छ्पी-अनछ्पी: 102 सीटों पर वोटिंग शुरू, ज़मानत के लिए केजरीवाल खा रहे आम?

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। लोकसभा के पहले चरण की 102 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है जिनमें चार सीटें बिहार की हैं। इससे जुड़ी खबरें सभी अखबारों में प्रमुखता से ली गई हैं। क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जमानत के लिए आम और आलू पूरी खा रहे हैं? ईडी का यही कहना है और इस खबर को भी अच्छी कवरेज मिली है। उधर दुबई में भारी बारिश के बाद रेगिस्तान में नदी जैसा सीन दिख रहा है।

भास्कर की सुर्खी है: आज उंगली के इशारे पर ‘सत्ता। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। तमिलनाडु और उत्तराखंड समेत 10 राज्य ऐसे हैं जहां 19 अप्रैल को चुनाव खत्म हो जाएगा। नतीजा 4 जून को आएंगे। पहला चरण इसलिए अहम है कि इसमें मोदी सरकार के 8 मंत्रियों, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की सीट पर वोटिंग होनी है।

गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा में वोटिंग

हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी खबर है कि औरंगाबाद, गया (सु.), नवादा एवं जमुई (सु.) निर्वाचन क्षेत्र में 7903 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चारों सीटों पर 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें राष्ट्रीय स्तर के दलों के 6 व राज्य स्तरीय दलों के 5 उम्मीदवार शामिल हैं। 13 निर्दलीय और 14 अन्य निबंधित दलों के प्रत्याशी भी भाग्य आजमा रहे हैं। उम्मीदवारों में 35 पुरुष व 3 महिला हैं। लेकिन, मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन व एनडीए के प्रत्याशियों के बीच होगा। सामान्य बूथों पर सुबह 7 बजे से 6 बजे शाम तक और अति संवेदनशील बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा।

आरजेडी और एनडीए में मुक़ाबला

वर्ष 2019 के चुनाव में औरंगाबाद से भाजपा के सुशील कुमार सिंह, गया से जदयू के विजय मांझी, जमुई से लोजपा के चिराग पासवान और नवादा से लोजपा के ही चंदन सिंह जीते थे। इसबार एनडीए की ओर से नवादा में राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, औरंगाबाद में भाजपा के ही वर्तमान सांसद सुशील सिंह, गया में हम (से.) के संरक्षक जीतनराम मांझी व जमुई में चिराग पासवान के बहनोई अर्चना भारती चुनाव मैदान में हैं। वहीं भाजपा के दो, हम और लोजपा (आर) के एक-एक प्रत्याशी के सामने सभी चार सीटों पर राजद उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं।

केजरीवाल क्या खा रहे?

ईडी ने गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि टाइप-2 मधुमेह होने के बावजूद तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी मीठा भोजन खा रहे हैं। वह रोजाना आलू पूरी, आम और मिठाई जैसी चीजें खा रहे हैं। ईडी का आरोप है कि केजरीवाल ऐसा खाना अपनी जमानत के लिए आधार तैयार करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इस पर अदालत ने इस मामले में तिहाड़ जेल से अरविंद केजरीवाल की डाइट रिपोर्ट मांगी है। कथित आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवेदन पर गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। आवेदन में केजरीवाल को ब्लड शुगर की नियमित जांच और सप्ताह में तीन बार डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परामर्श की अनुमति की मांग की गई थी।

दुबई के रेगिस्तान में बही नदी

संयुक्त अरब अमीरात में 75 साल की रिकॉर्ड बारिश से बाढ़ के हालात का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को यूएई अब तक की सबसे भारी बारिश से उबरने के लिए संघर्ष करता दिखा। दुबई के रेगिस्तान में पानी इतना जमा हो गया कि वहां नदी जैसी स्थिति देखने को मिली। हालांकि शहरी क्षेत्र में पानी कम होने से दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सामान्य परिचालन बहाल कर दिया गया है। गुरुवार सुबह से दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से ग्लोबल एयरलाइंस की उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई। हाईवे से पानी हटाया जा रहा है और स्कूल अगले सप्ताह तक बंद रहेंगे।

