छ्पी-अनछपी: मोदी का बयान- देवता नहीं हूं, राजद विधायक आलोक मेहता के खिलाफ ईडी का छापा

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयान में कहा है कि वह मनुष्य हैं, देवता नहीं हैं। पूर्व मंत्री और राजद के विधायक आलोक मेहता के खिलाफ ईडी ने छापेमारी की है। अमेरिका की एक अदालत ने मुजरिम करार दिए गए ट्रंप को इस आधार पर कोई सजा नहीं दी कि वह एक बड़ा पद संभालने जा रहे हैं। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है।

यह हैं आज के अखबारों की खबरें।

प्रभात खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा, “मैं मनुष्य हूं, देवता थोड़ी हूं। मनुष्य हूं तो गलतियां हो सकती हैं मगर कभी बदइरादे से गलती नहीं करूंगा। मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं थी पर हालात की वजह से मुझे प्रधानमंत्री पद तक का सफर करना पड़ा। पीएम जेरोधा (निवेश सलाहकार कंपनी) के सह संस्थापक निखिल कामत के साथ एक पॉडकास्ट में संवाद कर रहे थे। आम जनता से जुड़ने का कोई भी मौका ना गंवाने वाले प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला पॉडकास्ट है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसे जारी किया। मीडिया में इस बात की बहुत चर्चा नहीं है लेकिन एक समय नरेंद्र मोदी अपने उस बयान के लिए चर्चित हो गए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि कभी-कभी उन्हें लगता है कि वह बायोलॉजिकल नहीं हैं।

आलोक मेहता के ठिकानों पर छापे

भास्कर की सबसे बड़ी खबर के अनुसार 100 करोड़ से अधिक के बैंक घोटाला मामले में राज्य सरकार के पूर्व मंत्री व राजद विधायक आलोक मेहता के खिलाफ ईडी ने 19 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। पटना में आशियाना- दीघा रोड स्थित घर और सचिवालय- विधानसभा रोड स्थित सरकारी आवास के साथ सभी ठिकानों पर ईडी की टीम रात एक बजे ही पहुंच गई थी। गेट खुलने की आवाज और शोरगुल से जब आसपास के लोग जगह तो उन्हें ईडी के छापे की जानकारी मिली। आलोक मेहता पर बैंक लोन से जुड़े मामलों में गड़बड़ी करने का आरोप है। जून 2023 में 5 करोड़ के घोटाले का पता चला था। आरबीआई से रजिस्टर्ड वैशाली शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक पर करीब 100 करोड़ का घोटाला करने का आरोप है। इस कोऑपरेटिव बैंक की स्थापना 35 साल पहले आलोक मेहता के पिता तुलसीदास मेहता ने की थी। आलोक मेहता 1995 से 2012 तक बैंक के अध्यक्ष रहे।

मुजरिम ट्रंप लेकिन सज़ा नहीं क्योंकि…

प्रभात खबर के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के इतिहास में मुजरिम करार दिए गए पहले राष्ट्रपति बन जाएंगे हालांकि सजा के नाम पर उन्हें ना तो कैद मिली है और ना ही उन पर जुर्माना लगा है। शुक्रवार को उन्हें पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप करने के मामले (हश मनी केस) में जुड़े 34 आरोपों में राहत भरी सजा सुनाई गई। न्यूयॉर्क की मैनहटन कोर्ट के जज जस्टिस जुआन मर्चेन ने सजा सुनाते हुए कहा कि इस देश के सर्वोच्च पद (राष्ट्रपति) की शक्तियों में दखलअंदाजी किए बिना ट्रंप को बिना शर्त छोड़ना ही सही सजा होगी।

लॉस एंजेलिस की बेकाबू आग

जागरण के अनुसार अमेरिका के दूसरे बड़े शहर लॉस एंजेलिस के नजदीकी जंगल में मंगलवार सुबह लगी आज चौथे दिन भी बेकाबू रही। आग ने फैशन की चकाचौंध वाले लॉस एंजेलिस शहर के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया है और 10000 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो गई हैं। बचाव के लाख प्रयासों के बावजूद 10 लोगों की जान चली गई और 180000 से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है। दो लाख अन्य लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

