वामपंथी पाटियों को मिला जनता का भरपूर समर्थन

बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना, 10 नवंबर: चुनाव आयोग से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, एमआईएम 4, भाजपा 73, वामपंथी पार्टियां 18 (सीपीआई 3, सीपीआई-माक्र्सवादी 3, सीपीआई एम-एल मुक्ति 12), हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा सेक्यूलर 3, कांग्रेस 19, जेडीयू 39, राजद 70, वीआईपी 4 सीटों पर आगे हैं।
इस बीच प्राप्त सूचनाओं के अनुसार-

  • राघोपुर से राजद जीत की ओर
  • फुलवारी से भाकपा माले जीत की ओर
  • बिहार के 20 सीटों पर कांटे का मुकाबला
    20 सीटों पर 1000 से कम का मुकाबला
    बैंकुंठपुर,अमौर,बाजपट्टी,बाराचट्टी,बाढ़,भोरे,बोधगया,बक्सर,डेहरी,गायघाट,करगहर,खगड़िया,कटिहार,मधुबन,महाराजगंज,महनार,मढ़ौरा,रामगढ़, सिहेश्वर, तारापुर में 1000 वोटों का अंतर
  • 9वे राउंड में राजद के सतीश कुमार को -2306 वोट मिले है जबकि हम के देवेंद्र कुमार को 1844 वोट मिला है।
    सतीश कुमार राजद को अब तक 25214 कुल वोट मिले है ,जबकि देवेंद्र कुमार हम प्रत्याशी को 14574 वोट मिले हैं।सतीश कुमार राजद प्रत्याशी अपने निकटतम प्रत्याशी हम के देवेंद्र कुमार से 10640 वोटों से 9 वे राउंड तक आगे है।
    मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र
  • इमामगंज से HAM के जीतन राम माँझी 16671 वोट से विजयी घोषित
  • मोकामा विधान सभा क्षेत्र से बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह की लगातार पांचवीं जीत के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।अनंत कुमार सिंह की जीत की घोषणा होते ही मोकामा में राजद कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया और हर तरफ खुशी का माहौल कायम हो गया।नगर राजद अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने छोटे सरकार की जीत पर मोकामा की जनता को बधाई दी है।इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया।पूरे मोकामा में अनंत कुमार सिंह की जीत पर हर्षोल्लास का आलम है

 444 total views

Share Now

Leave a Reply