छ्पी-अनछपी: ईरान ने इसराइल पर बरसाईं 200 मिसाइलें, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में पांच और शव मिले
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। इसराइल के साथ जारी जंग में ईरान ने 200 मिसाइलों की बरसात की है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में पांच और लोगों की लाश मिली है। अमेरिका में दो सांसदों को घर में घुसकर गोली मारी गई जिसमें एक की मौत हो गई। पटना समेत में कई जिलों के एसपी का तबादला किया गया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट की वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है।
और, जानिएगा कि पटना एयरपोर्ट के रनवे को बढ़ाकर अब 12000 फ़ीट किया जाएगा।
पहली खबर
हिन्दुस्तान के अनुसार ईरान और इसराइल के बीच शुक्रवार को शुरू हुआ संघर्ष शनिवार को भी जारी रहा। ईरान ने करीब 200 बैलेस्टिक मिसाइलें दागीं तो इसराइल ने शनिवार सुबह एक बार फिर ईरान पर बम बरसाए। ईरान ने कहा है कि वह हमले का बदला लेकर रहेगा। वहीं इसराइल ने भी चेताया है कि अगर हमले बंद नहीं हुए तो वह तेहरान को जलाकर रख देगा। शुक्रवार सुबह से शुरू हुए संघर्ष में इसराइल ने ईरान के कई सैन्य कमांडरों सहित नौ परमाणु वैज्ञानिकों को मार डाला। इनमें से छह की मौत शुक्रवार के हमले में हुई और तीन शनिवार को मारे गए। सेना का दावा है कि ईरान के परमाणु बम बनाने की कोशिशों में इनकी प्रमुख भूमिका थी। शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार की सुबह तक ईरान की ओर से दागी गईं सैकड़ों मिसाइलों से इसराइल में तीन लोगों की मौत हुई और 70 घायल हो गए। ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा, इसराइल को सबक सिखाने के लिए हमला किया गया। जवाब में इसराइल ने तेहरान पर दोबारा हवाई हमले किए जिसमें 29 बच्चों समेत 60 लोग मारे गए। इसराइल ने हमले को ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ नाम दिया है, जबकि ईरान ने इसे ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम दिया है।
इसराइल के शहरों में बजते रहे सायरन
इसराइल के शहरों में शुक्रवार रातभर सायरन बजते रहे और लाखों लोगों ने बंकरों में शरण ली। ईरान की तरफ से मिसाइलों की बारिश के बाद रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। इस बीच, इसराइल में अमेरिकी राजदूत माइक हकाबी ने बताया कि शुक्रवार की रात बहुत कठिन रही। ईरानी मिसाइल हमलों के बीच कई बार अलार्म बजा, जिससे उन्हें रातभर में पांच बार शेल्टर में शरण लेनी पड़ी। ईरान में भी इसराइल ने शनिवार सुबह हमले किए।
इसराइल ने ईरान को बड़ी चेतावनी दी
जागरण के अनुसार इसराइल और ईरान के बीच का टकराव जल्द खत्म होता है नजर नहीं आ रहा है। इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामीन नेतन्याहू ने संयम बरतने की अंतरराष्ट्रीय अपील को खारिज करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में ईरान पर हमले बढ़ेंगे। हम आयातुल्लाह शासन की हर निशानी पर हमला कर उसे खत्म करेंगे। बिन्यामीन ने चुनौती देने वाले अंदाज में कहा कि आने वाले दिनों में ईरान में जो होगा उसकी आज की स्थिति से कोई तुलना नहीं होगी। इसराइली प्रधानमंत्री ने यह बातें राष्ट्र के नाम वीडियो संदेश में कही हैं।
ईरान ने कहा इसराइल के मददगार देशों को भी नहीं छोड़ेंगे
