छ्पी-अनछपी: कोहरे से बिहार की 25 उड़ानें रद्द रहीं, नीतीश ने फिर कहा- अब कहीं नहीं जा रहे

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। बिहार में घने कोहरे की वजह से जहां कई उड़ानें रद्द रहीं वहीं दर्जनों ट्रेनें देर से चलीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा है कि वह एनडीए छोड़कर अब कहीं नहीं जाने वाले हैं। बेऊर जेल के सुपरिंटेंडेंट के आठ ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापा पड़ा है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शपथ ग्रहण से पहले सजा सुनाई जा सकती है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि उन्हें 3 साल के लिए देश से बाहर जाने का ऑफर दिया गया था।
यह हैं आज के अखबारों की अहम खबरें।

हिन्दुस्तान के अनुसार बिहार के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को घना कोहरा छाये रहने और भीषण ठंड से जनजीवन पर असर पड़ा है। कम विजिबिलिटी की वजह से पटना, दरभंगा और गया एयरपोर्ट पर आने और यहां से उड़ान भरने वाले 25 विमान शनिवार को रद्द रहे, जबकि दिल्ली से आने वाली ट्रेनें 12 घंटे तक देर से पहुंचीं। राज्य के 19 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे है। मौसम विभाग ने रविवार को उत्तर पूर्व भाग के अधिकांश जिलों में अति घना कोहरा छाया रहने का पूर्वानुमान जाहिर करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी एक्सप्रेस पटना 12 घंटे देर से पहुंची
घने कोहरे की वजह से पटना जंक्शन से आने जाने वाली यात्रियों की शनिवार को फजीहत हो गई। तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति, मगध एक्सप्रेस, इस्लामपुर हटिया, ब्रह्मपुत्र मेल जैसी ट्रेनें घंटों पटरियों पर झांकती रहीं। शुक्रवार की शाम नई दिल्ली से तीन घंटे की देरी से चली तेजस राजधानी पटना में 12 घंटे की देरी से पहुंची। यह ट्रेन शाम पांच बजे के आसपास पटना जंक्शन पहुंची। इस ट्रेन के यात्रियों को खिचड़ी व अचार परोसा गया। पटना से खुलने के दौरान इस ट्रेन को रात साढ़े ग्यारह बजे के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया। इस ट्रेन के यात्री पांच छह घंटे तक पटना जंक्शन पर इंतजार करते रहे। मगध एक्सप्रेस के लेट होने से इस्लामपुर हटिया के यात्रियों ने भी फजीहत झेली।
अब कहीं नहीं जा रहे: नीतीश
भास्कर के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर स्पष्ट किया है कि वह अब राजद के साथ कभी नहीं जाएंगे, भाजपा के साथ ही रहेंगे। वे शनिवार को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान गोपालगंज में समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे। अब हम लोग हमेशा साथ रहेंगे। बिहार के साथ देश का विकास करेंगे।” उनका यह बयान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के उसे बयान के बाद आया है कि वह नीतीश कुमार का स्वागत करेंगे।
बेऊर जेल के सुपरिंटेंडेंट के आठ ठिकानों पर छापा
जागरण के अनुसार आय से अधिक संपत्ति के मामले में राजधानी पटना के आदर्श केंद्रीय कारा, बेऊर के अधीक्षक विधु कुमार के आठ ठिकानों पर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने शनिवार को छापेमारी की। इनमें पटना, दानापुर, बिहटा के आसपास के आधा दर्जन जबकि मोतिहारी और रक्सौल में दो ठिकानों पर छापेमारी की गई। ईओयू के अनुसार शुरुआती जांच में विधु कुमार के पास आय से 146 प्रतिशत अधिक संपत्ति पाई गई है। इस मामले में ईओयू थाने में बेऊर जेल अधीक्षक विधु कुमार के खिलाफ प्राथमिक की भी की गई है।
छत्तीसगढ़ में पत्रकार की हत्या के खिलाफ भारी आक्रोश
प्रभात खबर के अनुसार छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या से देश भर के पत्रकारों और आम लोगों में भारी आक्रोश है। देश में संपादकों की शीर्ष संस्था एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, प्रेस एसोसिएशन, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और इंडियन वीमेन प्रेस कोर ने घटना पर चिंता जताई है। वहीं बीजापुर में मीडिया वर्ग ने शनिवार को शहर में चक्का जाम कर हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और अन्य आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया है कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। मुकेश ने कुछ समय पहले एक सड़क निर्माण में गड़बड़ी की खबर प्रकाशित की थी जिससे ठेकेदार सुरेश चंद्राकर नाराज था। 33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर कई समाचार चैनलों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करते थे।
शपथ लेने से पहले ट्रंप को सुनाई जाएगी सजा
हिन्दुस्तान के अनुसार शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। हश मनी मामले में 10 जनवरी को उनके खिलाफ सजा सुनाई जाएगी। मामले में ट्रंप को अदालत में सुनवाई के लिए उपस्थित होना होगा। हालांकि जज ने जेल न जाने के संकेत दिए हैं। अदालत का यह आदेश राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से दो सप्ताह से भी कम समय पहले आया है। ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने पोर्न स्टार को पैसे देने के आरोपों को खारिज किया था और इसे राजनीतिक साजिश बताया था। उधर, न्यूयॉर्क के जज जुआन मर्चेन ने संकेत दिया कि वह ट्रंप को जेल की सजा या जुर्माना नहीं देंगे, बल्कि उन्हें सशर्त रिहाई देंगे।
इमरान का दावा: तीन साल के लिए देश से बाहर जाने का मिला था ऑफर
जागरण के अनुसार जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि उन्हें 3 वर्ष के लिए देश छोड़कर निर्वासन में जाने की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया है। क्रिकेट से राजनीति में आए 72 वर्षीय इमरान ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया, “जब मैं अटक जेल में था तब मुझे 3 वर्ष निर्वासित रहने की पेशकश की गई थी लेकिन मैं पाकिस्तान में ही जिऊंगा और मरूंगा।”
प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन के वक्त बिल्डर देंगे संपत्ति का ब्योरा
हिन्दुस्तान के अनुसार प्रोजेक्ट के नाम पर ग्राहकों से रुपये लेकर बिल्डर अब भाग नहीं सकेंगे। भागने की स्थिति में प्रमोटर व उनके सहयोगियों की चल-अचल संपत्ति नीलाम कर ग्राहकों को उनकी राशि लौटाई जायेगी।
आवंटियों के हितों का ध्यान रखते हुए बिहार रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) ने प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन के वक्त ही बिल्डरों को अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा देना तत्काल प्रभाव से अनिवार्य कर दिया है। बिल्डरों को यह ब्योरा शपथ पत्र के माध्यम से देना होगा। इसमें बिल्डर को बताना होगा कि किस राज्य, जिला, अंचल या गांव में उनकी अचल संपत्ति है। उन्हें संपत्ति का अनुमानित मूल्य या एमवीआर भी बताना होगा।
कुछ और सुर्खियां
● ओडिशा के संभलपुर में मणप्पुरम फाइनेंस की शाखा में 20 करोड़ का डाका, 30 किलोग्राम सोने के जेवर ले गए डकैत
● कश्मीर के बांदीपोरा में में सेना का ट्रक खाई में गिरा, चार की मौत
● दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देंगे भाजपा के प्रवेश सिंह वर्मा
● 1975 व 1998 के परमाणु परीक्षणों में अहम भूमिका निभाने वाले वैज्ञानिक राजगोपाल चिदंबरम नहीं रहे
● झारखंड में माओवादियों से जुड़े 17 ठिकानों पर एनआईए का छापा
● अवामी लीग के दौर के सभी चुनावों की जांच करेगा बांग्लादेश का चुनाव आयोग

