बीवाईओ की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 109 लोगों ने किया रक्तदान

बिहार लोक संवाद, मोतिहारी

बिहार यूथ ऑर्गनाइजेशन (बीवाईओ) के तत्वावधान में 15 फरवरी को पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेड क्रॉस ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में रिकॉर्ड 109 लोगों ने रक्तदान किया।

शिविर का उद्घाटन करने के बाद मेयर प्रीति गुप्ता ने बीवाईओ के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो सोशल मीडिया पर बीवाईओ को फॉलो करती हैं।

बीवाईओ के प्रदेश अध्यक्ष जकी अनवर मुजाहिद ने कहा कि उनकी संस्था युवाओं को समाजसेवा के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित करती है।

इस अवसर पर बीवाईओ के जिला अध्यक्ष सैयद साजिद हुसैन ने मेयर को गुलदस्ता, शॉल और स्मृति चिह्न प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया। वहीं, मेयर ने पूर्व जिला अध्यक्ष रुमान अहमद फरीदी को खान अब्दुल गफ्फार खां एवार्ड, इरफान शिकोह को महात्मा एवार्ड, इकरा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर हसन शाहिद को मौलाना अबुल कलाम एवार्ड, शहजाद खान को सर सैयद एवार्ड और राजा खान को चम्परण रत्न एवार्ड से नवाजा।

 

 393 total views

Share Now