50 हज़ार लाइब्रेरियन की नियुक्ति, 3500 लाइब्रेरी के पुनरुत्थान की मांग
बिहार लोक संवाद डाॅड नेट
भारत में पुस्तकालय के जनक डाॅ. एस आर रंगनाथन (1892-1972) की याद में हर साल 12 अगस्त को राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में पटना में आॅल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरी एसोसिएशन के तत्वावधान में एक राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बिहार सरकार से 50 हज़ार लाइब्रेरियन की नियुक्ति करने और 3500 लाइब्रेरी के पुनरुत्थान की मांग की।
1,180 total views