की या सामाजिक ज़रूरत की। सूचना के अधिकार का इस्तेमाल कीजिए।
यह अधिकार क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है? ऐसे सवालों का जवाब जानने की कोशिश की है बिहार लोकसँवाद डॉट नेट के कन्सल्टिंग एडिटर समी अहमद ने। जानकारी दे रहे हैं सामाजिक व आरटीआई कार्यकर्ता महेंद्र यादव।
572 total views