मुसलमानों की 2 लाख नौकरी खा गई बिहार की नीतीश-लालू सरकार

बिहार लोक संवाद

बिहार में एआईएमआईएम के इकलौते विधायक अखतरुलईमान ने आरोप लगाया है कि पिछले तीस साल के दौरान मुसलमानों के हिस्से की लगभग दो लाख नौकरियां उनसे छीन ली गईं। पटना में 20 दिसंबर को संवाददेता सम्मेलन में अखतरुल ईमान ने कहा कि वो ये बात प्रदेश सरकार की जाति आधारित गणना के आंकड़ों की बुनियाद पर कह रहे हैं।

अखतरुल ईमान ने कहा कि आरजेडी हो या जेडीयू, सत्ताधारी दलों में कसीदाखानी करने वाले लीडर भरे हुए हैं, यही वजह है कि मुसलमानों के साथ नाइंसाफी हो रही है। उन्होंने सामाजिक न्याय के नारे पर भी सवाल उठाया।

एआईएमआईएम विधायक ने कहा कि वो लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते रहेंगे।

अखतरुलईमान ने जाति के आधार पर मुसलमानों को नौकरी देने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई है। अब देखना है, आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सेक्यूलर पार्टियां मुसलमानों के लिए कितनी सीट की मांग करते हैं।

पूरी रिपोर्ट के लिए देखिये ये वीडियो।

 404 total views

Share Now