पटना में महसूस किया गया भूकंप का झटका, मची खलबली

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
पटना शहर के कई इलाक़ों में सोमवार की रात लगभग 9.30 बजे भूकंप का हलका झटका महसूस किया गया। सेकंडभर के लिए महसूस किए गए झटके ने लोगों में खलबली मचा दी।
बिहार लोक संवाद डाॅट ने पटना सिटी, आलमगंज, पत्थर की मस्जिद, सब्जीबाग और फुलवारीशरीफ़ समेत कई स्थानों परं लोगों से बात की। उनमें से कई लोग तीन मंज़िला मकानों को छोड़ कर बाहर निकल आए, कुछ को पंखा और चैकी हिलने का एहसास हुआ जबकि कुछ असमंजस में ही पड़ कर रह गए।
अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नालंदा के उत्तर-पश्चिम में भूकंप का केन्द्र है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही है।

 581 total views

Share Now