बिहार सरकार शिक्षकों के हितों का रख रही है ख़्याल: शिक्षा मंत्री
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना
बिहार सरकार ने कहा है कि शिक्षकों के हितों के प्रति सरकार सजग और संवेदनशील है। सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को अर्जित अवकाश प्रत्येक वर्ष 11 दिन तथा पूरे सेवाकाल में 120 दिन का संचयन करने का प्रावधान किया गया है।
विधान परिषद में शुक्रवार को जदयू विधायक संजीव श्याम सिंह के एक प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षकों एवं कर्मचारियों को साल में 14 दिन और पूरे सेवाकाल में 300 दिन के अवकाश संचित करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के सहायक शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सेवा शर्त पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय संस्था के तहत कार्यरत शिक्षकों की सेवा शर्त अलग-अलग है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं एवं नगर निकाय संस्था के तहत कार्यरत शिक्षकों के लिए अर्जित अवकाश साल में 14 दिन एवं पूरे सेवाकाल में 300 दिन देने का प्रस्ताव नहीं है।
750 total views