छ्पी-अनछपी: खड़गे-राहुल समेत कांग्रेस के दिग्गज पटना में, सपा नेता आजम खां जेल से बाहर
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज पटना में बेहद महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान 23 महीनों के बाद जेल से बाहर आए हैं। कोलकाता में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज से सीमांचल में चुनावी सभाए शुरू करेंगे।
और, जनिएगा कि कैसे फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज बनाकर साइबर ठगी का इंटरनेशनल गैंग चल रहा था।
पहली ख़बर
जागरण के अनुसार आजादी के बाद बिहार में पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की विस्तारित बैठक की तैयारी पूरी हो चुकी है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का पटना आना शुरू हो चुका है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पटना पहुंच चुके हैं। इनके अलावा दूसरे नेताओं के पटना पहुंचने का सिलसिला जारी है। पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को कार्यक्रम के ठीक पहले पटना पहुंचेंगे। करीब 85 साल बाद पटना में कांग्रेस की बड़ी बैठक हो रही है जिसमें 225 से ज्यादा बड़े नेता भाग लेंगे।
अति पिछड़ों पर आज राहुल और तेजस्वी बड़ी घोषणा कर सकते हैं
हिन्दुस्तान के अनुसार बिहार चुनाव में अतिपिछड़ों को साधने के लिए महागठबंधन बुधवार को बड़ा ऐलान करने वाला है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इसकी घोषणा करेंगे। जो अहम ऐलान होने वाला है उसमें सरकार में आने पर आरक्षण की सीमा को 65 फीसदी तक बढ़ाने और इसमें अतिपिछड़ों को मुकम्मल भागीदारी देना प्रमुख है। बढ़े हुए आरक्षण को नौवीं अनुसूची में भी शामिल कराया जाएगा। स्पष्ट व प्रभावकारी जातीय जनगणना कराई जाएगी। चुनाव से पहले गठबंधन पटना में अतिपिछड़ों का जुटान करेगा। मंगलवार को तेजस्वी के आवास पर गठबंधन के वरीय नेताओं के बीच मंथन में ये निर्णय लिए गए।
सपा नेता आजम खां 23 महीने बाद जेल से बाहर
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां 23 महीने चार दिन बाद सीतापुर जेल से मंगलवार दोपहर रिहा कर दिए गए। इसके कुछ देर बाद वह बेटे अदीब और अन्य करीबियों के साथ सड़क मार्ग से रामपुर रवाना हुए। आजम की रिहाई का समय सुबह 7:30 बजे था, लेकिन रामपुर कोर्ट में एक मामले का चालान जमा न होने के चलते रिहाई समय पर नहीं हो सकी। चालान जमा न होने की जानकारी मिलते ही अदीब ने रामपुर संपर्क कर प्रक्रिया को पूरा किया। इसमें पांच घंटे का समय लग गया। इससे पहले आजम खां 20 मई 2022 को 26 महीने 23 दिन जेल में रहने के बाद रिहा हुए थे। आजम की रिहाई पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो आजम के खिलाफ सारे मुकदमे वापस लिए जाएंगे।
कोलकाता में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त
प्रभात खबर के अनुसार कोलकाता मंगलवार को उस बारिश से गुजरा जिसने शहर की रफ्तार को पूरी तरह थाम दिया। सोमवार आधी रात से मंगलवार सुबह 6:30 बजे के बीच कोलकाता में 250 मिली मीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 22 दिनों में जितनी बारिश कोलकाता में हुई थी उससे ज्यादा 6 घंटे में हुई। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बारिश ने दुर्गा पूजा के उत्साह पर पानी फेर दिया है। मंगलवार रात तक भी बारिश थमी नहीं थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसी बारिश पहले कभी नहीं देखी। कोलकाता में भारी बारिश के बाद सड़कें दरिया बन गई हैं। मेट्रो और ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं। एयरपोर्ट का रनवे भी पानी में डूब गया। मौसम के चलते 30 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। जल भराव और करंट लगने की घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने गैर जरूरी सफर न करने की सलाह दी है।
ओवैसी किशनगंज पहुंचे, आज से करेंगे सभाएं
भास्कर के अनुसार एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को सीमांचल के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनावी बिगुल फूंकेंगे। मंगलवार दोपहर के बाद किशनगंज पहुंचे ओवैसी यहां न्याय यात्रा निकालेंगे। यह नया यात्रा अगले 4 दिनों तक सीमांचल के विभिन्न क्षेत्रों में घूमेगी। यात्रा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं में रोड शो और नुक्कड़ सभाएं करेंगे। हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने सोशल मीडिया पर अपनी योजनाओं की जानकारी दी।
पूर्व सांसद सूरजभान और अन्य को सजा
