बिहार में एक मार्च से 1-5 क्लास के बच्चों के लिए भी स्कूल खुलेंगे
बिहार लोक संवाद डॉट नेट
बिहार के सभी स्कूल 1 मार्च से अब पहली से पांचवीं क्लास तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खुल जाएंगे। कोरोना काल में लगभग एक साल पहले बन्द हुए स्कूलों में क्रमवार पढ़ाई शुरू कराई जा रही है। इस साल 4 जनवरी से सबसे पहले 9-12 क्लास के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए थे। उसके बाद 8 फरवरी से छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए। अब पहली से पांचवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की घोषणा की गई है। इसके बाद सिर्फ नर्सरी क्लासेज के लिए स्कूल खुलना बाक़ी रह जाएगा।
राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि पहली से पांचवीं क्लास तक के पचास प्रतिशत बच्चे एक दिन और शेष पचास प्रतिशत बच्चे अगले दिन स्कूल जाएंगे। यह व्यवस्था अगले आदेश तक रहेगी। वैसे, 15 दिनों के बाद आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में स्कूलों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। जिलों से मिली रिपोर्ट के हिसाब से आगे का फैसला लिया जाएगा।
हर दिन आधे बच्चों की उपस्थिति की अनुमति मिली है। इसके साथ सोशल डिस्टेनसिंग के साथ मास्क पहनना भी ज़रूरी होगा। सरकारी स्कूल के बच्चों को दो-दो मास्क दिये जाएंगे।
1,014 total views