छ्पी-अनछ्पी: केरल में सीरियल धमाके में दो की मौत, बिहार में शिक्षकों को मकान की सुविधा देगी सरकार
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। केरल में एक ईसाई प्रार्थना सभा में सीरियल धमाकों में दो लोगों की मौत की खबर सभी जगह प्रमुखता से ली गयी है। बिहार सरकार स्कूल के शिक्षकों को आसपास मकान की सुविधा देगी। यह खबर सभी जगह लीड बनी है।
केरल के एर्नाकुलम जिले के कलमश्शेरि में रविवार सुबह एक के बाद एक तीन बम धमाके हुए। प्रार्थना सभा के दौरान हुए इन विस्फोटों में दो महिलाओं की मौत हो गई। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन से बात कर स्थिति का जायजा लिया। खुद को ईसाइयों के ‘यहोवा के साक्षी’ समूह का सदस्य बताने वाले डोमिनिक मार्टिन नाम के शख्स ने केरल में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने बताया कि उसने विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है। धमाके सुबह 9:40 बजे हुए। तब एक कन्वेंशन सेंटर में ईसाई समुदाय के धार्मिक सम्मेलन में करीब 2,300 लोग प्रार्थना कर रहे थे। विस्फोट में 51 लोग घायल हुए हैं। इनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, धमाका आईईडी के कारण हुआ। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पहला धमाका हॉल के बीचों-बीच हुआ। कुछ सेकंड बाद हॉल के दोनों तरफ दो और धमाके हुए।
मकान की सुविधा
हिन्दुस्तान के अनुसार बिहार के सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों को शिक्षा विभाग आवास की सुविधा मुहैया कराएगा। करीब पांच लाख शिक्षकों के लिए जिला से लेकर अनुमंडल, प्रखंड और पंचायत स्तर तक मकान की तलाश भी विभाग ने शुरू की दी है। आवास शिक्षकों को स्कूल के नजदीक उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए विभाग ने रविवार को विज्ञापन जारी कर मकान मालिकों व रियल एस्टेट कंपनियों से चार नवंबर तक विभागीय वेबसाइट पर प्रस्ताव मांगा है।
ट्रेनों की टक्कर में आठ की मौत
जागरण की दूसरी सबसे बड़ी खबर है: आंध्र में तीन ट्रेनें टकराईं, आठ की मौत। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार देर शाम तीन ट्रेनों की टक्कर में 8 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 32 से अधिक घायल हो गए। हादसा कोठावलासा मंडल के कंकटपल्ली के पास हुआ। विशाखापट्टनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन ने ट्रैक पर खड़ी पलासा पैसेंजर को पीछे से टक्कर मार दी। इससे पलासा पैसेंजर के पीछे के दो डिब्बे पटरी से उतरकर दूसरी लाइन पर जा गिरे। दूसरे ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी भी इन डिब्बों से जा टकराई। यह दुर्घटना 2 जून को उड़ीसा के बालासोर जिले में हुई ट्रेन हादसे जैसी है।
सिग्नल की अनदेखी
हावड़ा-चेन्नई रूट पर विजयनगरम जिले में रविवार शाम ट्रेन हादसे की वजह एक ट्रेन द्वारा रेड सिग्नल की अनदेखी बताई जा रही है। ईस्ट कोस्ट रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार देर शाम सात बजे विजयनगरम-कोट्टावलसा रेलवे सेक्शन में अलमांडा व कंटाकापल्ले खंड के बीच हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दुर्घटना में हादसे में शामिल विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर ने सिग्नल को पार कर लिया।
ग़ज़ा पर हमले जारी
इसराइल के युद्धक विमानों ने रविवार तड़के गजा के सबसे बड़े अस्पताल के पास हमले किए। इसराइली सेना ने पिछले 24 घंटे में हमास के 450 ठिकानों को निशाना बनाया। गजा के अल शिफा अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज चल रहा है। साथ ही हजारों लोगों ने शरण ले रखी है। स्थानीय निवासियों ने यह जानकारी दी। इधर, इसराइल ने दावा किया कि यहां हमास का अड्डा था। इस बीच प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा था कि युद्ध दूसरे चरण में प्रवेश कर रहा है। गजा पर जमीनी हमले भी तेज कर दिए गए हैं।
प्याज़ महंगा क्यों हुआ
