छ्पी-अनछपी: आंबेडकर मुद्दे पर शाह को बर्खास्त करने की मांग, बारह जगहों पर एनआईए के छापे

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बाबा साहब आंबेडकर मामले में दिए गए बयान पर बर्खास्त करने की मांग की है। तस्करी के मामले पर एनआईए ने बिहार की 12 जगहों पर छापेमारी की है। रूस ने पहली बार कैंसर से बचने की वैक्सीन बनाने का दावा किया है। मुंबई में भारतीय नेवी की स्पीड बोट की दूसरे बोट की टक्कर में 13 लोगों की जान चली गई। बांग्लादेश में मौलाना साद समर्थक और विरोधियों के बीच भिड़ंत में चार की मौत हो गई।

यह हैं आज के अखबारों की अहम खबरें।

जागरण के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया है, इसलिए उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में यदि बाबा साहब को लेकर थोड़ी भी श्रद्धा है तो रात 12 बजे से पहले उन्हें कैबिनेट से हटा दें। पिछले तीन-चार दिनों से भाजपा की ओर से कांग्रेस पर आरोपों की बौछार हो रही है कि कांग्रेस ने आंबेडकर को नजरअंदाज ही नहीं बल्कि अपमानित भी किया था। ऐसे में बुधवार को कांग्रेस इस आरोप के साथ मैदान में उतरी कि राज्यसभा में चर्चा के दौरान मंगलवार को शाह ने आंबेडकर का अपमान किया। खड़गे की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले 12 सेकंड का एक वीडियो चलाया गया। इसमें शाह कहते दिख रहे हैं आजकल एक नया फैशन चला है… अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर। फिर शाह कहते हैं, “इतना नाम यदि भगवान का लेते हैं तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता है।”

मोदी का कांग्रेस पर आरोप

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस के इस आरोप पर गृह मंत्री अमित शाह का जोरदार बचाव किया कि उन्होंने राज्यसभा में अपने भाषण में बीआर आंबेडकर का अपमान किया है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस का दुर्भावनापूर्ण झूठ उसके बुरे कर्मों को छिपा नहीं सकता। ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट कर उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ आंबेडकर की विरासत मिटाने और एससी-एसटी वर्ग को अपमानित करने के लिए कांग्रेस ने हर संभव गंदी चाल चली।

बारह जगहों पर एनआईए के छापे

हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी खबर के अनुसार नगालैंड से जुड़े एके-47 तस्करी नेटवर्क को खंगालने के लिए एनआईए (राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी) ने बुधवार को बिहार में 12 स्थान समेत चार राज्यों में 17 स्थानों पर छापेमारी की। हाजीपुर में कोर्ट रोड, महुआ समेत 3 स्थानों के अलावा मुजफ्फरपुर में 5 तथा पूर्वी चंपारण के मधुबन में 1 जगह पर एक साथ दबिश की गई। उधर, नगालैंड में 3, हरियाणा में 1 और जम्मू कश्मीर में 1 स्थानों पर छापेमारी हुई।

मुजफ्फरपुर में मुखिया भोला राय के घर से 11 लाख 19 हजार नकद के अलावा बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन्हें जब्त कर जांच की जा रही है। सारण के परसा में भी एक ठिकाने पर छापेमारी हुई है। परसा थाना क्षेत्र की परसा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद आयशा खातून के दो घरों में बुधवार को छापेमारी हुई। यह छापेमारी करीब 12 घंटे तक चली। मुख्य पार्षद के पुत्र व वार्ड पार्षद मो. करमुल्लाह अंसारी के घर से हथियार मिलने चर्चा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

रूस ने बनाई कैंसर से बचाव की वैक्सीन

भास्कर के अनुसार रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कैंसर की वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल कर ली है। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई कप्रीन ने रेडियो रूस पर इसकी घोषणा की। इसे इस सदी की सबसे बड़ी खोज कहा जा रहा है। 2025 की शुरुआत में यह वैक्सीन लॉन्च की जाएगी। रूस की न्यूज़ एजेंसी तास के मुताबिक इस वैक्सीन को अगले साल से रूस के नागरिकों को मुफ्त में लगाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने कैंसर की रोकथाम के लिए जो एमआरएनए टीका विकसित किया है वह ट्यूमर के विकास और संभावित मेटास्टेसिस को रोकता है।

बोट हादसे में 13 की जान गई

मुंबई के समुद्र में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। गेटवे ऑफ इंडिया से पर्यटकों को लेकर एलिफेंटा गुफा जा रही बोट के इंजन का ट्रायल कर रही नौसेना की बोट ने टक्कर मार दी। इससे टूरिस्ट बोट पलट गई। हादसे में एक नौसेनाकर्मी समेत 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 99 लोगों को बचाया गया है। एलिफेंटा जाने के लिए गेटवे ऑफ इंडिया से वोट से यात्रा करनी होती है। बुधवार दोपहर बाद 3:00 बजे नीलकमल नाव यात्रियों को लेकर निकाली। उस वक्त नौसेना की बोट समुद्र में थी। जब टूरिस्ट बोट 100 मीटर दूर थी तब नौसेना बोट का चालक काफी रफ्तार में था इसलिए वह बोट मोड़ नहीं पाया और सीधे टूरिस्ट बोट से जा भिड़ा।

