छ्पी-अनछ्पी: बिहार में सबसे कम वोटिंग, इसराइल का ईरान पर जवाबी हमला
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार में सबसे कम वोटिंग दर्ज की गई। अमेरिका का कहना है कि इसराइल ने ईरान पर जवाबी हमला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने चुनावी भाषण में कहा है कि भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोगों ने अंग्रेजों की नौकरी की थी। आज के अखबारों की यह अहम खबरें हैं।
जागरण की पहली सुर्खी है: आधे मतदाता नहीं निकले घर से, पांच प्रतिशत कम मतदान। अख़बार लिखता है कि मौसम की मार है या फिर कोई और कारण लेकिन बिहार में पहले चरण के चुनाव में आधे मतदाता भी मतदान करने घरों से नहीं निकले। परिणाम यह हुआ कि मात्रा 48.3% ही मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पहले चरण की चार सीटों गया सुरक्षित, जमुई सुरक्षित, नवादा और औरंगाबाद में शुक्रवार को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न हो गया। 2019 में 53.47 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। सबसे अधिक गया सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में 52% वोटिंग हुई। सबसे कम नवादा लोकसभा में 41.5% वोटिंग हुई।
उत्साह में कमी
हिन्दुस्तान के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पहले चरण का मतदान हुआ। उम्मीद थी कि इस बार मतदाता दोगुने उत्साह से आगे आएंगे, लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के वोटरों ने कम मतदान से चौंका दिया। चुनाव आयोग के भरपूर प्रयास के बावजूद 62.37 फीसदी ही मतदान हुआ, जबकि वर्ष 2019 में पहले चरण के दौरान 69.5 फीसदी मतदान हुआ था। मतदान का अंतिम आंकड़ा शनिवार को आने की संभावना है। शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग के अनुसार, सबसे अधिक मतदान त्रिपुरा में 81.51 फीसदी और सबसे कम मतदान बिहार में 48.23 प्रतिशत दर्ज किया गया। बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित लगभग सभी राज्यों में वोट प्रतिशत घटा।
ईरान पर इसराइल का हमला
ईरान की ओर से किए गए हमले के छठे दिन शुक्रवार को इसराइल ने पलटवार किया। उसने ईरान के इस्फहान शहर पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए। ईरान ने तत्काल कई उड़ानें रद्द कर दीं और परमाणु केंद्रों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी। इजरायल ने सीरिया और इराक पर भी गोले दागे। इसराइल ने यह हमला ईरानी सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के 85वें जन्मदिन पर सुबह छह बजे किया। ईरानी अधिकारियों ने इस्फहान हवाई अड्डे, सेना के एयरपोर्ट और कहजावरेस्तान के पास तीन धमाकों की बात कही है, मगर मिसाइल हमलों की पुष्टि नहीं की।
खड़गे का बीजेपी-आरएसएस पर हमला
जागरण के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा आरएसएस के झंडे पर चल रही है। ”वह देश में लोकतंत्र व संविधान को खत्म करना चाहती है।” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी व अमित शाह के बारे में कहा कि यह रंगा बिल्ला की जोड़ी है। पिछले 10 वर्षों में मोदी ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने यह बातें शुक्रवार को कटिहार में कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर और किशनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद जावेद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और भाजपा व आरएसएस से जुड़े लोगों ने अंग्रेजों की नौकरी ही की। खड़गे ने कहा कि यह मामूली चुनाव नहीं है। यह चुनाव देश को बचाने का, देश के संविधान को बचाने का है। अगर इसमें कुछ गलती हुई तो सब हाथ से निकल जाएगा। कोई जाति-धर्म के नाम पर भड़कायेगा। बहुत सुन रहा हूं मोदी की गारंटी, लेकिन मोदी की गारंटी मतलब किया हुआ वादा पूरा नहीं करना है।
सच्चे यदुवंशी हैं तो…
जागरण की सुर्खी है: सच्चे यदुवंशी है तो श्री कृष्ण का अपमान करने वालों के साथ कैसे: प्रधानमंत्री। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अखिलेश यादव और लालू-तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना जनता से सीधा प्रश्न किया, बताइए कि यदि वे लोग सच्चे यदुवंशी हैं तो श्रीकृष्ण का अपमान करने वालों के साथ बैठ कैसे सकते हैं। वे शुक्रवार को अमरोहा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गजरौला कस्बे में भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के लिए चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राहुल और अखिलेश का नाम लिए बिना व्यंग्यात्मक लहजे में कहा आप द्वारा रिजेक्ट किया जा चुके दो शहजादे फिर शूटिंग करने के लिए निकले हैं यूपी में।
