छ्पी-अनछपी: मणिपुर में मंत्रियों के घर पर हमले, हेमंत बोले- यूसीसी के नाम पर डरा रही भाजपा
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। एक साल से भी अधिक समय से हिंसा के शिकार मणिपुर में शनिवार को मंत्रियों और विधायकों के घर पर हमला किया गया। झारखंड में एनआरसी और यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर हो रही तीखी राजनीति के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर लोगों को डराने का आरोप लगाया है। बांका में एक ही परिवार के पांच लोगों ने क़र्ज़ के तक़ाज़े से तंग आकर जहर खा लिया जिसमें तीन की मौत हो गई। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को सक्षमता परीक्षा द्वितीय 2024 का परिणाम जारी कर दिया है।
भास्कर के अनुसार मणिपुर में एक महिला और दो बच्चों के शव मिलने के बाद शुरू प्रदर्शन शनिवार को हिंसक हो गया। मैतेई बहुल इंफाल घाटी में प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के तीन मंत्रियों और 6 भाजपा विधायकों के घरों पर हमला किया। उग्र भीड़ ने मंत्री सपन रंजन, एल सुसिन्द्रो सिंह, वाई खेमचंद व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के दामाद और भाजपा विधायक आरके इमो सिंह के घरों को भी निशाना बनाया। देर रात उग्र भीड़ मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के भी आवास तक पहुंच गई। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और हवाई फायरिंग करनी पड़ी। हालात बिगड़ते देख 5 जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं सात जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इस बीच कुछ मंत्रियों सहित भाजपा के 19 विधायकों ने बीरेन सिंह को मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजा है।
यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर डरा रही भाजपा: हेमंत सोरेन
हिन्दुस्तान के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, एनआरसी, यूसीसी के नाम पर लोगों को डराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी को इस चुनाव में पूरी ताकत लगाकर हिन्दू-मुस्लिम, जाति-धर्म में बांटना पड़ रहा है। ऐसा पहली बार है जम मैंने एनडीए जमात को पांच साल सत्ता से बाहर रखा है। उन्होंने भीड़ से यह भी कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार फिर से बनने जा रही है, आश्वस्त रहें। पहले चरण के चुनाव में इंडिया गठबंधन, फिर से सरकार बनाने की मुहिम में आगे बढ़ गई है। दूसरी ओर अंतिम चरण के बाद पूरी मजबूती से इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह के खोरीमहुआ, बेंगाबाद, साहिबगंज के उधवा और पाकुड़यिा में शनिवार को आयोजित जनसभा में कही।
क़र्ज़ में डूबे परिवार के पांच ने जहर खाया, तीन की मौत
बांका जिले की अमरपुर थाना क्षेत्र की बल्लीकित्ता पंचायत के बलुआ गांव में शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे कर्ज के बोझ से दबे एक परिवार के पांच सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर के सेवन से ई रिक्शा चालक युवक 40 वर्षीय कन्हाय महतो उसकी पत्नी 35 वर्षीय गीता देवी और बेटे 12 वर्षीय धीरज की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात दो बजे उसने पत्नी गीता, पुत्री 16 वर्षीय सविता, धीरज व आठ वर्षीय राकेश को जगाया तथा सभी को एक साथ फसल में डालने वाली जहरीली दवा खिला दी। छोटे पुत्र राकेश ने बताया कि उसने भी जहरीला पदार्थ मुंह में रखा लेकिन उसे तुरंत फेंक दिया। यह जहरीला पदार्थ रसगुल्ला में मिला कर दिया गया था। इस परिवार पर 20 लाख रुपए से अधिक का कर्ज हो गया था। बैंकिंग, नॉन बैंकिंग कंपनियों के साथ सूदखोर रकम की वापसी के लिए दबाव बना रहे थे।
टायसन ने 58 की उम्र में किया मुकाबला, हारकर भी जीते 169 करोड़
भास्कर के अनुसार हैवीवेट चैंपियन बॉक्सर माइक टायसन शनिवार को 19 साल बाद रिंग में उतरे। 58 साल के टायसन 27 साल के जैक पॉल को खासी टक्कर तो ना दे सके लेकिन इस बाउट का रोमांच दुनिया भर ने देखा। फाइट शुरू होने से पहले ही भारत समेत दुनिया भर में नेटफ्लिक्स डाउन हो गया। जजों ने एकमत होकर अंक के आधार पर जैक को विजेता घोषित किया। जैक के 278 में से 78 पंच टायसन को लगे जबकि टायसन महज 18 पंच मार सके। हार के बावजूद यह मैच टायसन के लिए फायदेमंद रहा। उन्होंने मैच से 169 करोड़ रुपए कमा लिए।
झांसी के जख्मों पर डाला गया ‘चूना’
