बेरोजगारी के बीच खुशखबरी! बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 400 करोड़ रुपये मंजूर
सैयद जावेद हसन, बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना
कोविड-19 से उत्पन्न लाॅकडाउन, रात्रि कफ्र्यू और बेरोजगारी के बीच बिहार से एक अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने राज्य में युवाओं और महिलाओं में उद्यमिता तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 400 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
मंत्रिमंडल सचिवालय से प्राप्त समाचारों के अनुसार इस आशय का फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को यहां वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया।
प्रदेश में युवाओं और महिलाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को मंजूरी दी गई है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इन दोनों योजनाओं के तहत 200-200 करोड़ रुपये यानी कुल 400 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
749 total views