छ्पी-अनछपी: हमास के हमले में 100 इसरायली मरे, नीतीश ने एमआईएम को फिर कहा बीजेपी की बी टीम

बिहार लोक संवाद डॉट कॉम, पटना। फलस्तीनी संगठन हमास द्वारा इसराइल पर रॉकेटों से हमले में 100 लोगों की मौत की खबर सभी अखबारों ने प्रमुखता से दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर एआईएमआईएम को भाजपा की बी टीम बताते हुए इससे सतर्क रहने की बात कही है। इस खबर को भी प्रमुखता मिली है।

जागरण की सबसे बड़ी खबर है: हमास के विरुद्ध इसराइल ने छेड़ा युद्ध। हिन्दुस्तान ने लिखा है: हमास का इसरायल पर हमला, नेतनयाहू ने जंग का ऐलान किया। गाजा पट्टी में सत्तारूढ़ हमास ने शनिवार तड़के इजरायल पर ताबड़तोड़ रॉकेट हमले किए। इनमें 100 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों अन्य घायल हैं। इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान कर दिया। जवाबी कार्रवाई में 198 लोग मारे गए जबकि 1600 से अधिक घायल हैं। नेतन्याहू ने टीवी पर संबोधन में कहा कि फलस्तीनी ‘आतंकी’ संगठन हमास ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा। यह अभियान नहीं, बल्कि युद्ध है। उधर, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के एक वरिष्ठ सलाहकार ने हमले का समर्थन करते हुए इसे गौरवपूर्ण अभियान बताया।

एमआईएम से सतर्क रहें अल्पसंख्यक: नीतीश

सीएम नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से सावधान रहने को कहा। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की बी टीम है और आगामी चुनावों में वोट काटने को जगह-जगह उम्मीदवार उतारेगी। ऐसे में इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देना है। सीएम शनिवार को पार्टी के अल्पसंख्यक नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एआईएमआईएम भ्रम फैलाएगी। इसका मकसद भाजपा को फायदा पहुंचाना है। इसलिए इससे बेहद सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। इनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी है।

“भाजपा की टारगेट पॉलिसी”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक और बयान जागरण में छपा है जिसकी सुर्खी है: भाजपा की टारगेट पॉलिटिक्स से सतर्क रहें समझदारी से निपटें। नीतीश कुमार ने शनिवार को अल्पसंख्यक समाज से आने वाले जदयू नेताओं व विभिन्न संगठनों के साथ मुख्यमंत्री आवास में बैठक की। इस क्रम में उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लोगों को परामर्श दिया कि भाजपा की टारगेट पॉलिटिक्स से सतर्क रहें और उसे समझदारी से निपटे हैं। भाजपा पहले वाली भाजपा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाला साल चुनावी है। समाज में नफरत फैलाने की काफी कोशिश की जाएगी पर, इस जोर लगाकर रोकना है। उन्होंने कहा कि 2010 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ रहते हुए भी उनके दल के प्रत्याशियों को अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने 50% से अधिक वोट किया था। उन्होंने कहा कि उनके चलते भाजपा को भी अल्पसंख्यक समाज के लोगों का 20% वोट मिला था।

राजस्थान में भी जातीय गणना की घोषणा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिहार की तरह राजस्थान में भी जाति आधारित गणना करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार कह रहे हैं, जितनी जिसकी जनसंख्या है उसकी भागीदारी उतनी होनी चाहिए। हम इस अवधारणा को आगे बढ़ाएंगे। गहलोत ने कहा कि इसलिए फैसला किया है कि पार्टी के निर्णय को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार को इस अभियान की घोषणा करनी चाहिए।

एशियाई खेलों में भारत के 100 पदक

प्रभात खबर और हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी सुर्खी एशियाई खेलों में भारत के 100 पदक पूरे होने पर हैं। शनिवार को देश के सीने पर 107 तमगे चमक उठे। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने पसीने से सींच अबकी बार सौ के पार के सपने को साकार किया। हांगझोउ एशियाड में ना केवल नया इतिहास रचा गया, बल्कि खेलों में भारत के एक सुनहरे भविष्य की नींव भी पड़ गई। अब भारत की नजरें जापान के नागोया पर हैं, जहां 2026 एशियाई खेल होंगे।

