चुनाव में भी याद आती हैं इबादतगाहें, नीतीश दरगाह तो चिराग मंदिर पहुंचे

बिहार लोक संवाद न्यूज नेटवर्क
पटना, 31 अक्टूबर: बिहार विधान सभा का चुनाव चल रहा है। नेता चुनाव प्रचार और भाषण-संबोधन में व्यस्त हैं। इसके बावजूद मंदिर-मस्जिद और दरगाह पर हाजिरी देने के लिए वे समया निकाल ही लेते हैं।

ताजा उदाहरण मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का है। उन्होंने फुलवारिशरीफ स्थित मशहूर खानकाह मुजीबिया के 402 वें सालाना उर्स के आखिरी दिन 30 अक्टूबर को दरगाह पर हाजिरी दी और चादरपोशी की। इसके साथ ही उन्होंने बिहार की तरक्की और आपसी सौहार्द्र के लिए दुआ मांगी।

दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान 31 अक्टूबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर दर्शन करने पटना स्थित पटन देवी मंदिर पहुंचे।

इस अवसर पर चिराग भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि ‘‘आज पापा की याद सबसे ज्यादा आ रही है। मेरा पहला जन्मदिन है जब पापा साथ नहीं हैं।’ चिराग पासवान ने बताया कि पिछले जन्मदिन पर उनके पिता रामविलास पासवान उनके साथ थे।

 590 total views

Share Now