भास्कर की खबर है: लोकल स्टॉक खत्म होने, जमाखोरी और महाराष्ट्र में नई फसल की आवक में देरी से महंगा हुआ प्याज…दिसंबर से राहत की उम्मीद। बिहार में लोकल स्टॉक खत्म होने और महाराष्ट्र में नई फसल की आवक में देरी की वजह से वहां की मंडियों में प्याज की कीमतें करीब 30 से 50% तक बढ़ गई है। कम बारिश की वजह से पिछले सीजन में प्याज़ की पैदावार कम हुई थी। साथ ही बेमौसम बरसात के कारण बुवाई में भी देरी हुई है। इसीलिए दिसंबर तक प्याज की नई फसल आएगी। इससे पहले कर्मवीर इसी तरह प्याज़ की कीमत लोगों को रुलाएगी। इस बीच बिस्कोमान बिल्डिंग के नीचे काउंटर लगाकर ₹25 किलो प्याज और ₹60 किलो चने की दाल बेची जा रही है।
बांग्लादेश में हिंसा जारी
जागरण की खबर है: बांग्लादेश में दूसरे दिन भी हिंसा। बांग्लादेश में रविवार को भी हिंसा जारी रही। मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और सत्तारूढ़ अवामी लीग के समर्थकों के बीच झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई। मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने रविवार को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था। इस दौरान ढाका में बसों में आग लगा दी गई जिसमें बस में सो रहा है एक हेल्पर जिंदा जल गया।
कुछ और सुर्खियां
- बिहार में ठंड की आहट, अगले हफ्ते और गिरेगा पारा
- बिहार में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 15000 के पार
- बेंगलुरु-पटना स्पाइसजेट की फ्लाइट रद्द, हंगामा
- बिहार के 306 डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन आज से
- दिवाली से छठ तक घर आना व जाना मुश्किल, कई ट्रेनों में नो रूम
- विश्व कप में इंग्लैंड को हरा भारत ने हासिल की लगातार छठी जीत, सेमीफाइनल लगभग पक्का
- भारतीय स्टेट बैंक ने महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया
अनछपी: केरल में हुआ सीरियल बम धमाका एक बार फिर लगातार सतर्क रहने की चेतावनी है। इन धमाकों की जांच पड़ताल से इसके असली कारण का पता चलेगा, फिलहाल एक व्यक्ति ने इसकी जिम्मेदारी ली है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। डोमिनिक मार्टिन नाम के इस व्यक्ति के बारे में बहुत जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है जिसने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। कहा जाता है कि जिस जगह पर यह विस्फोट हुआ उसके आसपास यहूदी आबादी भी है। इसलिए बहुत से लोगों ने बिना जाने-समझे इस विस्फोट के बारे में तरह-तरह की अफवाहें फैलाने शुरू कर दीं। एक तरफ इस विस्फोट से हुई समस्या है तो दूसरी और अफवाह फैलाने वाले लोगों की अपनी चालें हैं। देखने में यह आया है कि कहीं भी कोई हादसा पेश आता है, अफवाह फैलाने वाले लोग अपनी साज़िश में लग जाते हैं। वह तो अच्छा हुआ कि इस बम धमाके की ज़िम्मेदारी लेने वाले का पता चल गया वर्ना अब तक इसके तार कहां-कहां जोड़ दिए जाते, पता नहीं। सोशल मीडिया ऐसी अफवाहें फैलाने की जगह बन चुकी है और कई हैंडल्स ने यह अफवाह फैलानी शुरू कर दी थी कि इसके पीछे मुसलमानों का हाथ है। क्योंकि केरल में कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार है इसलिए बहुत से ट्रोल्स ने यह कहना शुरू कर दिया कि इसके पीछे सरकार की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति है। सोशल मीडिया के अलावा टेलीविजन चैनल्स भी तुरंत सूत्रों के हवाले से कुछ न कुछ दावे करना शुरू कर देते हैं। इससे अकारण ही नफरत का माहौल बनता है। लेकिन ऐसा करने वाले टेलीविजन चैनल्स क़ानून की गिरफ्त से बच जाते हैं। चूंकि इस मामले की जांच पड़ताल के लिए केंद्र सरकार ने एनआईए की टीम भेजी है इसलिए उसे यह भी पता लगाना चाहिए कि ऐसी अफवाह फैलाने वाले कौन लोग हैं और उन्हें कड़ी सजा दिलाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। केरल सरकार को भी स्थानीय तौर पर ऐसे तत्वों पर निगाह रखनी चाहिए जो नफरत फैलाने के लिए अफवाहें फैलाते हैं और पुलिस की कार्रवाई से भी बच जाते हैं।
880 total views