छपी-अनछपी: सऊदी अरब से आठ समझौते, ठाकरे का दावा- भाजपा करा सकती है गोधरा जैसा कांड

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। जी 20 सम्मेलन के लिए भारत आई सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान की टीम ने भारत के साथ आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं जिसकी खबर प्रमुखता से ली गई है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक सनसनीखेज दावा किया है कि भाजपा गोधरा जैसा कांड करवा सकती है।

हिन्दुस्तान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत यात्रा पर आए सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ सोमवार को द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी क्षेत्रीय एवं वैश्विक स्थिरता और कल्याण के लिए अहम है। दोनों देशों के बीच ऊर्जा समेत आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

आठ समझौते

सऊदी अरब के युवराज का सोमवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन में की गई घोषणाओं से दुनिया को फायदा होगा। जो समझौते हुए, वो इस तरह हैं:

  1. भारत-सऊदी अरब ने ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर एमओयू पर दस्तखत किए 2. डिजिटलाइज्ड एंड इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में साथ काम करेंगे 3. पुरातत्व के क्षेत्र में सहयोग करेंगे 4. निवेश बढ़ाने पर भी हुआ समझौता 5. दोनों देशों के एक्सिम बैंक में करार 6. लघु और मध्यम बैंकों का समझौता 7. समुद्री जल का खारापन दूर करने की तकनीक पर समझौता 8. शिक्षा-कौशल को लेकर संयुक्त कार्यसमूह बनाने पर फैसला

गोधरा जैसा कांड करा सकती है भाजपा: ठाकरे

भास्कर ने लिखा है कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के भाजपा पर सीधे हमले से नया सियासी बवाल शुरू हो गया है। जलगांव में एक कार्यक्रम में ठाकरे ने अगले साल अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद गोधरा जैसा कांड होने की आशंका जताई। उन्होंने कहा राम मंदिर के उद्घाटन के लिए देशभर से हिंदुओं को बुलाया जाएगा और समारोह खत्म होने के बाद लोगों के लौटने पर भाजपा गोधरा कांड जैसा कुछ कर सकती है। फिर वह इस आग पर राजनीतिक रोटी सकेंगे। इस पर भाजपा ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग सत्ता के लालच में अपनी विचारधारा भूल गए हैं। मुझे नहीं पता कि दिवंगत बालासाहेब ने आज क्या सोचा होगा। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में बालासाहेब सक्रिय थे। “उनका बेटा यह कह रहा है। उद्धव ने जो कहा वह शर्मनाक है।”

यूपी में बारिश का कहर, 19 की मौत

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से 10-11 सितंबर को 19 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के 25 जिलों में 30 मिली मीटर से अधिक बारिश हुई। इनमें से 13 जिले ऐसे हैं, जहां बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक बारिश हुई है। प्रदेश के 10 जिलों के 168 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

लालू का दावा, मिल गया आशीर्वाद

भास्कर की खबर है: बाबा के दरबार पहुंचे लालू, बोले -भोलेनाथ का आशीर्वाद मिल गया, 2024 में इंडिया जीतेगा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी सोमवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने यहां पूजा अर्चना की। सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि भोलेनाथ का आशीर्वाद मिल गया है। ‘बासुकीनाथ के फौजदारी बाबा की पूजा के बिना बाबा बैजनाथ प्रसन्न नहीं होते हैं। हमने दोनों जगह पत्नी के साथ बाबा की पूजा की। यहां से दूसरे तीर्थ स्थल जाएंगे। पूजा के बाद युद्ध मैदान में उतर जाना है। 2024 के चुनाव में इंडिया जीतेगा। एनडीए का टाइम खत्म हो गया है।”

नीतीश का संदेश

जागरण की सबसे बड़ी खबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान है: राजनीतिक चुनौतियों का प्रतिकार करना है जरूरी। नीतीश कुमार ने सोमवार को जदयू के जिला अध्यक्ष और प्रमंडलीय पदाधिकारी की एक मेगा बैठक की। साढ़े तीन घंटे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री पूरी तरह से चुनावी तैयारी पर केंद्रित रहे। उन्होंने अपने सभी जिला अध्यक्षों को यह टास्क दिया कि उनकी सरकार ने जो काम किए हैं उसकी चर्चा लोगों के बीच जाकर करें। यह भी समझाया कि किस वजह से ‘इंडिया’ का गठन हुआ।

