छ्पी-अनछपी: राहुल बोले- मोदी ने देश को बेरोजगारी सेंटर बनाया, गर्मी से आधा भारत बेहाल
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में अपने पहले चुनावी भाषण के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान को बेरोजगारी का केंद्र बना दिया है। बिहार समेत आधा देश गर्मी से बेहाल है। शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आज के अखबारों से यह हैं प्रमुख खबरें।
जागरण की पहली सुर्खी है: मोदी ने देश को बनाया बेरोजगारी का सेंटर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भागलपुर के सैनडिस कंपाउंड में शनिवार को चुनावी सभा में भाजपा और आरएसएस पर जमकर बरसे। बिहार में अपनी पहली सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने देश को बेरोजगारी का केंद्र बना दिया है। “बेरोजगारी की वजह से युवा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगे रहते हैं। जो रोजगार देते थे उन्हें पांच तरह की जीएसटी और नोटबंदी से तबाह कर दिया। इंडिया की सरकार आई तो नौकरियों के द्वार खुलेंगे। हर युवा को पहले नौकरी का अधिकार मिलेगा। सभी ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारी को अप्रेंटिस का अधिकार मिलेगा। इस दौरान हर माह 8500 मिलेंगे।” राहुल ने कहा कि अंबानी अडानी सहित 22 उद्योगपतियों के पास जितनी संपत्ति है उतनी संपत्ति 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास नहीं है।
“400 की बात करने वाले 150 भी पार नहीं करेंगे”
भास्कर की बड़ी खबर है: मोदी 400 की बात कर रहे लेकिन वे 150 भी पार नहीं करेंगे: राहुल। अख़बार लिखता है कि पहले फेज़ में हुए मतदान के बाद राहुल गांधी भागलपुर में काफी कॉन्फिडेंट दिखे। उन्होंने सीधे-सीधे पीएम मोदी के मिशन 400 पार पर प्रहार किया। कहा, वे 150 पार नहीं कर सकते चाहे जितना बोलते रहें। उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग बार-बार 400 पार का दावा करते रहते हैं लेकिन असलियत यह है कि किसी भी सूरत में 150 से ज्यादा सीटों पर उनकी जीत नहीं होगी। शनिवार को राहुल भागलपुर के सैनडिस कंपाउंड में इंडिया गठबंधन की उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा कर रहे थे।
गर्मी से भारत बेहाल
हिन्दुस्तान की पहली खबर है मौसम के तल्ख तेवर से पटना हॉट वेदर जोन में पहुंच गया है। लगातार सूरज की प्रचंड किरणों के बीच तेज पछुआ के झोंके से राजधानी के लोग भीषण गर्मी झेल रहे हैं। कूलर की हवाएं राहत नहीं दे रहीं। घर से निकलते ही बदन झुलस रहा है। लगातार तापमान के चढ़ने से शनिवार को पटना का पारा इस सीजन में सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया। शनिवार को यहां का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत आधा भारत अप्रैल में ही तपने लगा। 13 राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को लांघ गया है। सबसे बुरी स्थिति बिहार और झारखंड की है। दिल्ली में भी तीन दिन लू चलने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, गुजरात, केरल और तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में लू का प्रकोप देखा गया।
पेपर लीक मामले में पांच और गिरफ्तार
प्रभात खबर के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-3) पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को बड़ी सफलता मिली है। ईओयू की विशेष टीम ने मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक महिला समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके विरुद्ध परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक से जुड़े अहम साक्ष्य मिले हैं। यह पांचों पेपर लीग गैंग के सक्रिय और अति महत्वपूर्ण सदस्य बताए जाते हैं। ईओयू की टीम सभी को पटना ला रही है जहां सोमवार तक ने अदालत में पेश किया जाएगा।
बेटे-बेटियों को बढ़ाने में लगे हैं लालू: नीतीश
प्रभात खबर की पहली खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कटिहार की चुनावी सभा में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर अपने परिवार को राजनीति में आगे बढाने का आरोप लगाया। कटिहार में एनडीए के जदयू उम्मीदवार मौजूदा सांसद दुलालचंद गोस्वामी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए मुख्यमंत्री ने कहा कि बताइए इतना ज्यादा कोई बच्चा पैदा करता है। अब लालू प्रसाद अपने दो बेटे और दो बेटियों को राजनीति में आगे बढ़ा रहे हैं। जब उन्हें मौका मिला तो विकास का कोई काम नहीं किया।
