67वीं बीपीएससी के कामयाब 799 में 55 मुसलमान, हज भवन के 44 उम्मीदवार शामिल, कई ओहदों पर दबदबा

सैयद जावेद हसन

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने शुक्रवार को 67वीं मेंस का रिजल्ट जारी कर दिया है। 802 पदों के लिए कुल 799 उम्मीदवार कामयाब करार दिए गए हैं। इनमें 55 मुसलमान शामिल हैं।

पीटी और मेंस की परीक्षा के बाद 2 हजार 104 उम्मीदवार कामयाब हुए थे जिनमें से 2 हजार 75 उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल हुए। पटना के अमन आनंद ने टॉप किया है। दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर लड़कियों ने कामयाबी हासिल की है।

किस पद के लिए कितने चुने गए
रिजल्ट के बाद प्रदेश को बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के 88 अफसर मिल गए हैं जबकि बिहार पुलिस सर्विस के लिए 20 अफसरों का चयन किया गया है। 21 अफसरों को स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, 3 को जेल सुपरिंटेंडेंट और 4 को सब इलेक्शन अफसर के तौर पर चुना गया है। 4 उम्मीदवारों को चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विस के एडिशनल डायरेक्टर्स के तौर पर चुना गया है जबकि 52 उम्मीदवारों का चयन असिस्टेंट प्लानिंग अफसर/असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में किया गया है। बिहार एजुकेशन सर्विस के लिए 12 अफसरों को चुना गया है जबकि एक्साइज सुपरिंटेंडेंट के लिए 2 उम्मीदवार चुने गए हैं। 5 सब रजिस्ट्रार/ज्वायंट सब रजिस्ट्रार के तौर पर और 2 इम्प्लायमेंट अफसर/डिस्ट्रिक्ट इम्प्लायमेंट अफसर, 2 लेबर सुपरिंटेंडेंट और 4 प्रोबेशन अफसर के तौर पर चुने हैं हैं।

मुस्लिम उम्मीदवारों का परफॉर्मेंस
बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में नगमा तबस्सुम, हुमा इरफान, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद फरीद अहमद, जेबा अर्शी और शगुफ्ता परवीन समेत कुल 6 मुसलमानों ने कामयाबी हासिल की है।

बिहार पुलिस सर्विस में खालिद हयात ने टॉप किया है। उन्हें फारसी अदब के साथ चौथा रैंक हासिल हुआ है। इसके अलावा, इस कटेगिरी में मोहम्मद फैसल जावेद, मोहम्मद फैसल चांद और अब्दुर्रहमान समेत कुल 4 उम्मीदवारों ने कामयाबी हासिल की है।

स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिशनर की कटेगिरी में मोहम्मद सोहैब जमां और सब रजिस्ट्रार की कटेगिरी में मोहम्मद फैसल ने कामयाबी हासिल की है।

प्रोबेशन अफसर की कटेगिरी में ओसामा मुस्तकीम ने जगह बनाई है।

असिस्टेंट प्लान अफसर की कटेगिरी में आसिम खान और जकिया जावेद ने कामयाबी हासिल की है।

डिस्ट्रिक्ट ऑडिट अफसर के तौर पर मोहम्मद फैसल अली का चयन हुआ है।
असिस्टेंट रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव की कटेगिरी मेें खालिदा जिया जगह बनाने में कामयाब रहीं।

लेबर इंफोर्समेंट अफसर की कटेगिरी में मोहम्मद अली, हामिद गफूर, नूर परवीन और सीमा नाज ने कामयाबी हासिल की है।

रूरल डेवलपमेंट अफसर की कटेगिरी में फैजान अहमद, मोहसिन खान, शकेब अहमद, जावेद अखतर, मोहम्मद शाएक आलम, मोहम्मद सदरुल हसन, आकिब मुखतार, दानिश अहमद, मोहम्मद मुसलेहुद्दीन, आतिफ वकार अकरम अंसारी, अशरफ आलम, शरमैन रियाज और बुशरा नावेद समेत कुल 13 उम्मीदवारों ने कामयाबी हासिल की है।

म्युनिसिपल एक्जीक्यूटिव अफसर की कटेगिरी में इनायतुल्लाह राफे, मोहम्मद कामरान, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद शाहनवाज रजा, सीमाब मतीन, जूबी हयात और अरशद इमाम समेत कुल 7 उम्मीदवारों ने कामयाबी हासिल की है।

रेवेन्यू अफसर के तौर पर तीन मुस्लिम उम्मीदवारों ने कामयाबी हासिल की है। इनमें नूरुल हक, आसिफ अखलाक और आयशा अलफिया शामिल हैं।

सप्लाई इंस्पेक्टर के तौर पर गुलाम अली हुसैन का सेलेक्शन हुआ है।

ब्लॉक पंचायत राज अफसर की कटेगिरी में मोहम्मद शबाब, अरसलान जावेद और मोहम्मद खालिद आलम ने जगह बनाई है।

