अगर आप हृदय रोगी हैं तो घबराएं नहीं, पटना के IGIC आइए

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना

कोरोना संक्रमण की वजह से दूसरे मर्ज़ में मुब्तला लोगों की जान पर बन आई है। एम्स पटना, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत ज़्यादातर सरकारी और ग़ैर सरकारी अस्पतलों में कोविड मरीज़ों की भरमार है। ऐसे में दूसरे रोग के शिकार लोगों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। अगर कोई हृदय रोग का शिकार है तो उसकी हालत कुछ ज़्यादा ही नाजुक है।
लेकिन शुक्र है कि पटना के हृदय रोग संस्थान यानी आईजीआईसी में हर्ट पेशेंट का दाखि़ला इन दिनों आसान है। पहले ओपीडी में 250 से तीन सौ मरीज़ रोज़ आते थे, लेकिन उनकी तादाद अब घटकर 40-50 रह गई है।
आईजीआईसी के निदेशक डाॅ. सुनील कुमार कहते हैं कि कोविड के समय में भी उनका संस्थान पूर्ण रूप से काम कर रहा है। किसी को भी हृदय रोग संबंधी कोई शिकायत हो तो वह बेहिचक यहां आ सकता है। हृदय रोग मरीज़ को कोविड टेस्ट के बाद भर्ती कर लिया जाता है।

 256 total views

Share Now

Leave a Reply