पटना में कचरे से बनेंगी ईंटें और खूबसूरत दीवारें

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
पटना, 30 नवंबरःपटना नगर निगम और यूएनडीपी ने संयुक्त रूप से ईको ब्रिक, दीवार और कई अन्य प्रकार के प्रोडक्ट बनाने का फैसला किया है। इसके तहत राजधानी पटना के गर्दनी बाग स्थित स्वच्छता केन्द्र में पूरे शहर का कचरा इकट्ठा किया जा रहा है। यहां कचरे की छंटाई होती है और इस्तेमाल में आने वाली वस्तुओं को एक जगह जमा किया जाता है। पूरी प्रक्रिया को इस वीडियो से समझिये।

 950 total views

Share Now