छ्पी-अनछपी: डॉक्टर दंपति से दो करोड़ की डिजिटल ठगी, भगदड़ मामले में आरसीबी पर मुकदमा

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। पटना के रिटायर्ड डॉक्टर दंपति से साइबर ठगों ने सीबीआई अधिकारी बन लगभग दो करोड़ रुपए की ठगी कर ली। बेंगलुरु में जश्न के दौरान मची भगदड़ के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर मुकदमा दर्ज हुआ है और पुलिस के कई अधिकारी सस्पेंड किए गए हैं। कटिहार की लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास 84% अवैध संपत्ति मिली है। पटना में बिना हिसाब किताब वाला 70 किलो सोना बरामद किया गया है।

और, जानिएगा दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कैसे तू तू, मैं मैं का माहौल है।

पहली ख़बर

हिन्दुस्तान के अनुसार साइबर अपराधियों ने पटना के हनुमान नगर निवासी डॉक्टर दंपती को घर में 12 दिन डिजिटल अरेस्ट कर करीब दो करोड़ रुपये ठग लिए। शातिरों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर पीएमसीएच से सेवानिवृत्त डॉ. राधे मोहन प्रसाद को फोन किया था। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी की धमकी देकर छह बार में 1.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर कराए। ठगी का अहसास होने पर दंपती ने साइबर थाने में शिकायत की। साइबर थाना प्रभारी व डीएसपी रघुवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में बुधवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीएमसीएच से वर्ष 2005 में सेवानिवृत्त हुए डॉ. राधे मोहन प्रसाद अपनी डॉक्टर पत्नी छवि प्रसाद के साथ हनुमान नगर में रहते हैं। उनकी पत्नी भी सेवानिवृत्त डॉक्टर हैं। उनके बेटे दिल्ली के एक बड़े निजी अस्पताल में चिकित्सक हैं। बीते 21 मई को एक अंजान नंबर से डॉ. राधे मोहन प्रसाद के मोबाइल पर फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और कहा कि उनके आधार कार्ड पर मुंबई में एक सिम जारी हुआ है। उस नंबर के जरिए कई लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है। इसके कारण उनके खिलाफ मुंबई के कोलावा थाने में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ है। उन्हें इसके लिए तुरंत मुंबई आना होगा। यह सुनते ही राधा मोहन प्रसाद सकते में आ गए। एक घंटा बाद उनके पास वीडियो काल आने शुरू हो गए।

ऑनलाइन सुनवाई का फरेब

जागरण के अनुसार ठगी के इस मामले में जज की पोशाक में बैठे व्यक्ति ने ऑनलाइन सुनवाई का स्वांग रचा और मामले की सुनवाई की। इसके बाद उन्हें ऑनलाइन बरी कर दिया गया। इसके बाद भी डॉक्टर दंपति से ठगी करने की कोशिश की गई तब उन्हें जालसाजी का एहसास हुआ और वह बुधवार को साइबर क्राइम एसपी से मिलने पहुंचे। डॉक्टर के बड़े बेटे विदेश और छोटे दिल्ली में रहते हैं। छोटे बेटे डॉक्टर सौरव ने बताया कि माता-पिता की जीवन भर की पूंजी ठगों ने लूट ली।

आरसीबी पर मुकदमा, कई पुलिस अधिकारी सस्पेंड

भास्कर के अनुसार बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ के मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कर्नाटक सरकार से 10 जून तक विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है। इसके बाद कर्नाटक सरकार भी एक्शन मोड में आ गई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जॉन माइकल डी कुन्हा इस मामले की जांच करेंगे। साथ ही उन्होंने आरसीबी, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए नेटवर्क्स और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के जिम्मेदार प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी के आदेश भी दिए। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर, एसीपी, डीसीपी सेंट्रल, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस और कब्बन पार्क थाने के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

कटिहार की अधिकारी के पास 84% अवैध संपत्ति

जागरण के अनुसार राज्य की विशेष निगरानी इकाई ने मनिहारी (कटिहार) में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित श्वेता मिश्रा के ठिकानों पर छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में हुई इस कार्रवाई में अब तक साढ़े छह लाख नगद, 16 लाख रुपए के जेवरात के साथ पटना, प्रयागराज और गाजियाबाद में अचल संपत्ति के भी प्रमाण मिले हैं। छापेमारी की यह कार्रवाई मनिहारी के अलावा पटना, कटिहार और प्रयागराज में भी की गई। जांच के दौरान उनके पास अकूत संपत्ति होने के भी प्रमाण मिले हैं। श्वेता मिश्रा पर कुल 80 लाख 11659 की गैर कानूनी और नाजायज संपत्ति अर्जित करने के कारण अलग-अलग धाराओं में कांड दर्ज किया गया है। उन पर इन आरोपों के आधार पर लगभग 84.34% से अधिक आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है।