बांग्लादेश में इज्तिमा की जगह पर झड़प, 4 मरे

भास्कर के अनुसार बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 40 किलोमीटर उत्तर में स्थित टोंगी कस्बे में इस्लामी सभा इज्तिमा के आयोजन को लेकर हंगामा हो गया है। भारत के मौलाना साद और बांग्लादेश के स्थानीय मौलाना ज़ुबैर के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प में कम से कम चार लोगों की मौत हुई है। 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों का दावा है कि 7 लोग मारे गए हैं। प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लगा दी और सेना तैनात कर दी गई है। लोगों का कहना है कि मौलाना साद और ज़ुबैर के समर्थकों के बीच पहले टोंगी में झड़प हुई इसके बाद ढाका मेडिकल कॉलेज में भी समर्थक भिड़ गए।

पटना के 5200 बड़े जमीन खरीदारों पर इनकम टैक्स की नज़र

हिन्दुस्तान के अनुसार आयकर विभाग की आसूचना और आपराधिक अन्वेषण इकाई ने बुधवार को पटना जिला के निबंधन कार्यालय का सर्वेक्षण किया। आयकर अधिकारियों की टीम ने कई घंटों तक कार्यालय पहुंच कर सभी कागजातों की जांच की। इस दौरान 2021-22 से 2023-24 के बीच तीन वर्ष के दौरान जमीन निबंधन की निर्धारित न्यूनतम सरकारी मूल्य (एमवीआर) 30 लाख रुपये या इससे अधिक मूल्य की जमीन के बारे में पूरी जानकारी एकत्र की है। इस श्रेणी के लोगों की संख्या 5200 से अधिक है। इन सभी की सूची आयकर विभाग अपने साथ ले गई है। इनकी समुचित तरीके से जांच होगी। यह देखा जाएगा कि इन जमीनों की खरीद का सही स्रोत क्या है। इन 5200 जमीनों की खरीद का मूल्य 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है।

कुछ और सुर्खियां

  • राजस्थान के बीकानेर में तोप से फायर के दौरान विस्फोट, दो जवानों की मौत
  • उत्तराखंड में अगले साल जनवरी से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड
  • हिंदी लेखिका गगन गिल और मैथिली के लिए महेंद्र मलंगिया को साहित्य अकादमी पुरस्कार
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 और 22 दिसंबर को कुवैत यात्रा पर जाएंगे
  • भारत के टेस्ट ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया
  • एयर इंडिया 12 वर्ष से 30 वर्ष के स्टूडेंट्स को किराए में देगा 10% की छूट
  • पूर्व डीजीपी आलोक राज बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष का काम भी देखेंगे

अनछपी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का नाम जिस अंदाज में लिया उस पर विवाद होना स्वाभाविक था लेकिन मीडिया में जो खबरें आई हैं उनमें कांग्रेस की आपत्ति पर ध्यान नहीं देकर उसकी आपत्ति पर अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब को ज्यादा तवज्जो दी गई है। कांग्रेस के साथ-साथ बाकी विपक्षी दलों ने भी अमित शाह के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तो अमित शाह की मंत्री पद से बर्खास्तगी तक की मांग कर दी। ऐसा लगता है कि इस बयान और कांग्रेस के आक्रमण से अमित शाह और नरेंद्र मोदी को एक बड़े नुकसान का अंदाजा हुआ तो उन्होंने जोरदार जवाबी हमला किया। इनके जवाबी हमले में वही पुरानी बातें थीं कि किस तरह कांग्रेस ने आंबेडकर का अपमान किया आदि आदि। मीडिया ने भी उनके इस जवाब को हाथोंहाथ लिया और यह बताने की कोशिश की कि दरअसल कांग्रेस ने अमित शाह की बर्खास्त की मांग कर गलती कर दी क्योंकि इसके जवाब में उसे बहुत सारे सवाल झेलने पड़ रहे हैं। सच्चाई यह है कि अमित शाह की शिकायत इस बात पर थी कि कांग्रेस पार्टी बार-बार आंबेडकर का नाम क्यों ले रही है और उन्होंने झल्लाहट में यह कह दिया कि अगर उनकी जगह भगवान का नाम लेते तो स्वर्ग पहुंच जाते। अतीत में कांग्रेस ने आंबेडकर के साथ कैसा रवैया रखा इस बात पर बहस हो सकती है लेकिन वर्तमान में अमित शाह ने जिस भाषा का प्रयोग किया उससे उनके कुछ समर्थक भी नाराज हो गए। ऐसे में इस बात से बहुत फायदा नहीं होने वाला कि अपनी बात को छिपाने के लिए अतीत में हुई बातों को सामने लाया जाए बल्कि अपने वर्तमान के आचरण को सुधारने की जरूरत है। यह बात भी दोहराने की है कि मीडिया ने कैसे अमित शाह के बयान को दबा दिया और उनके जवाब को ज्यादा जोरदार तरीके से सामने लाया।

 343 total views

Share Now