सब डिवीजनल बीसी/ईबीसी वेलफेयर अफसर की कटेगिरी में मोहम्मद इसराफील, एजाज आलम, मोहम्मद नदीमुद्दीन, नाजनीन मुस्तफा, फरहीन मुम्ताज और सनोबर खानम ने कामयाबी हालिस की है।

ब्लॉक एससी/एसटी वेलफेयर अफसर की कटेगिरी में मोहम्मद अरशद नदीम, नेहार आफरीन और करीमा फिरदौस ने कामयाबी हासिल की है।

हज भवन के कामयाब उम्मीदवार
पटना के हज भवन से जारी संशोधित प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, हज भवन में रहकर मुफ्त कोचिंग और गाइडेंस सेल का फायदा 44 उम्मीदवारों को हासिल हुआ है। इनमें 22 छात्र और 12 छात्राएं शामिल हैं।

खास बात ये है कि कुछ ऐसे ओहदे हैं जिनपर कामयाबी हासिल करने वाले तमाम मुस्लिम उम्मीदवार हज भवन से ही कोचिंग हासिल किए हुए हैं।

म्युनिसिपल एक्जीक्यूटिव अफसर की कटेगिरी में चुने गए सातों मुसलमानों इनायतुल्लाह राफे, मोहम्मद कामरान, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद शाहनवाज रजा, सीमाब मतीन, जूबी हयात और अरशद इमाम का ताल्लुक हज भवन से है।
स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिशनर की कटेगिरी में इक्लौते मुसलमान मोहम्मद सोहैब जमां का ताल्लुक हज भवन से है।

लेबर इंफोर्समेंट अफसर की कटेगिरी में कामयाब चारों उम्मीदवार मोहम्मद अली, हामिद गफूर, नूर परवीन और सीमा नाज का ताल्लुक हज भवन से है।

सप्लाई इंस्पेक्टर के तौर पर चुने गए इक्लौते मुसलमान का गुलाम अली हुसैन का ताल्लुक हज भवन से है।

ब्लॉक एससी/एसटी वेलफेयर अफसर की कटेगिरी में कामयाब तीनों मुसलमान- मोहम्मद अरशद नदीम, नेहार आफरीन और करीमा फिरदौस का ताल्लुक हज भवन से है।

ब्लॉक पंचायत राज अफसर की कटेगिरी में कामयाब तीनों मुसलमान- मोहम्मद शबाब, अरसलान जावेद और मोहम्मद खालिद आलम का ताल्लुक हज भवन से है।

कुछ ऐसे ओहदे भी हैं जिनपर कामयाब होने वाले मुस्लिम उम्मीदवारों में अक्सरीयत हज भवन वालों की है।
बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में कामयाब कुल 6 मुसलमानों में से 4- हुमा इरफान, मोहम्मद फरीद अहमद, जेबा अर्शी और शगुफ्ता परवीन का ताल्लुक हज भवन से है।

बिहार पुलिस सर्विस में कामयाब कुल 4 मुसलमानों में से 3- खालिद हयात, मोहम्मद फैसल चांद और अब्दुर्रहमान का ताल्लुक हज भवन से है।

रूरल डेवलपमेंट अफसर की कटेगिरी में कामयाब कुल 13 मुसलमानों में से 10- फैजान अहमद, मोहसिन खान, शकेब अहमद, जावेद अखतर, मोहम्मद शाएक आलम, मोहम्मद सदरुल हसन, आकिब मुखतार, दानिश अहमद, मोहम्मद मुसलेहुद्दीन और बुशरा नावेद का ताल्लुक हज भवन से है।

67वीं बीपीएसी के पीटी इम्तहान के लिए मुफ्त कोचिंग से लाभान्वित होने वाले 150 उम्मीदवारों में से 97 उम्मीदवार कामयाब हुए थे।

आबादी के अनुपात में कामयाबी
बिहार में हुई जातीय गणना 2022 की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मुसलमानों की आबादी 17.70 फीसद है। 67वीं बीपीएससी में मुसलमानों की कामयाबी का फीसद 6.88 फीसद है।

दूसरी तरफ, हज भवन से 150 मुस्लिम उम्मीदवारों ने मुफ्त कोचिंग हासिल की थी। उनमें से 44 ने कामयाबी हासिल की। यह 29.33 फीसद होता है।

लेकिन अगर कुल कामयाब 55 मुस्लिम उम्मीदवारों में हज भवन से कोचिंग प्राप्त और कामयाब 44 मुस्लिम उम्मीदवारों को देखें तो यह 80 फीसद हो जाता है।

इससे पता चलता है कि मुस्लिम नवजवानों को अगर बेहतर एकैडमिक और लौजिस्टिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तो वे काफी अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं।

syedjawaidhasan8@gmail.com/9931098525

 1,346 total views

Share Now