नीतीश ने कहा, भूलिएगा नहीं
प्रभात खबर के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की जनता से कहा कि 10 लाख सरकारी नौकरी देने का उनका वादा पूरा होगा। चार लाख युवाओं को नौकरी दी गई है। एक लाख की प्रक्रिया चल रही है और तीन से चार लाख की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बांका की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे लोग कह रहे हैं कि नौकरी हमने दी। उन्होंने कहा कि भूलिएगा नहीं नौकरी हम ही दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने राजद के दावे को खारिज करते हुए कहा उन लोगों ने कुछ किया नहीं किया।
यह मामूली चुनाव नहीं: तेजस्वी
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि यह मामूली चुनाव नहीं है। “यह लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। आज बिहार में भाजपाइयों की हवा टाइट कर दिये हैं। एनडीए के लोग 25-25 हेलीकॉप्टर लेकर घूम रहे हैं लेकिन अकेले हम एक हेलीकॉप्टर लेकर घूम रहे हैं। हम हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिये हैं।” वे पूर्णिया के जानकीनगर और बांका के चांदन में महागठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
पाकिस्तान में जापानियों पर हमला
पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को आतंकियों ने जापान के नागरिकों के वाहन को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया। इस हमले में पांचों जापानी नागरिक बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि जापान के ये नागरिक पाकिस्तान सुजुकी मोटर्स में काम करते हैं। अधिकारियों ने कहा, सभी पांचों जापानी नागरिक सुरक्षित हैं।
कुछ और सुर्खियां
- 11 जिलों में 43 डिग्री तक पहुंचा तापमान, पटना में 11:30 से 4:00 के बीच नहीं चलेंगे स्कूल
- 4 वर्षीय स्नातक कोर्स के अंतिम सेमेस्टर वाले अब दे सकेंगे ‘नेट’
- बीपीएससी शिक्षक बहाली की रद्द हुई परीक्षा अब 10 से 12 जून तक
- सोने की कीमतों में तेजी जारी, 74000 प्रति 10 ग्राम से पार
- आज भागलपुर में राहुल गांधी की चुनावी जनसभा
- चुनाव के बाद मैं करूंगी इंडिया गठबंधन का नेतृत्व: ममता बनर्जी
अनछपी: हमारे समाज में अक्सर नए मां-बाप की यह ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे को बेबी फूड सेरेलक मिले। वर्षों से सेरेलक बच्चों के लिए पौष्टिक आहार के तौर पर इस्तेमाल होता है लेकिन अब आई एक रिपोर्ट से पता चलता है कि इसमें चीनी की मात्रा काफी होती है जो नुकसानदेह है। ताजा रिपोर्ट से पता चलता है कि चीनी की यह मात्रा जर्मनी, स्विट्जरलैंड, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे अन्य देशों में नहीं होती लेकिन भारत और पाकिस्तान जैसे देशों में हर सर्विंग पर 2.7 ग्राम चीनी मिलती है। यानी जब भी बच्चों के लिए सेरेलक तैयार होता है तो उसमें 2.7 ग्राम चीनी होती है। आपको पता है कि सेरेलक बनाने वाली नेस्ले कंपनी स्विट्जरलैंड की है और स्विट्जरलैंड की ही एक संस्था ने यह बात उजागर की है। हैरत की बात है कि इतने दिनों तक भारत में ऐसे बेबी फूड की बिक्री की गई लेकिन भारत की किसी स्वास्थ्य संस्था या कानून लागू करने वाली संस्था ने इस और ध्यान नहीं दिया। भारत में भी बच्चों के डॉक्टरों का संगठन है, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन है, किसी को तो इस और ध्यान दिलाना चाहिए था। स्विट्जरलैंड की गैर सरकारी संस्था पब्लिक आई एंड इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क की पड़ताल के मुताबिक नेस्ले के भारत अफ्रीका और लातिन अमेरिकी देशों समेत कम विकसित दक्षिण एशियाई देशों में बेचे जाने वाले बेबी प्रोडक्ट्स में यूरोपीय देशों की तुलना में अधिक चीनी होती है। अब उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि उसने भारतीय खाद्य संरक्षण एवं मानक प्राधिकरण को पत्र लिखकर नेस्ले के बेबी प्रोडक्ट्स संबंधी रिपोर्ट पर संज्ञान लेने को कहा है। सवाल यह है कि उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय इससे पहले क्या कर रहा था? यह तो बच्चों के स्वास्थ्य के साथ सरासर खिलवाड़ का मामला है। मां-बाप यह समझ कर बच्चों को सेरेलक देते हैं कि इससे बच्चे का स्वास्थ्य सुधरेगा लेकिन यहां तो मामला ही अलग है। अफसोस की बात है कि भारत में एक ओर उपभोक्ता जागरूकता की कमी है तो दूसरी ओर इसके लिए जिम्मेदार संस्था, मंत्रालय और अन्य संगठन भी कुछ नहीं करते। उम्मीद की जानी चाहिए कि भारत में दूसरे प्रोडक्ट्स के बारे में भी सरकार जांच करेगी और आम उपभोक्ता इस बारे में सचेत रहेंगे।
1,093 total views