छ्पी-अनछपी: कोरोना की नई दस्तक पर अलर्ट, लालू से ऐश्वर्या का सवाल- मेरी ज़िंदगी बर्बाद क्यों की

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। बिहार में कोरोना मिलने की छिटपुट घटनाओं के बाद अस्पतालों में अलर्ट जारी किया गया है। तेज प्रताप से अलग रह रही पत्नी ऐश्वर्या ने लालू प्रसाद से पूछा है- मेरी ज़िंदगी बर्बाद क्यों की। विदेश मंत्री जयशंकर का अब कहना है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के आधे घंटे के बाद पाकिस्तान को इसकी सूचना दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को सुख चैन से जीने या उनकी गोली खाने की चेतावनी दी है।

और, जानिएगा कि खुद सनकी होने का आरोप झेलने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को सनकी बताया।

पहली खबर

जागरण के अनुसार देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में भी अब नए के सामने आ चुके हैं। पटना में एम्स के डॉक्टर समय दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है। कोरोना के मरीज मिलने पर राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों सिविल सर्जन और मेडिकल अफसर के साथ कोविड से निपटने के लिए तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं लोग सावधानी रखें और किसी भी हालत में पैनिक होने से बचें।

चिंता की बात नहीं, इंफेक्शन हल्का है

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आईसीएमआर ने कहा है कि इस समय कोविड की जो खबर आ रही है उसको लेकर चिंता की कोई जरूरत नहीं है। नए कोविड वेरिएंट्स के संक्रमण आमतौर पर हल्के हैं। कोविड का नए स्वरूप सामने आने के बाद आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव ने कहा कि पश्चिम और दक्षिण में नमूनों की जीनोम अनुक्रमण से पता चला कि नए स्वरूप गंभीर नहीं हैं। ये ओमीक्रॉन के उप-स्वरूप हैं।

देश भर में एक हज़ार मामले

हिन्दुस्तान के अनुसार भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या एक हजार के आंकड़े को पार कर गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को देश में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 1011 हो गई है। इनमें से 752 नए मामले हाल ही में सामने आए हैं। सबसे अधिक केरल में 430 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र में 209 सक्रिय मरीज हैं। जबकि दिल्ली में 104 कोरोना मरीज हैं। इसके बाद गुजरात में 87 और कर्नाटक में 47 मरीज कोरोना की चपेट में हैं।

ऐश्वर्या का सवाल- मेरी ज़िंदगी बर्बाद क्यों की?

भास्कर के अनुसार आरजेडी से निकल गए नेता तेज प्रताप यादव की अलग रह रही पत्नी ऐश्वर्या राय 26 मई को मीडिया के सामने आईं। उन्होंने तेज प्रताप को उनके पिता लालू प्रसाद द्वारा पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निकाले जाने को लोगों को गुमराह करने के लिए एक दिखावा बताया। ऐश्वर्या राय के साथ तेज प्रताप के तलाक का मामला अभी भी अदालत में अटका हुआ है। ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। सवाल किया कि अगर बेटे को घर से निकाल दिया गया है तो अब मेरा क्या होगा। सीधा आरोप लगाया कि लालू जी का पूरा परिवार किसी मुद्दे पर मिला रहता है, यह सब चुनावी ड्रामा है। ऐश्वर्या ने पूछा कि तेज प्रताप के रिश्ते सबको पता थे तो मेरी जिंदगी बर्बाद क्यों की। इस बीच लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा कि मामला कोर्ट में है।

विदेश मंत्री बोले- आधे घन्टे बाद दी जानकारी

जागरण के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पाकिस्तान को पहली जानकारी इसके शुरू होने के आधे घंटे बाद दी गई थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जानकारी विदेश मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति को सोमवार को हुई बैठक में दी। कुछ दिन पहले जयशंकर ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के साथ ही इसकी जानकारी पाकिस्तान को दे दी गई थी। इस पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सवाल उठाया था कि इतनी महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान को पहले क्यों दी गई। उन्होंने इसे अपराध की संज्ञा दी थी।

पाक को मोदी की चेतावनी…वरना मेरी गोली तो है ही

प्रभात खबर की सबसे बड़ी खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान की जनता से आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आम लोगों को आतंकवाद को खत्म करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा, “सुख चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ वरना मेरी गली तो है ही।”  प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां भारत पर्यटन में विश्वास करता है वहीं पाकिस्तान आतंकवाद को ही पर्यटन मानता है। प्रधानमंत्री गुजरात के कच्छ जिले के भुज में सरकारी परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

मुंबई में भारी बारिश, मेट्रो स्टेशन में पानी घुसा

मुंबई में सोमवार को मानसून ने जोरदार तरीके से दस्तक दी। मुंबई में बारिश ने 107 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गईं जबकि महानगर के कई इलाकों में जल भराव की खबर आई। पश्चिम महाराष्ट्र और तटीय कोंकण के क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की खबर है। भारी बारिश के कारण भूमिगत स्टेशन में पानी भर जाने के बाद सोमवार को आचार्य अत्रे चौक और वर्ली के बीच मेट्रो लाइन तीन पर ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गई।