चिराग पासवान की मां को अपशब्द कहने का मामला

जागरण के अनुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जमुई में हुई चुनावी सभा के दौरान लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान की मां को लेकर कहे गए अपशब्द पर राजनीति गरमा गई है। चिराग पासवान, पशुपति पारस से लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तक ने इसकी निंदा की है। जमुई में हुई सभा के दौरान मंच के ठीक नीचे से चिराग पासवान की मां को अपशब्द कहे जाने की घटना की चिराग पासवान ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के व्यवहार से मन दुखी हुआ है। इधर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है। “नेताओं को सुनने आई भीड़ में पब्लिक बोल रही है। मंच से किसी के बारे में कोई अपशब्द नहीं कह गए हैं। इसमें बात का बतंगड़ बनाने का कोई औचित्य नहीं है।” उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई बात “मेरे कान तक आए होती तो मैं टॉलरेट नहीं करता।”

आप विधायक अमानतुल्लाह गिरफ्तार

चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित वक्फ बोर्ड घोटाले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अमानतुल्लाह खान सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी ठुकराए जाने के बाद अदालत के आदेश पर पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए थे। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने खान से करीब दस घंटे तक पूछताछ की थी।

कुछ और सुर्खियां

  • भागलपुर से राजद के पूर्व सांसद बुलो मंडल जनता दल यूनाइटेड में शामिल
  • खगड़िया से लोजपा के सांसद महबूब अली कैसर आरजेडी में शामिल होंगे
  • फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राजेंद्र कुंद्रा की 98 करोड रुपए की संपत्ति कुर्क
  • तीखी धूप पछुआ हवा से गर्मी बढ़ी, 22 अप्रैल तक पर 42 डिग्री तक पहुंचेगी
  • 10709 एएनएम की भर्ती पर पटना हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
  • आरएसएस 2025 में शताब्दी वर्ष नहीं मनाएगा: मोहन भागवत
  • शेयर बाजार में जारी गिरावट से 9.30 लाख करोड़ डूबे

अनछपी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और जमानत का मामला ईडी के नए इल्जामों के बाद मजाक जैसा बन गया है। ईडी को लगता है कि ब्लड शुगर के मरीज अरविंद केजरीवाल अपने बढ़े शुगर की बुनियाद पर कोर्ट से जमानत की गुजारिश कर सकते हैं। इसलिए वह अपने खाने में आम और आलू की पूरी जैसी चीजें खा रहे हैं जिनसे शुगर लेवल बढ़ता हो। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ दिया गया आवेदन पहले ही खारिज हो चुका है। इस मामले में दिल्ली की मंत्री आतिशी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दी जा रही जिससे उनका शुगर लेवल बढ़ रहा है। अदालतों के पास पहले ही दुनिया भर के मुकदमे रहते हैं और अब ऐसे आरोप प्रत्यारोप को सुनकर समझ में आता है कि आम आदमी को अदालतों से क्यों परेशानी झेलनी पड़ती है। इन आरोप प्रत्यारोप के बाद दिल्ली की कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल का डाइट चार्ट मांगा है। दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने सप्ताह में तीन दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से सलाह की मांग की है। इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट में एक नई अर्जी दी गई है कि अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को तिहाड़ जेल में खतरा है जैसा कि अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या के दौरान देखा गया है। यानी एक तरफ अरविंद केजरीवाल की ओर से जमानत के लिए हर उपाय किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ ईडी की कोशिश है कि वह किसी भी हाल में जमानत नहीं पा सकें। भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनने वाले अरविंद केजरीवाल की स्थिति पर अफसोस भी होता है और हंसी भी आती है। एक तरफ विपक्ष का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के खिलाफ कर रही है तो दूसरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने में विश्वास रखते हैं। अरविंद केजरीवाल के डाइट चार्ट से अदालत को जो मालूम करना है वह तो करेगी लेकिन इस पर विश्वास करना मुश्किल लगता है कि कोई मुख्यमंत्री जमानत के लिए अपनी सेहत को खतरे में डालेगा। सवाल यह है कि क्या अदालती कार्रवाई से हम इस मामले की सच्चाई जान सकेंगे?

 

 

 

 1,142 total views

Share Now

Leave a Reply