बिहार के सभी अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास खोलने की मंजूरी
बिहार लोक संवाद डॉट नेट एक्सक्लूसिव
पटना, 6 जनवरी: लॉकडाउन के दौरान पिछले साल बिहार में बंद किये गए सभी अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावासों को पूरी तरह से खोलने की सीकृति दे दी गयी है।
यह मंजूरी बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव सह निदेशक डॉ अमीर आफाक अहमद फैजी ने जारी की है।
5 जनवरी 2021 को जारी इस स्वीकृति में कहा गया है कि अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में हर तरह की सावधानी जैसे सोशल डिस्टेंसिंग और एसओपी का पालन किया जाएगा।
उन्होंने इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को पत्र जारी किया है।
इससे पहले 24 सितंबर 2020 को अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास सिर्फ परीक्षार्थियों के लिए खोला गया था।
बिहार में 4 जनवरी 2021 से नौवीं क्लास से ऊपर की कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए हैं। ऐसे में छात्रावास बंद रहने से छात्र- छात्राओं को परेशानी हो रही थी। इस नई स्वीकृति के बाद अब उन्हें छात्रावासों में रहकर पढ़ाई करने में सहूलत होगी।
1,756 total views