अनछपी: मान लीजिए कि नासिर पठान के नाम से कोई व्यक्ति उत्तर प्रदेश में होने वाले कुंभ मेले में बम धमाके की धमकी देता हो तो उसके बाद मीडिया का क्या रुख होगा? कानून लागू करने वाली एजेंसियां किस तरह की कार्रवाई करेंगी? इस खबर को उतनी तवज्जो नहीं मिली है जितनी मिलनी चाहिए। यह सवाल इसलिए उठाया गया है क्योंकि ठीक इसी नाम से कुंभ मेले में विस्फोट की धमकी दी गई थी। अब असली खबर यह है कि पूर्णिया के भवानीपुर से एक ऐसे लड़के को गिरफ्तार किया गया है जिसका संबंध मुस्लिम समुदाय से नहीं है लेकिन जो धमकी गई दी गई थी वह नासिर पठान के नाम से बनाई गई आईडी से ही दी गई थी। हम उस लड़के का नाम इसलिए यहां नहीं दे रहे हैं क्योंकि घरवालों के अनुसार वह नाबालिग है और कानून में नाबालिग अपराधी का नाम देने की अनुमति नहीं है। जिस लड़के ने यह धमकी दी थी वह कुछ दिनों के लिए नेपाल चला गया था लेकिन उसके वापस आने के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस लड़के ने नासिर पठान के नाम से आईडी बनाकर कुंभ मेले में ब्लास्ट कर 1000 लोगों को मारने की धमकी दी थी। पोस्ट में हिंदुओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया गया था। सवाल यह है कि एक नाबालिग लड़ाके के दिमाग में यह बात किसने डाली कि उसे मुसलमान के नाम पर आईडी बनाकर कुंभ मेले में ब्लास्ट करने की बात पोस्ट करनी चाहिए? पुलिस अगर सिर्फ इस लड़के पर अपनी जांच खत्म कर देगी तो इसके पीछे के दिमाग का पता नहीं चल पाएगा। ध्यान रहे कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार है और भाजपा सरकार वाले राज्यों में अल्पसंख्यकों खासकर मुसलमान की हालत कैसी रहती है इसका अंदाजा सबको है। ऐसे तत्व जो मुसलमानों के खिलाफ हिंदुओं में नफरत भरना चाहते हैं वह पूरी तरह सक्रिय हैं। हालांकि बिहार इससे कुछ हद तक बचा है लेकिन इसे भी इसकी चपेट में लाने की कोशिश की जा रही है। उम्मीद की जानी चाहिए कि पूर्णिया पुलिस इस मामले में गहराई से तहकीकात करेगी और उसके साथ कौन लोग हैं, इसका पता लगाकर उन्हें कानून का सामना कराएगी।

 370 total views

Share Now