बिहार बजट में अक़्लीयतों के साथ धोखा, 1 मुसलमान के कल्याण पर सिर्फ 363 रुपये 43 पैसे
बिहार में 17 फ़ीसद के साथ मुसलमानों की आबादी तक़रीबन पौने दो करोड़ है लेकिन वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अल्पसंख्यक कल्याण पर 636 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। यानी महागठबंधन सरकार प्रत्येक मुसलमान के कल्याण पर सिर्फ 363 रुपये 43 पैसे खर्च कर रही है। ऐसे में क्या और कैसे होगा अक्लीयतों का विकास, देखिये ये खास रिपोर्ट।
1,017 total views