नीतीश ने गिनाए मुसलमानों के लिए किए गए काम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पूर्णिया और कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के साथ मिलकर ही मुसलमानों के विकास के लिए हमने बहुत काम किया। वर्ष 2005 से पहले यहां हिंदू और मुसलमानों के बीच झगड़े होते थे। जब हमारी सरकार बनी तो हमने कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू की। मुस्लिम तलाकशुदा महिलाओं के लिए परित्यक्ता योजना के अन्तर्गत दस हजार रुपये अनुदान राशि की व्यवस्था की, जिसे बढ़ाकर अब 25 हजार रुपये कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मदरसा के शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के समान वेतन देना शुरू किया। वक्फ बोर्ड की जमीन पर अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय बनाए जाने लगे। पूर्णिया में बिहार राज्य मदरसा बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय खोला गया।
राजनाथ सिंह का इंटरव्यू
हिन्दुस्तान के साथ इंटरव्यू में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि शुक्रवार को हुआ पहले चरण का मतदान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के ‘चार सौ पार’ के लक्ष्य का शुरुआती लेकिन अहम पड़ाव साबित होगा। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास पुख्ता जानकारी है कि मतदान करते समय, मतदाता ने मोदी जी के काम और नाम पर भरोसा जताया है।’
भाजपा पहले ही दिन फ्लॉप: तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार की सुबह सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा कि 2024 में ‘400 पार वाली’ भाजपाई फिल्म पहले दिन ही सुपर फ्लॉप हो गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। बीजेपी के दिन अब लद चुके हैं। इनका झूठ और जुमलों का पहाड़ अब ढह चुका है।
कुछ और सुर्खियां
- एलन मस्क का भारत दौरा टला, अब साल के अंत तक आएंगे
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आज कटिहार में चुनावी रैली
- रांची में इंडिया गठबंधन की रैली आज, ममता बनर्जी नहीं शामिल होंगी
- बगदाद के पास ईरान समर्थक लड़ाकों के ठिकाने पर हमला
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राहुल पर तंज: अब वायनाड से भी भागेंगे कांग्रेस के साहबजादे
- मतदान के एक दिन बाद मुरादाबाद के भाजपा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का निधन
- अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम में मददगार चीनी कंपनियों पर लगाया बैन
अनछ्पी: चुनावी भाषण के दौरान एक दूसरे पर तंज़ करना कोई खास बात नहीं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह लालू प्रसाद परिवार के बारे में बात कर रहे हैं वह अमर्यादित लगता है। नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के बच्चों के बारे में जो बात कही वह अगर कोई सड़क छाप नेता कहता तो शायद इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता। नीतीश कुमार ने यह तो कह दिया कि कोई इतना बच्चा पैदा करता है लेकिन यह भूल गए कि उनके माता-पिता की भी पांच संतानें थीं। क्या नीतीश कुमार यह बात भूल चुके हैं कि वह खुद पांच भाई बहन थे? क्या नीतीश कुमार अपने माता-पिता के बारे में भी वही बात कहेंगे जो उन्होंने लालू प्रसाद के बारे में कही थी? नीतीश कुमार ने अपने भाषण में लालू के बेटे और बेटियों के बारे में भी कहा कि सबको राजनीति में आगे बढ़ा रहे हैं। परिवारवाद पर अगर अपनी बात को शालीनता से कहते तो शायद उन्हें शालीनता से जवाब मिलता। राजद ने एनडीए के 14 उम्मीदवारों के बारे में लिस्ट जारी कर बताया है कि कैसे उनके परिवार वाले भी राजनीति में रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो अब परिवारवाद पर कुछ नहीं बोल रहे लेकिन लगता है कि नीतीश कुमार को किसी ने यह नहीं बताया कि उनकी पार्टी में कितने लोग परिवारवाद वाले हैं। नीतीश कुमार इससे पहले विधानसभा में भी ऐसे बयान दे चुके हैं जिन्हें परिवार के बीच चर्चा करना भी अमर्यादित माना जाता है। इस पर भारतीय जनता पार्टी की महिला नेताओं ने गंभीर आपत्ति जताई थी। इससे पहले तेजस्वी यादव की सभा में चिराग पासवान की मां के लिए अपशब्द कहने का वीडियो वायरल हुआ था। जाहिर है इस तरह के गाली गलौज को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता लेकिन अगर यह काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्तर पर होता है तो बाकी को कैसे कंट्रोल किया जा सकता है? नीतीश कुमार के बयान के बाद तेजस्वी यादव ने काफी संयम से काम लिया और कहा कि उनकी हर बात उनके लिए आशीर्वचन है। कई लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार पर उम्र का असर हो रहा है और उनकी सेहत भी अच्छी नहीं चल रही है। लालू प्रसाद के परिवार के बारे में दिया गया उनका बयान उनकी छवि को ही धूमिल कर रहा है क्योंकि इससे पहले वह दो-दो बार लालू प्रसाद से हाथ और गले मिल चुके हैं। नीतीश कुमार ने सरकार बनाने के लिए जब लालू प्रसाद से समर्थन मांगा था, क्या उन्हें तब उन बच्चों की संख्या की जानकारी नहीं थी? बेहतर होता कि जदयू के सलाहकार नीतीश कुमार को ऐसे बयान देने से रोकते और इस बयान पर माफी मांगने के लिए कहते।
1,089 total views