जागरण के अनुसार बेगूसराय एमएलए एमपी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने लगभग 33 साल पुराने एक मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम लखन सिंह और वीरेंद्र कुमार को भारतीय दंड विधान की धारा 307, 353 आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए, 26 और 27 में अलग-अलग दोषी पाया है। साथ ही दोषी पाए गए आरोपियों को सजा भी सुना दी। सूरजभान सिंह को 1 वर्ष की सजा सुनाई गई और ₹1000 का जुर्माना लगाया गया। सूरजभान ने जमानत आवेदन दाखिल किया तो उन्हें ₹25000 के मुचलके पर जमानत दे दी गई।
फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज से साइबर ठगी का इंटरनेशनल गैंग
भास्कर की खबर है कि आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने साइबर ठगी के इंटरनेशनल नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। हालांकि नेटवर्क का सरगना भागने में कामयाब हो गया। टीम ने नेपाल बॉर्डर पर पूर्णिया, समस्तीपुर और वाराणसी में छापेमारी की। आरोपियों ने फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज बनाकर करोड़ की ठगी की है। सभी एक्सचेंज दूर संचार विभाग के पैरलल चल रहे थे। फिलहाल तीन साइबर फ्रॉड की पहचान चंद्रबली सिंह, मुन्ना और काशिफ महफूज के रूप में हुई है। आरोपी सिम बॉक्स का इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय वीओआईपी कॉल को लोकल कॉल में बदल देते थे। इसके जरिए हुए डिजिटल अरेस्ट और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड समेत अलग-अलग तरह की तरह की कर रहे थे। एक सिम बॉक्स से हर दिन 4000 से ज्यादा फर्जी कॉल किए जाते थे।
कुछ और सुर्खियां:
- बिहार में पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) के 1799 पदों पर बहाली के लिए 26 सितंबर से 26 अक्टूबर तक ऑनलाइन एप्लीकेशन
- पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में ईडी के सामने पेश हुए, 7 घंटे तक पूछताछ
- प्रशांत किशोर आज से गया दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और मुजफ्फरपुर के मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ संवाद करेंगे
- अलीगढ़ के पास दिल्ली-कानपुर हाईवे पर कार और कैंटर की भिड़ंत में पांच लोग जिंदा जले
- सारण जिले के गढ़खा थाना क्षेत्र में पोखर में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत
- डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 88.3 के सबसे निचले स्तर पर
अनछपी: बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट चाहे जो हो, इस समय बिहार की राजनीति बेहद दिलचस्प मोड़ पर है। प्रशांत किशोर ने सरकारी दलों के नेताओं पर जिस तरह भ्रष्टाचार और गलत तथ्य बताने का आरोप लगाया है, उससे वह काफी चर्चा में आए हुए हैं और कई लोगों को लगता है कि इसका चुनावी फायदा उन्हें मिलेगा। प्रशांत किशोर के निशाने पर इस समय सबसे ज्यादा नीतीश कुमार के प्रिय माने जाने वाले ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी हैं जो जदयू के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। एक तरफ प्रशांत किशोर ने उन पर दो साल में 200 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया तो अब अशोक ने प्रशांत किशोर को 100 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेज दिया है। अशोक चौधरी ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने प्रशांत किशोर पर मानहानि का मामला दायर किया है जिसके तहत 17 अक्टूबर को उनकी पेशी है। अशोक चौधरी ने यह भी कहा कि उनकी सांसद बेटी शांभवी की छवि भी धूमिल करने की कोशिश की गई है। इसी तरह पश्चिम चंपारण के सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है। अभी भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री मंगल पांडेय के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर लगाए गए आरोपों के मामले में भी मानहानि का केस हो सकता है। इसके अलावा प्रशांत किशोर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर हत्या के मामले में जेल खटने की बात को भी खूब हवा दे रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि वह अपनी मैट्रिक का सर्टिफिकेट दिखाएं। प्रशांत किशोर वैसे तो यह कह रहे हैं कि इस चुनाव में या तो वह सरकार बनाएंगे या उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहेगा लेकिन फिलहाल अपने इन दावों से उन्होंने एनडीए को बैकफुट पर ला दिया है और जदयू और भाजपा दोनों का शेष नेतृत्व इस पर कुछ बोलने से कतरा रहा है। दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेता आरके सिंह और जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने अपने ही नेताओं से जवाब देने को कहा है।
339 total views