मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया- माले विधायक
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
पटना, 3-12-2020
महबूब आलम या कहिए कॉमरेड महबूब आलम ने कटिहार जिले की बलरामपुर विधसनसभा सीट से 50 हजार से भी अधिक मतों से जीत हासिल की है। वो अपनी बेहद सादगी भरी जिंदगी के लिए जाने जाते हैं। महबूब आलम इससे पहले भी 3 बार विधायक रह चुके हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्कि्सस्ट लेनिनिस्ट (लिबरेशन) की सेंट्रल कमिटी के मेंबर भी हैं। किसानों के लिए, रिक्शा चलाने वालों के लिए और मजदूर तबके के लिए हर जगह लड़ते-भिड़ते रहते हैं। इन्हीं आंदोलनों की वजह से ये कई केस भी लड़ रहे हैं। एक बार ऐसा भी हुआ कि वोटर लिस्ट में नाम न रहने की वजह से ये चुनाव लड़ने से वंचित रह गए। कॉमरेड महबूब सीमांचल के विकास के लिए और सीएए व एनआरसी के विरोध में अपना पक्ष बहुत मजबूती से रखते हैं। उनसे बात करने पहुंची बिहार लोक संवाद टीम के साथ उन्होंने खुलकर अपनी राय जाहिर की। उनसे बात की है हमारे वरिष्ठ संवाददाता समी अहमद ने।
311 total views