Doctors ने बताए Cancer से बचने के उपाय
बिहार लोक संवाद डॉट नेट
राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर जमाअते इस्लामी हिन्द बिहार, पटना की ओर से रविवार को स्थानीय मदरसा शमसुल होदा में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को प्रख्यात सर्जन डॉ. अहमद अब्दुल हई, कैन्सर विशेष डॉ. शेखर कुमार केसरी और डॉ. अरविंद कुमार ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज बिहार में हर पांच में से तीन रोगी कैंसर के होते हैं। मुंह, गले, स्तन और बच्चेदानी में कैंसर के रोगियों की तादाद ज्यादा देखने को मिलती है। कैंसर विशेषज्ञों ने सिगरेट, शराब, गुटखा, पान मसाला और खैनी जैसी चीजों के इस्तेमाल से परहेज करने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने जंक फूड से बचने, जिस्मानी मेहनत करने और फल और सब्जी खाने पर खासा जोर दिया। उन्होंने कहा कि कैंसर के मरीज को शुरूआती स्टेज में ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इस अवसर पर जमाअते इस्लामी हिन्द, पटना के नाजिमे शहर कमर वारसी ने कहा कि इस्लाम में इंसानी जिन्दगी को बचाने पर काफी जोर दिया गया है।
अलहिरा पब्लिक स्कूल, शरीफ कॉलोनी के डायरेक्टर मो. अनवर ने कहा कि इस्लाम ने चौदह सौ साल पहले ही नशे को निषिद्ध करार दे दिया था।
स्कूल के बच्चों ने कहा के वो बड़ों को यह पैगाम देने आए हैं कि वे नशा न करें।
688 total views