छ्पी-अनछपी: उत्तर बिहार के 20 जिलों में बाढ़ का खतरा, इसराइल ने अब यमन में बम बरसाए

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। नेपाल में भारी बारिश के बाद उत्तर बिहार के 20 जिलों में बाढ़ का खतरा और गहरा गया है। इसराइल ने लेबनान पर हमले के साथ-साथ यमन पर भी बम बरसाए हैं। बिहार में खनन माफिया, शराब तस्कर और साइबर अपराधियों को जिला बदर करने की तैयारी की जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाए बिना नहीं मरेंगे।

प्रभात खबर के सबसे बड़ी खबर के अनुसार उत्तर बिहार के 20 जिलों में बाढ़ से तबाही का खतरा बढ़ गया है। नेपाल में भारी बारिश के कारण रविवार को सुबह पांच बजे कोसी बराज, वीरपुर से 6 लाख 61 हज़ार 295 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यह 1968 के बाद सर्वाधिक है। वहीं वाल्मीकिनगर के गंडक बराज से रविवार दोपहर दो बजे बजे 3 लाख 88 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। हिन्दुस्तान के अनुसार नेपाल में लगातार भारी बारिश के कारण कोसी और गंडक समेत प्रदेश की कई नदियां बेहद आक्रामक हो गई। रविवार रात तक सीतामढ़ी, शिवहर, बगहा और दरभंगा में छह जगहों पर तटबंध टूट गए। इससे चार जिलों के बड़े इलाके में पानी फैल गया। बाढ़ से दर्जनों गांवों की लाखों की आबादी प्रभावित हुई है। उत्तर बिहार में बाढ़ का सर्वाधिक असर पश्चिम चंपारण में है। यह के 10 प्रखंडों में लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। रविवार को बगहा में चखनी रजवटिया और अगस्तिया के बीच चंपारण तटबंध 40 फीट में टूट गया है। सीतामढ़ी के बेलसंड में अस्पताल, सरकारी कार्यालयों और सड़कों पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है।

इसराइल ने यमन में बम बरसाए

इसराइल की सेना ने रविवार को लेबनान के साथ-साथ यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों को भी निशाना बनाया। सैन्य प्रवक्ता डेविड अब्राहम ने कहा कि वायु सेना के दर्जनों विमानों ने यमन के रास इस्सा और होदेइदा क्षेत्रों में सैन्य उपयोग वाले ठिकानों पर हमले किए। सेना ने तेल आयात के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बंदरगाह और बिजली संयंत्र को भी निशाना बनाया।

इसराइल ने ईरान को चेताया

इसराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) के हमले में हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत के बाद प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेताया कि ईरान या मध्य-पूर्व में ऐसा कोई स्थान नहीं है जो इजरायल की पहुंच से दूर हो।

माफिया होंगे जिला बदर

प्रभात खबर के अनुसार अवैध खनन साइबर अपराध और शराब तस्करी से जुड़े माफिया तत्व अब तड़ीपार होंगे। बिहार सरकार के नए कंट्रोल ऑफ क्राइम एक्ट (सीसीए) 2024 के तहत उनके किसी खास क्षेत्र में प्रवेश करने पर रोक लगाने का साथ ही जिला बदर तक करने की कार्रवाई होगी। इसको लेकर बिहार पुलिस की इकोनामिक ऑफेंस यूनिट (ईओयू) ने सभी जिलों के डीएम व एसपी को पत्र लिखा है। ईओयू के स्तर पर हर 2 महीने में जिला स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी।

भाजपा को सत्ता से हटाए बिना नहीं मरूंगा: खड़गे

हिन्दुस्तान के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को रविवार को कठुआ में जनसभा को संबोधित करते समय चक्कर आ गया। अब वो स्वस्थ हैं। खरगे को संबोधन के दौरान बेचैनी महसूस हुई और चक्कर आने लगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर उनका हालचाल जाना और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। स्वस्थ होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जबतक मैं भाजपा को सत्ता से नहीं हटा देता, मुझे कुछ नहीं होने वाला, मैं मरने वाला नहीं हूं।

