उर्दू के विकास के लिए इमारते शरीया ने संभाला मोर्चा
बिहार लोक संवाद डॉट नेट पटना
बिहार में उर्दू के विकास और संरक्षण के लिए इमारते शरिया बिहार, झारखंड और उड़ीसा के तत्वावधान में रविवार को फुलवाशरीफ़ में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गयां। कार्यक्रम में प्रदेशभर से उर्दू प्रेमियों ने शिरकत की। इस अवसर पर अमीरे शरीयत मौलाना सैयद मोहम्मद वली रहमानी ने कहा कि हम उर्दू बोलेंगे, लिखेंगे, उर्दू को बढ़ाएंगे तो उर्दू आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हम आने वाली नस्ल को उर्दू पढ़ाएंगे, उन्हें तहजीब से सजाएंगे तो समाज में सद्भावना और सभ्यता आएगी।
उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. रेहान ग़नी ने कहा कि
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार रेहान गनी और अनवारुल हुदा समेत कई लोगों ने अपने उर्दू के विकास के लिए अपने विचार व्यक्त किए।
अब देखना है, इमारते शरीया ने उर्दू के विकास के लिए जो मोर्चा संभाला है, भविष्य में उसका कितना असर दिखाई देता है। समी अहमद के साथ बिहार लोक संवाद डाॅट नट पटना।
858 total views