बिहार  के सभी 38 जिलों के दिव्यांगजनों के लिए ऑनलाइन ई-न्यायालय का आयोजन 24 अप्रैल को

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना

कोविड-19 (COVID-19) के दौरान दिव्यांगजनों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए व्यापक दिव्यांगता समावेशी दिशानिर्देशों के तहत विडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्यहम से राज्य आयुक्त नि:शक्तंता द्वारा बिहार के दिव्यांगजनों के लिए 24 अप्रैल 2021 (शनिवार) को सुवह 11:00 बजे से अपराहण्‍ 2:00 बजे तक बिहार राज्य के सभी जिलों के दिव्यांगजनों के लिए ऑनलाइन ई-कोर्ट का आयोजन कर कोविड-19 के दौरान हो रही समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण किया जायेगा।

बिहार के दिव्यांगजन 1. पेंशन से संबंधित, 2. राशन एवं राशन कार्ड से संबंधित, 3. पुनर्वास से संबंधित, 4. कोविड-19 राहत से संबंधित, 5. मनरेगा जॉब कार्ड एवं 6. अन्य समस्या ओं से संबंधित शिकायतें आनॅलाइन न्यायालय में कर सकते हैं।

बिहार के दिव्यांगजन/दिव्यांगजन संघ लिखित शिकायत ऑनलाइन लिंक https://forms.gle/cBGG2wZGCghkAaWa8 पर करें या अपना हस्तकलिखित शिकायत पत्र पूरा पता के साथ, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, फोटो, मोबाइल नं०, ईमेल आदि के साथ कार्यालय के वेबसाईट https://www.scdisabilities.org/online-complaints.php ईमेल scdisability2008@gmail.com या व्‍हाट्सअप नं० 7004710584 पर दि० 22 अप्रैल 2021 (गुरूवार) अपराहण् 5:00 बजे तक कर सकते हैं।

नोट – आपका शिकायत पत्र स्वीकार होने के बाद आपको ऑनलाइन ई-‍कोर्ट में ऑनलाइन भाग लेने हेतु कोड/लिंक दिया जायेगा जिससे आप ई-कोर्ट में 24 अप्रैल 2021 (शनिवार) को ऑनलाइन जुड़ सकते हैं एवं आपकी समस्याज का निवारण किया जायेगा। विशेष जानकारी के लिए हेल्प लाईन नं० 8448385590 पर संपर्क कर सकते हैं।

नीचे दिये गये लिंक पर अपना शिकायत दर्ज करें –

https://forms.gle/cBGG2wZGCghkAaWa8

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
राज्य आयुक्त नि:शक्ताता (दिव्यांगजन) का कार्यालय
समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार
पुराना सचिवालय, सिंचाई भवन, पटना – 800015
फोन: 0612-2215041 ईमेल : scdisability2008@gmail.com
वेबसाईट : www.scdisabilities.org

 799 total views

Share Now