एक देश एक चुनाव के लिए आएंगे तीन बिल

प्रभात खबर के अनुसार देश में एक साथ चुनाव कराने की अपनी योजना को अमल में लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा तीन विधेयक लाये जाने की संभावना है। इनमें दो विधेयक संविधान संशोधन के होंगे। प्रस्तावित संविधान संशोधन विधेयकों में से एक स्थानीय निकाय चुनाव को लोकसभा और विधानसभाओं के साथ कराए जाने से संबंधित है। इसके लिए कम से कम 50% राज्यों के समर्थन की जरूरत होगी। इस साल लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले मार्च में सरकार को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में कोविंद समिति ने एक देश एक चुनाव को दो चरणों में लागू करने की सिफारिश की थी।

नेपाल में बाढ़ से 170 की मौत

नेपाल में बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है। पुलिस ने बताया कि 64 लोग लापता हैं और 101 से ज्यादा बीमार हैं। शुक्रवार रात से बारिश शुरू हुई और शनिवार तक जारी रही जिससे नेपाल की राजधानी काठमांडू के निचले  इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया।

कुछ और सुर्खियां

  • कैमूर जिले के मोहनिया में खड़े ट्रेलर से तीर्थ यात्रियों की बस टकराई, तीन की मौत
  • जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की 40 सीटों के लिए प्रचार खत्म
  • बिहार के 16 जिलों की चार लाख आबादी पानी से घिरी
  • 12 जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ मेले के लिए 992 विशेष ट्रेन चलाने की योजना
  • भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा के पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला समेत 8 बाग़ियों को निकाला

अनछपी: साइबर क्राइम में डिजिटल अरेस्ट कितनी गंभीर समस्या बनती जा रही है इसका अंदाजा इस बात से लगता है कि प्रसिद्ध उद्योगपति और वर्धमान टेक्सटाइल समूह के चेयरमैन एसपी ओसवाल से साइबर ठगों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर 7 करोड़ रुपए ठग लिए। साइबर ठगों ने इससे पहले गया के एक बड़े डॉक्टर से चार करोड़ रुपए की ठगी कर ली थी। यह बात तो लगभग आम हो चुकी है कि गलत तरीके से केस में फंसाने का डर दिखाकर साइबर ठग लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं। वैसे तो आम आदमी के ठगे जाने को भी कम कर नहीं आंका जा सकता लेकिन एसपी ओसवाल पद्म भूषण से सम्मानित हैं और उन्हें ठग लिया जाना बेहद गंभीर मामला है। सोचने की बात यह है कि अपराधी ऐसे हाई प्रोफाइल लोगों का फोन नंबर कैसे ले लेते हैं? उन्हें ठगने का वही आम तरीका अपनाया गया। उनसे कहा गया कि एक पार्सल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है जिसमें विदेशी करेंसी, कुछ पासपोर्ट और अन्य प्रतिबंधित सामान हैं। उनसे यह भी कहा गया कि पार्सल भेजने में उनकी आईडी का इस्तेमाल हुआ है, इसलिए उनके खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज किया गया है। कुछ ही देर बाद उन्हें एक और फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने अरेस्ट वारंट और उनकी प्रॉपर्टी सीज करने का आदेश दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई के फर्जी ऑर्डर भी भेज दिए। इसके बाद उन्हें 7 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन करने के लिए कहा गया और यह धोखा दिया गया कि 2 घंटे के बाद वह पैसे वापस हो जाएंगे। जब उनके पैसे वापस नहीं आए तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। यह घटना 22 दिन पहले की है लेकिन इसकी चर्चा अब इसलिए हो रही है कि पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को असम में गिरफ्तार कर उनसे 5.25 करोड रुपए के अलावा 6 डेबिट कार्ड और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस घटना से यह पता चलता है कि जहां आम लोग साइबर ठगों के निशाने पर हैं, वहीं बड़े लोगों को निशाना बनाने से भी वह नहीं डर रहे है। साइबर क्राइम का शिकार होने से बचने के लिए जागरूकता की जरूरत हर जगह है।

 449 total views

Share Now