संभल मस्जिद के पास कुएं की पूजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

भास्कर के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही मस्जिद के मामले में दखल करते हुए मस्जिद के पास स्थित कुएं की पूजा पर रोक लगा दी है। कुएं का आधा हिस्सा मस्जिद परिसर के अंदर है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना की पीठ ने शुक्रवार को मस्जिद कमेटी की अपील पर अंतरिम आदेश जारी किया। कोर्ट ने कहा कि नगरपालिका बिना उनकी अनुमति के संबंध में कोई नया कदम ना उठाए। साथ ही यूपी सरकार से दो हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले मस्जिद कमेटी ने बताया कि जिला प्रशासन 32 पुराने मंदिरों और 19 स्कूलों को और सार्वजनिक प्रार्थना के लिए पुनर्जीवित करने का अभियान चला रहा है। मामले में अब 12 फरवरी को सुनवाई होगी।

कुछ और सुर्खियां

  • बिहार के चार नए शहरों गोपालगंज, बेगूसराय, मुंगेर और डेहरी ऑन सोन में एयरपोर्ट बनाने की कवायद तेज
  • भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के मामले में बीपीएससी ने प्रशांत किशोर को भेजा कानूनी नोटिस
  • मकर संक्रांति पर बिहार और झारखंड में 138 लाख लीटर दूध और 30 लाख किलो दही उपलब्ध कराएगी सुधा डेयरी
  • गया में मुठभेड़, 50 हजार के इनामी अपराधी प्रह्लाद उर्फ पगला मांझी को गोली लगी
  • डॉलर के मुकाबले में 14 पैसे टूटा रुपया, $1 का ₹86
  • बिना वीजा भारत में घुसे दो चीनी नागरिकों को रक्सौल की अदालत ने दी 3 साल की सजा

अनछपी: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जो बयानबाजी जारी है उसमें बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को लेकर भी बेहद अफसोसनाक टिप्पणी की जा रही है। पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह मुद्दा उठाया कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को भारतीय जनता पार्टी फर्जी तरीके से वोटर बना रही है। इधर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में बसे बिहारियों की तुलना रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों से कर बिहार के लोगों का अपमान किया है। इसी तरह का बयान बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने भी दिया है। सम्राट चौधरी ने जहां एक तरफ अरविंद केजरीवाल पर यह आरोप लगाया कि वह पूर्वांचल के लोगों को लगातार अपमानित कर रहे हैं वहीं यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी रोहिंग्याओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना चाहती है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम कौन करता है? क्या इसमें कोई शक है कि इसके लिए चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है? जहां तक अरविंद केजरीवाल के आरोपों की बात है तो आम आदमी पार्टी को यह सिद्ध करना चाहिए कि फर्जी तरीके से लोग वोटर बनाए जा रहे हैं और अगर ऐसी बात सही है तो चुनाव आयोग को इसका जवाब देना चाहिए। लेकिन इसके लिए बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को अलग से चिन्हित करना अरविंद केजरीवाल की राजनीति का दुखद पहलू है। कहीं ऐसा तो नहीं कि अरविंद केजरीवाल इस तरह के आरोप लगाकर दरअसल दिल्ली के स्थानीय वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए खेमाबंदी कर रहे हैं? अब अगर भारतीय जनता पार्टी के आरोपों की चर्चा की जाए तो उनसे यह सवाल किया जा सकता है कि जब वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम चुनाव आयोग करता है तो वह रोहिंग्याओं को क्यों जोड़ रहा है? भाजपा अगर पूर्वांचलियों की बात उठाता है तो सही है लेकिन किसी को भी रोहिंग्या बता देना उसकी भी राजनीति का बेहद घटिया और दुखद पहलू है। अफसोस की बात यह है कि जेपी नड्डा और सम्राट चौधरी जिस तरह लोगों को रोहिंग्या बता देते हैं, उन पर कोई अदालती कार्रवाई नहीं हो पाती है। कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के नफरत भरे बयानों का मुद्दा को उठाकर जनहित का काम किया है।

 236 total views

Share Now