सड़क हादसे में मौत के बाद पूर्व विधायक गिरफ्तार

पटना के बेली रोड पर हड़ताली मोड़ के पास सोमवार को बिक्रम के पूर्व विधायक अनिल कुमार की एसयूवी गाड़ी ने सड़क पार कर रही नौ वर्षीय बच्ची मोहम्मद शब्बीर की बेटी अम्मारा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने हाईकोर्ट के समीप कार को घेर लिया। पुलिस ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है। एसपी सिटी मध्य वैभव शर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष का कहना है कि गाड़ी पूर्व विधायक चला रहे थे। मोहम्मद शब्बीर अहमद मूल रूप से अररिया के पलासी थाना क्षेत्र स्थित देहती गांव के रहने वाले हैं। वह खेतीबाड़ी करते हैं। अपने ढाई वर्षीय बेटे मोहम्मद अली का पटना में इलाज कराने के लिए बीते छह महीने से यहां रह रहे हैं।

दालें 37 प्रतिशत तक महंगी

भास्कर ने लिखा है कि देश के ज्यादातर राज्यों में इस बार बारिश 15 से 25% तक कम हुई है। इसके असर से फसलों की पैदावार घटने की आशंका है। इसलिए खाने पीने की चीजों के दाम तेजी से बड़े हैं। सबसे ज्यादा असर दालों पर दिखा है। तुअर की दाल 37% तक महंगी हो गई है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ताजा रिपोर्ट के अनुसार महंगाई के दर 5.5% से नीचे बनाए रखने में आरबीआई को मुश्किल आएगी। सोयाबीन के अलावा सभी तरह के खाद्यान्नों के दाम तेजी से बढ़ सकते हैं।

कुछ और सुर्खियां

  • एशिया कप क्रिकेट में भारत की पाकिस्तान पर 228 रनों की धमाकेदार जीत
  • बिहार शरीफ में छठी समारोह में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से 8 साल के बच्चे की मौत
  • 1000 दरोगा को मिला इंस्पेक्टर का ऑर्डर
  • ग्राम कचहरी में चल रहे मामलों की रिपोर्ट अब ऑनलाइन होगी
  • अमेरिका का दावा: चीन के विदेश मंत्री के बाद अब रक्षा मंत्री भी लापता
  • G20 सम्मेलन के उत्साह में शेयर बाजार, निफ्टी पहली बार 20000 के पार पहुंचा
  • महाराष्ट्र के सतारा में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान एक की मौत

अनछपी: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी के बारे में गोधरा के हवाले से जो आरोप लगाया है वह बेहद गंभीर बात है। ध्यान रहे की विचारधारा के लिहाज से शिवसेना भारतीय जनता पार्टी के काफी करीब रही है और दोनों ने साथ मिलकर सरकार भी चलाई है। अभी महाराष्ट्र की सरकार में भी शिवसेना का एक ही एक धड़ा राज कर रहा है हालांकि वह उद्धव ठाकरे से बगावत कर ऐसा कर रहा है। यह आप सही या गलत हो सकते हैं लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं के जनवरी 2024 में जब राम मंदिर का उद्घाटन होगा तो भारतीय जनता पार्टी की कोशिशें से एक उन्माद पैदा होगा। गोधरा कांड के बाद गुजरात में भयंकर सांप्रदायिक उन्माद पैदा हुआ था और 2000 से अधिक लोग मारे गए थे। अभी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उन पर राजधर्म न निभाने का आरोप लगा था यहां तक के उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में एसआईटी का भी घटन किया गया हालांकि उसमें वह बरी कर दिए गए थे। ऐसा आरोप लगाता रहा है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में जीत के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। सवाल यह है कि जब सरकार में रह रही पार्टी पर ही ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है तो इससे बचने का क्या उपाय है? ध्यान रहे कि उत्तर प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी सांप्रदायिक फैसले लेने के आरोप लगाते रहे हैं। सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के नाते कांग्रेस पार्टी को भी उद्धव ठाकरे के इस आप पर ध्यान देना चाहिए और ऐसी कोशिश करनी चाहिए कि भाजपा की कोई साजिश सफल न हो पाए। इधर भारतीय जनता पार्टी की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह उद्धव ठाकरे के बयान का मौखिक खंडन ही ना करे बल्कि यह सुनिश्चित करे कि उन्होंने जो दावा किया है वह समय आने पर गलत साबित हो।

 

 

 

 1,115 total views

Share Now

Leave a Reply