हज के दौरान 7 बिहारियों की हुई मौत, मुआवजे में सऊदी सरकार देगी 10-10 लाख रियाल

सैयद जावेद हसन
इस साल हज का फरीजा अंजाम देने के बाद हाजियों की वतन वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। लेकिन दुनियाभर के 13 सौ से ज्यादा ऐसे लोग हैं जो अब अपने लोगों से नहीं मिल सकते। शिद्दत की गर्मी, हीट स्ट्रोक और कई दूसरी वजहों से वो जां बहक हो चुके हैं। इनमें बिहार के सात आजमीने हज भी शामिल हैं। हम अपनी इस खास रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं कि किनकी मौत किस तरह हुई।

68 साल के गुल अब्बास अंसारी ईदगाह मुहल्ला, वार्ड नंबर 23, डेहरी ऑन सोन, जिला रोहतास के रहने वाले थे। उनकी फ्लाइट मुम्बई से थी। हज से पहले उमरा के दौरान तवाफ करते वक्त ही हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

68 साला मोमिना खातून जो दरभंगा जिले के सुपौल बाजार, शेखपुरा में रहती थीं। ये कोलकाता से जाने वाली फ्लाइट में सवार थीं। रियाज पहुंचने से पहले ही उन्हें हार्ट अटैक हुआ और वो इस दुनिया से चल बसीं।

पूर्णिया जिले के अमौर के बाशिंदा 74 साला अशफाक की मौत जमरात में हीट स्ट्रोक से वाके हुई।

69 साला मोहम्मद हाशिमुद्दीन जो कटिहार जिले के कालियानगर, बारसोई के रहने वाले थे। इनकी मौत अरकाने हज की अदायगी के बाद शैतान को कंकड़ी मारने के दौरान हीट स्ट्रोक से हो गई।

ऐसी ही मौत मोहम्मद नसीम आलम की हुई जो सीतामढ़ी जिले के वार्ड नंबर 9, परिहार के रहने वाले थे।

अब हम जिन दो अफराद की मौत का जिक्र करने जा रहे हैं, वह इंसानी चूक और लापरवाहियों का नतीजा है।

किशनजंग जिले के सुंदरबारी, वार्ड नंबर 12 के 74 साला मोहम्मद अब्दुल लतीफ और कटिहार जिले के बैजनाथपुर के 73 साला मोहम्मद सिद्दीक अजीजिया में लिफ्ट ऐक्सीडेंट का शिकार हो गए। लतीफ और सिद्दीक मक्का वाके अजीजिया की एक बिल्डिंग में ठहरे हुए थे। छठी मंजिल से दोनों को नीचे आना था। उन्होंने लिफ्ट का बटन दबाया। जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुला दोनों ने लिफ्ट में सवार होने के लिए कदम आगे बढ़ाया। लेकिन वहां लिफ्ट नहीं थी और दोनों नीचे जा गिरे। लिफ्ट ऊपर ही रह गई थी। हादसे के फौरन बाद सऊदी पुलिस ने बिल्डिंग मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। लतीफ और सिद्दीक की मौत अरकाने हज की अदायगी से कब्ल ही हो गई।

बिहार स्टेट हज कमिटी के चेयरमैन अलहाज अब्दुल हक ने बिहारी आजमीने हज और हाजियों की मौत पर गहरे अफसोस का इज्हार किया है।

इस बीच, पटना वाके हज भवन में बिहार स्टेट हज कमिटी की मीटिंग हुई। मीटिंग के बारे में चेयरमैन और शरीक मेम्बरों ने बिहार लोक संवाद से बातचीत की।

इस साल हज के दौरान दुनियाभर से आए लोगों को शदीद गर्मी का सामना करना पड़ा। हम उम्मीद करते हैं कि अगले साल हीट स्ट्रोक से बचने के लिए सऊदी हुकूमत और बेहतर इंतजामात करेगी। साथ ही मैन मेड सानेहा पर भी कंट्रोल करेगी।

 143 total views

Share Now