राहुल के पोस्टर के खिलाफ कांग्रेस कोर्ट में

कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने भाजपा द्वारा एक पोस्टर में सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दशानन (रावण) के रूप में चित्रित करने के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ याचिका दायर की गई है।

कुछ और सुर्खियां

  • अफगानिस्तान में भूकंप आने से 100 से ज्यादा लोग मरे
  • बिहार में डूबने से 24 लोगों की मौत
  • पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान अब कभी भी
  • पटना में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से दो की मौत
  • सिपाही भर्ती में गड़बड़ी की जांच के लिए एसआईटी बनी, डीआईजी मॉनिटरिंग करेंगे
  • 10 डीटीओ और 12 डीएसएलआर का तबादला
  • आर्थिक सर्वे के आधार पर शीतकालीन सत्र में होंगे कई बड़े निर्णय: मुख्यमंत्री
  • गोपालगंज की कटेया पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत, थाने को घेर रोड़ेबाज़ी, पुलिस ने की फायरिंग

अनछपी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एआईएमआईएम और भारतीय जनता पार्टी पर दो तरफ हमला किया है। नीतीश ने एआईएमआईएम को भाजपा की बी टीम बताते हुए उससे सतर्क रहने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर टारगेट पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाते हुए उससे भी सतर्क रहने को कहा। नीतीश कुमार के लिए मुश्किल यह है कि वह लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी के साथ रहे हैं और उसके साथ मिलकर सरकार चलाई है। हालांकि उन्होंने सफाई दी है कि उस समय की भारतीय जनता पार्टी अलग थी लेकिन कई लोग उनसे यह सवाल कर सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की बुनियाद तो आरएसएस है, इसलिए इसकी बुनियादी सोच कभी अलग नहीं हुई। कई लोग यह आरोप भी लगाते हैं कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश के कंधा का इस्तेमाल करते हुए खुद को मजबूत बनाया है। यही कारण है कि आज भारतीय जनता पार्टी बिहार के सभी जिलों में मजबूती दिखा रही है हालांकि एआईएमआईएम के पास ऐसी मजबूती नहीं और उसे सिर्फ सीमांचल तक सीमित माना जाता है। बहरहाल, नीतीश कुमार के इस राजनीतिक बयान को लोग कैसे देखते हैं इसका अंदाजा तो चुनाव के बाद ही लगेगा। नीतीश कुमार ने अपनी यह बात अपने दल के अल्पसंख्यक नेताओं और कुछ अन्य लोगों से मिलकर कही है। नीतीश कुमार पर यह आरोप भी लगता है कि वह ऐसे मुस्लिम नेताओं से घिरे हैं जिनकी समाज में पकड़ नहीं है और इसलिए वे मुस्लिम समाज की असली समस्याओं को नीतीश कुमार के सामने नहीं रख पाते हैं। खुद नीतीश कुमार को भी इस बारे में सोचना चाहिए कि मुस्लिम समाज उनकी सरकार के बारे में क्या सोचता है। वे इसका पता लगाने की वैकल्पिक व्यवस्था भी करें। जहां तक चुनाव की बात है तो उसके बारे में भी यह शिकायत मिलती रहती है कि सही उम्मीदवार का चुनाव नहीं करने के कारण भी मुस्लिम समाज एआईएमआईएम को वोट देता है। लेकिन सीमांचल में सीमित रहने के कारण एमआईएम को बहुत बड़ी चुनौती नहीं माना जाना चाहिए। नीतीश कुमार की दूसरी बात भी विचारणीय है कि भारतीय जनता पार्टी टारगेट पॉलिटिक्स करती है। ऐसे में उन्हें यह भी बताना चाहिए की जनता दल (यूनाइटेड) इस टारगेट पॉलिटिक्स के मुकाबले के लिए क्या कर रहा है और आगे क्या करेगा।

 

 1,437 total views

Share Now

Leave a Reply