भास्कर के अनुसार इसराइल के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच ईरान ने चेतावनी दी है कि यदि किसी देश ने इसराइल पर उसके हमलों को विफल करने की कोशिश की तो वह उसके जहाज और नौसैनिक पोतों को निशाना बनाएगा। ईरान ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को सूचित किया है कि उन्होंने इसराइल की मदद की तो वह फारस की खाड़ी और लाल सागर में किसी भी जहाज को नहीं छोड़ेगा। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जब तक इसराइल हमले बंद नहीं करता अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता स्थगित रहेगी।
ईरान में फंसे हैं जम्मू कश्मीर के 1300 विद्यार्थी
प्रभात खबर के अनुसार इसराइल-ईरान की लड़ाई में जम्मू कश्मीर के करीब 1300 छात्र भी फंसे हुए हैं। उनकी सलामती के लिए जम्मू कश्मीर के कई घरों में चिंता और गम आलम है। परिजन लगातार केंद्र सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि उन्हें वहां से निकाला जाए। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी इसके लिए गुहार लगा रहे हैं। जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले कई छात्र फिलहाल ईरान में पढ़ाई कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय से अपील की है कि वह ईरान में फंसे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में पांच और शव मिले
प्रभात खबर के अनुसार अहमदाबाद प्लेन क्रैश के तीसरे दिन दुर्घटना स्थल से पांच और शव व मानव अंग बरामद किए गए हैं। वहीं सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पहले दिन से हादसे की जांच की जा रही है। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन के नेतृत्व में एक हाई लेवल जांच कमेटी गठित की गई है जो 3 महीने में रिपोर्ट सौंपेगी। मंत्री ने बताया कि घटना के 3 मिनट के अंदर बचाव टीम ने आग पर नियंत्रण के प्रयास शुरू कर दिए। इस बीच विमान हादसे के बाद डॉक्टरों ने शनिवार को बताया कि दुर्घटनास्थल से अब तक करीब 270 शव अस्पताल लाया जा चुके हैं। हादसे में मारे गए लोगों के सैंपल और उनके परिजनों के सैंपलों को मैच कर मरने वालों की पहचान की जा रही है।
अमेरिका के दो सांसदों को गोली मारी गई, एक की मौत
हिन्दुस्तान के अनुसार अमेरिका के मिनेसोटा में शनिवार को दो डेमोक्रेटिक सांसदों को घर में घुसकर गोली मारी दी गई। पूर्व हाउस स्पीकर मेलिसा हॉटमैन और पति मार्क की मौके पर मौत हो गई। जबकि सीनेटर जॉन हॉफमैन और पत्नी येवेट घायल हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना की निंदा की और जांच एफबीआई को सौंप दी। प्रांतीय सार्वजनिक सुरक्षा आयुक्त बॉब जैकबसन ने कहा कि पुलिस वर्दी पहने संदिग्ध हमलावर ने खुद को कानून प्रवर्तन अधिकारी बताकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस प्रमुख मार्क ब्रुले ने बताया कि आरोपी, पुलिस के वाहन जैसी दिखने वाली एसयूवी कार चला रहा था। मुठभेड़ के दौरान संदिग्ध, हॉर्टमैन के घर के पीछे से भाग गया।
पटना समेत कई जिलों के एसपी बदले
जागरण के अनुसार बिहार सरकार ने डेढ़ दर्जन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पटना के साथ जहानाबाद, जमुई, समस्तीपुर, पूर्णिया और सुपौल जिले के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं। मुजफ्फरपुर को भी नया नगर और ग्रामीण एसपी मिला है। आकाश कुमार को पटना एसएसपी के पद से हटाते हुए बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस एक पटना का कमांडेंट बनाया गया है। पूर्णिया के एसपी रहे कार्तिकेय के शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पटना का नया एसएसपी बनाया गया है। गृह विभाग में शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
दक्षिण अफ्रीका ने जीती वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
