अंजुमन इस्लामिया हॉल में लावारिस मैयत के गुस्ल की सहूलत खत्म?

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना।
बिहार के मशहूर अंजुमन इस्लामिया हॉल, पटना में क्या लावारिस मैयतों को गुस्ल देने और कफ़न की सहूलत नहीं होगी?
यह सवाल सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा है। Sabzi bagh 24×7 के फेसबुक पोस्ट पर यह सवाल उठाया गया है।
इसमें लिखा गया है: अवाम को वक्फ बोर्ड के ओहदेदारों से पूछना चाहिए कि अंजुमन इस्लामिया हॉल में लावारिस मैय्यत के गुस्ल और कफनाने की जगह कहां हैं ? पहले शहर भर की लावारिस मैय्यत को यहीं गुस्ल दिया जाता था ।
यही नहीं, यह सवाल पूछा गया है कि सालों से अंजुमन के पुराने कैंपस में Gym चलता था, जहां मामूली रकम पर मुहल्ले के नौजवान वर्जिश किया करते थे, नई इमारत में वो Gym कहां है ? वक्फ बोर्ड के ओहदेदारान बतावें ।
इस पोस्ट में लिखा गया है कि स्थानीय नेता अंजुमन से जुड़े मुद्दों को उठाएं, ये आवाम के जज़्बात से जुड़ा है।
गुस्ल की जगह के बारे में एक फेसबुक यूजर ने लिखा है कि ‘अब वो जगह कहाँ मिलेगी भाई, अब अंजुमन किसी और का हो गया। इसी तरह gym के बारे में भी लोगों ने मायूसी का इज़हार किया है।

 1,105 total views

Share Now