ट्रंप ने पुतिन को सनकी बताया

जागरण की खबर है कि महज़ 6 दिन पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को नाइस जेंटलमैन बताने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब पुतिन को सनकी करार दिया है। ट्रंप ने ऐसा रूस के यूक्रेन पर लगातार हमलों के चलते कहा है। रूस ने रविवार को यूक्रेन पर 39 महीने के युद्ध का सबसे बड़ा हवाई हमला किया था जिसमें तीन बच्चों समेत 13 लोग मारे गए थे। ट्रंप ने पिछले सप्ताह 19 में को पुतिन से 2 घंटे तक फोन पर बात की थी। उधर राष्ट्रपति पुतिन को सनकी बताए जाने पर प्रतिक्रिया में रूस ने कहा कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति का भावनाओं में बह कर दिया गया बयान है।

कुछ और सुर्खियां:

  • हरियाणा के पंचकूला में क़र्ज़ से परेशान परिवार के साथ लोगों ने जहर खाकर जान दी
  • विपुल एम पंचोली होंगे पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
  • एनआईए ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में सीआरपीएफ के जवान मोतीराम जाट को गिरफ्तार किया, नौकरी से बर्खास्त
  • नीट पीजी दो शिफ्ट में करने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
  • ब्रिटेन का लिवरपूल विश्वविद्यालय बेंगलुरु में खोलेगी अपना केंपस

अनछपी: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप के तलाक और रिलेशनशिप के मामले ने जहां एक राजनीतिक तूफान खड़ा किया है वहीं इससे यह गंभीर सवाल भी खड़ा हुआ है कि भारतीय कानून व्यवस्था में तलाक को लेकर इतनी देरी क्यों होती है। तलाक में इस देरी की वजह से पति-पत्नी एक तो साथ नहीं ही रह पाते, नए रिश्ते नहीं बना पाते और दोनों परिवार सामाजिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियां झेलता है। ध्यान रहे की तेज प्रताप के तलाक का मामला 6 साल से ज्यादा समय से फैमिली कोर्ट में चल रहा है और अब तक इसका कोई फैसला नहीं आया है हालांकि इसकी अगली सुनवाई 29 मई को होनी है। कानून और न्याय मंत्रालय के एक आंकड़े के मुताबिक 2023 में भारत में विभिन्न फैमिली कोर्ट्स में तलाक़ के 11 लाख मामले पेंडिंग थे। कई लोगों को लगता है कि अगर तलाक का यह मामला सही समय पर सुलझ जाता तो तेज प्रताप का नए रिलेशनशिप का मामला कितने विवाद में नहीं पड़ता। इस मामले में तेज प्रताप की अलग रह रही पत्नी ऐश्वर्या राय का यह सवाल बिल्कुल जायज है कि अगर उनके परिवार को यह बात मालूम थी तो फिर उनकी शादी उनसे क्यों कराई गई। तेज प्रताप के मुताबिक वह किसी और के साथ 12 12 साल से रिलेशनशिप में है जबकि उनकी शादी 8 साल पहले हुई थी। तेज प्रताप ने बाद में अपनी यह बात सोशल मीडिया से हटा ली लेकिन लोग तो यही मान रहे हैं कि उनकी कही गई पहली बात ही सही थी क्योंकि उसी की बुनियाद पर लालू प्रसाद ने उन्हें परिवार और पार्टी से निकाल दिया। ऐसे में बहुत से लोगों का यह मानना है कि अदालतों को तलाक के मामले में इतनी देरी नहीं करनी चाहिए कि उसका फैसला आते-आते पारिवारिक रिश्तों का कोई मतलब ना रह जाए। बिहार में इमारत-ए-शरीया जैसी संस्था है जो तलाक के मामलों को आपसी समझौते के जरिए हल करवाने के काम में लगी हुई है और दोनों तरह के फैसले देता है यानी जिस मामले में सुलह समझौता हो सकता है वह करती है या जिस मामले में तलाक जरूरी होता है वह कराती है। और इस काम में ज्यादा से ज्यादा 6 महीने का समय लगता है। जाहिर है इमारत-ए-शरीया की सेवा उन्हीं को मिल सकती है जो इसके इछुक हैं क्योंकि इसका कोई कानूनी आधार नहीं होता। लेकिन आपसी समझौते के तहत सुला सफाई का काम लोक अदालत भी करती है जिससे भारत सरकार से मान्यता मिली हुई है। भारत में सामाजिक रिश्तों के कानूनी पहलुओं पर काम करने वालों को एक बार फिर तलाक के मुद्दे और अदालत की देरी पर विचार विमर्श करना चाहिए।

 393 total views

Share Now