एडेन मार्कराम की साहसिक शतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका शनिवार को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का नया बादशाह बन गया। दक्षिण अफ्रीका ने क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को फाइनल के चौथे ही दिन पांच विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ द. अफ्रीका ने खुद पर लगा ‘चोकर्स ’का ठप्पा भी हटा दिया। साथ ही आईसीसी खिताब का 27 साल का सूखा भी खत्म कर दिया। टीम ने 1998 के बाद पहली बार आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीती है। टीम ने अपना पहला और एकमात्र आईसीसी खिताब 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था।
पटना एयरपोर्ट का रनवे अब 12000 फ़ीट किया जाएगा
भास्कर के अनुसार अहमदाबाद के हादसे के बाद पटना रनवे बढ़ाने की खबर शुरू हो रही है। पटना एयरपोर्ट के विस्तार के लिए पटना जू की 15 एकड़ जमीन ली जाएगी। फुलवारी शरीफ गुमटी के पास भी 14 एकड़ जमीन अधिकृत होगी। शनिवार को डीएम डॉक्टर त्यागराजन ने अधिकारियों के साथ जमीन का निरीक्षण किया। मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव और वायुयान संगठन निदेशालय के निर्देशक निलेश रामचंद्र देवरे भी मौजूद थे।
कुछ और सुर्खियां:
- मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट नीट यूजी मैं राजस्थान के महेश टॉपर बने, बेतिया के मृणाल झा को चौथा स्थान
- इसराइली सेना ने भारत के नक्शे को गलत तरीके से दिखाने पर माफी मांगी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15-19 जून के दौरान कनाडा समेत तीन देशों की यात्रा पर रवाना होंगे
- आज से उत्तर बिहार में शुरू होगी बारिश, गिरेगा तापमान, गर्मी से मिल सकती है राहत
- इस साल हज करने वालों की आज से शुरू होगी गया वापसी
अनछपी: इसराइल नाइंसाफी और मध्यपूर्व पर जुल्म से जन्मा देश है और उसके अत्याचार का शिकार लाखों बेक़सूर लोग हुए हैं। वह खुलेआम इंसानों के क़त्ले आम में लगा हुआ है और दुनिया की कोई ताकत उस पर रोक लगाने मैं कामयाब नहीं हो रही है। सबको मालूम है कि इसराइल के इस जालिमाना रवैए के पीछे अमेरिका का हाथ है लेकिन भारत ने कई बार संतुलन बनाने की कोशिश की और फलस्तीनियों के साथ खड़े हो रहने का भी ऐलान किया। अभी इसराइल ईरान को तबाह करने पर तुला है और उसके खिलाफ बेवजह और खुली जंग कर रहा है। दूसरी तरफ इसराइल ग़ज़ा और फलस्तीन के बाकी हिस्सों में इंसानियत को तबाह करने पर तुला हुआ है। भारत ने काफी लंबे इंतजार के बाद इसराइल को मान्यता दी थी। उस वक्त भी इसका विरोध हुआ था लेकिन तब यह कहा गया था कि भारत फलस्तीन के भी साथ है। ईरान के मामले में भारत ने तटस्थता बरतने की कोशिश की है हालांकि कायदे से देखा जाए तो आक्रमणकारी इसराइल की कार्रवाई की भारत को निंदा करनी चाहिए। अब संयुक्त राष्ट्र महासभा में ग़ज़ा पर इसराइल के हमले के निंदा प्रस्ताव से अलग रहने के बाद भारत में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की तरफ से ईरान पर इसराइल के हमले को लेकर जारी निंदा प्रस्ताव से अभी अपने आप को अलग कर लिया। भारत में कुछ विश्लेषक यह बताते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर में इसराइल ने भारत का जिस तरह समर्थन किया इसलिए वह इसराइल के खिलाफ प्रस्ताव में शामिल नहीं हुआ। नैतिक तौर पर भारत की विदेश नीति की यह कमजोरी ही मानी जाएगी। अगर इसराइल ऑपरेशन सिंदूर के मामले में भारत का समर्थन नहीं करता तब भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था। ईरान के साथ भारत का काफी लंबा और बेहतर संबंध रहा है। ऐसी आशंका है कि इसराइल की निंदा के प्रस्ताव से खुद को अलग कर भारत ने उस संबंध को मुश्किल में डाल दिया है।
609 total views