पटना में बिना हिसाब किताब वाला 70 किलो सोना मिला

हिन्दुस्तान के अनुसार वाणिज्य कर विभाग की टीम ने बाकरगंज में तीन आभूषण कारोबारियों के कार्यस्थल पर गुरुवार को छापेमारी की गई। इस दौरान लगभग 70 किलो सोना और 5500 किलो चांदी बरामद की गई। इनका कोई हिसाब-किताब इन व्यवसायियों के पास नहीं मिला। जानकारी के अनुसार बड़े पैमाने पर बेहिसाब लेन-देन और कर चोरी का पता चला है। उनके परिसरों को सील कर दिया गया है। शुक्रवार को भी कर्रवाई चलेगी। व्यवसायियों ने गुरुवार को स्वेच्छा से 90 लाख का कर भुगतान किया। यह देश में सोना-चांदी की बड़ी बरामदगी मानी जा रही है।

एलन मस्क और राष्ट्रपति ट्रंप में तू तू मैं मैं

भास्कर के अनुसार एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अब खुला संग्राम चल रहा है। मस्क ने सार्वजनिक रूप से कहा, “अगर मैंने ट्रंप की मदद नहीं की होती तो वह 2024 का राष्ट्रपति चुनाव हार जाते। डेमोक्रेट्स संसद पर कब्जा करते। सीनेट में रिपब्लिकन 51-49 के अंतर से जीतते।” मस्क ने ट्रंप के लिए करीब 29 करोड़ डॉलर (लगभग 2400 करोड़ रुपए) खर्च किए थे। दूसरी और ट्रंप ने कहा, मैं मस्क की मदद के बिना भी चुनाव जीत जाता। इस पर मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर लिखा, ऐसी एहसान फरामोशी! दरअसल यह नौबत इसलिए आई क्योंकि मस्क ने ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल (टैक्स बिल) की आलोचना की थी। मस्क के तीखे हमलों के बाद ट्रंप ने मस्क की सरकारी सब्सिडी और ठेके खत्म करने की धमकी दी। ट्रंप ने कहा अमेरिका के बजट में अरबों डॉलर बचाने का सबसे आसान तरीका यही है।

कुछ और सुर्खियां:

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार में, राजगीर और गया में करेंगे महिलाओं से संवाद
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को सीवान में भारतीय जनता पार्टी की जनसभा में आएंगे, 15 को अररिया आएंगे अमित शाह
  • मुजफ्फरपुर रेप-मर्डर कांड के अभियुक्त के खिलाफ बुलडोजर से घर तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई तो किया सरेंडर
  • छत्तीसगढ़ में पुलिस का दावा, मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली नरसिम्हाचलम ढेर
  • टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने 50 साल की उम्र में 65 साल के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी की

अनछपी: इस खबर की चर्चा बहुत कम हुई होगी कि डीजे की तेज़ आवाज शिवहर की 14 साल की पिंकी कुमारी की मौत की वजह बन गयी। आठवीं क्लास की छात्रा पिंकी कुमारी बुधवार की रात सोई थी कि अचानक डीजे की तेज आवाज से उसकी नींद खुली और उसने घबराहट में अपने कान बंद कर लिए। यह डीजे किसी शादी समारोह के दौरान बजाया जा रहा था। कान बंद करने के बावजूद पिंकी कुछ देर के बाद चटपटा कर गिर पड़ी। वह पहले से दिल की मरीज थी, इसलिए हार्ट अटैक की बात समझ कर घर वाले उसे करीब 12:30 बजे सदर अस्पताल ले गए। अस्पताल के डॉक्टर ने नब्ज़ देखने के बाद बता दिया कि पिंकी की मौत हो चुकी है। पिंकी के पिता का कहना है कि डॉक्टर ने पूछताछ में ही काफी वक़्त लगा दिया। उनका कहना है कि अगर सही वक्त पर इलाज शुरू हो जाता तो वह बच सकती थी। इस मामले में शिवहर के सिविल सर्जन डॉक्टर दीपक कुमार का कहना है कि पिंकी को हार्ट अटैक आया था, उसकी हालत बहुत खराब थी और उसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन वह बच नहीं सकी। सरकार और पुलिस अपने स्तर से कई बार यह कोशिश करती है कि डीजे की तेज आवाज पर पाबंदी लगे और 10:00 रात के बाद तो यह बिल्कुल नहीं बजे। लेकिन शिवहर के मामले में हमने देखा कि 11:30 बजे रात में भी डीजे बज रहा था। इस मामले में यह बात माननी होगी कि सरकार और पुलिस डीजे पर रोक की कोशिश में नाकाम है और उसे अपनी कोशिश पर फिर से गौर करना चाहिए। दूसरी तरफ समाज में इस बात के लिए जागरूकता लाने की सख्त जरूरत है कि डीजे इंसानों की सेहत के लिए बहुत बुरा है और यह जानलेवा साबित हो रहा है। शादी और धार्मिक त्योहारों के नाम पर डीजे बजाने की यह आदत पागलपन का रूप अख्तियार कर चुकी है। अक्सर देखा जाता है कि ज्यादा से ज्यादा तेज आवाज में डीजे बजाने के लिए लोग जिद करते हैं और पुलिस की किसी कार्रवाई पर तोड़फोड़ भी करने लगते हैं। इस पागलपन पर रोक के लिए सरकार और समाज दोनों को बहुत ही गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।

 523 total views

Share Now