भास्कर के अनुसार झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में लगी आग में 10 नवजात बच्चों की मौत के बाद पीड़ितों ने सरकार और प्रशासन के रवैए पर सवाल खड़े किए हैं। बच्चा खोने वाली एक मां ने कहा, “डॉक्टर-नर्सों ने बच्चों को बचाने की कोशिश नहीं की। वह पीछे वाले गेट से भाग गए। बच्चा हमारे पास होता तो हम खुद जल जाते लेकिन बच्चा बचा लेते।” उधर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचे तो अस्पताल के बाहर उनके सत्कार में कर्मचारी सड़क पर चूने की लाइन लग रहे थे।
आतंकी अपने घरों में डरने लगे: मोदी
हिन्दुस्तान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एचटी लीडरशिप समिट में शनिवार को आतंकवाद और उसको पोषित करने वाले पड़ोसी पर परोक्ष रूप से प्रहार किया। 26/11 की घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अब आतंकी अपने घरों में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, जबकि पिछली सरकारों के समय आतंकवाद के कारण लोग असुरक्षित महसूस करते थे। एचटी लीडरशिप समिट के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी सरकार ने देश को मजबूत, आत्मनिर्भर और प्रौद्योगिकी सक्षम राष्ट्र बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।
सक्षमता परीक्षा: फेज़ 2 का रिजल्ट जारी
प्रभात खबर के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को सक्षमता परीक्षा द्वितीय 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। अलग-अलग चार कैटेगरी में हुई परीक्षा में कुल 81.42% शिक्षक उम्मीदवारों ने कामयाबी हासिल की है। द्वितीय सक्षमता परीक्षा में 80713 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें 65716 पास हुए हैं। अब तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा 26 से 31 दिसंबर तक आयोजित होगी।
कुछ और सुर्खियां:
- महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत में चीन को 3-0 से हराया
- शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने पद से इस्तीफा दिया
- दानापुर में सेना में भर्ती को के लिए उमड़ी नौजवानों की भीड़, टालनी पड़ी रैली
- 19 नवंबर से पूरे बिहार में दिन में भी लगने लगेगी ठंड
- चार बार से ज्यादा चालान कटने पर ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड होगा
- नारायणपुर और कांकेर जिले में मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए: छत्तीसगढ़ पुलिस
अनछपी: अस्पतालों से बीमार के ठीक होने और नवजातों की खुशी की खबर मिलनी चाहिए लेकिन वहां से दुख भरे समाचार मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश के झांसी में 10 नवजात बच्चों की आग में मौत के बाद पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) से खबर आई है कि एक युवक की मरने के बाद आंख गायब पाई गई। इस युवक को गोली लगने के बाद 14 नवंबर को वहां भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। युवक के रिश्तेदारों ने जब इस बात की शिकायत की तो अस्पताल ने कहा कि आंख या तो चोरी हो गई है या फिर चूहों ने कुतर दी है। एनएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह का कहना है कि अस्पताल प्रशासन और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अस्पताल के आईसीयू में ऐसी घटना का होना बेहद चिंता की बात है। अस्पताल प्रशासन का यह कहना की आंख चूहे ने कुतर दी होगी बेहद अफसोसनाक है। यह उस विश्वास को तोड़ने वाला है जिसके साथ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में स्वास्थ्य सेवा बेहतर होने का दावा करते हैं तो दूसरी ओर अस्पताल से ऐसी खबर आ जाती है। इससे पहले अस्पतालों से नवजात बच्चों की चोरी की खबर आती थी लेकिन आंख निकालने की घटना शायद पहली बार सामने आई है। इस घटना की सच्चाई शायद पुलिस की जांच के बाद सामने आए लेकिन इस बात पर यकीन करना मुश्किल लगता है कि यह चूहे की हरकत है क्योंकि रिश्तेदारों का कहना है कि युवक के बेड के पास से सर्जिकल ब्लेड भी मिली है। अस्पतालों की एक और व्यवस्था पर गौर करने की जरूरत है जिसके तहत रात में पोस्टमार्टम नहीं किया जाता है। इस युवक की मौत के बाद भी उसे रात में बेड पर ही छोड़ दिया गया था। युवक के रिश्तेदारों का शक है कि शायद इसमें कोई अंग तस्कर गिरोह शामिल हो। जिस आईसीयू में मरीजों के अलावा किसी को आसानी से जाने नहीं दिया जाता वहां इस तरह की घटना होना किसी मिलीभगत का भी शक पैदा करता है। एनएमसीएच में लगे सीसीटीवी कैमरे से इस मामले का पर्दाफाश होता है तब तो ठीक है वरना पुलिस को इसकी पड़ताल में काफी मशक्कत करनी होगी।
284 total views