छ्पी-अनछपी: मोदी के लिए नीतीश लाडले, सेंसेक्स 75 हजार के नीचे

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। भागलपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री बताया और नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री की खूब तारीफ की। शेयर बाजार में मंदी का दौर जारी है और पहली बार यह 75000 अंक से नीचे आ गया। जर्मनी में सात दशक बाद दक्षिणपंथी पार्टी की सरकार बन रही है। पाकिस्तान की सरकार वहां के मंदिरों की मरम्मत पर करोड़ों रुपए खर्च करेगी। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कुछ छात्राओं को इसलिए परीक्षा छोड़नी पड़ी क्योंकि उन्हें नकाब उतरने के लिए मजबूर किया जा रहा था।

और, जानिएगा कि साइबर ठगी में सबसे ज्यादा पैसे किस राज्य से निकाले गए।

भास्कर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भागलपुर से किसान सम्मन निधि की 19वीं क़िस्त जारी की। करीब 22000 करोड़ रुपए 9.8 करोड़ किसानों के खाते में भेजे गए। मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने लालू प्रसाद का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वह परिस्थितियों को नहीं बदल सकते। उन्होंने कहा कि जंगल राज वालों को हमारी धरोहर और रास्ता से नफरत है। उन्होंने कहा, “प्रयागराज में एकता का महाकुंभ चल रहा है। यूरोप की जनसंख्या से ज्यादा लोग महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं लेकिन जंगल राज वाले महाकुंभ को भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं। राम मंदिर को कोसने वाले महाकुंभ पर टिप्पणी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को बिहार कभी माफ नहीं करेगा।”

मोदी के नेतृत्व में हो रहा विकास: नीतीश

जागरण के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं क़िस्त जारी किए जाने के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सब तरह से सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री भागलपुर आए हैं।

सेंसेक्स के डूबने का सिलसिला जारी, 75000 से नीचे

प्रभात खबर के अनुसार घरेलू शेयर सूचकांक में सोमवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही और इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 850 अंक से अधिक टूट कर 75000 के स्तर से नीचे आ गया। विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी बाजार में कमजोरी और जवाबी शुल्क लगाए जाने को लेकर चिताओं के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रही। कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 856.65 अंक यानी 1.14% टूट कर 74454.41 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 923 अंक तक लुढ़क गया था।

पश्चिम जर्मनी में कंजर्वेटिव पार्टी की जीत

प्रभात खबर के अनुसार जर्मनी में रविवार को हुए चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी सीडीयू (क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन) ने 208 सीटें हासिल कर बड़ी जीत हासिल की। सीडीयू की सहयोगी अल्टरनेटिव फॉर जर्मन (एएफडी) पार्टी 151 सीटें जीतकर दूसरे और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपी) 120 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही है। चुनाव नतीजे के बाद साफ हो गया कि जर्मनी में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद फिर से दक्षिणपंथी गठबंधन सरकार बनने जा रही है। सीडीयू पार्टी के ने फ्रेडरिक मर्ज चांसलर पद के दावेदार है। शोल्ज की सोशल डेमोक्रिटक पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। यह चुनाव मूल रूप से तय समय से सात महीने पहले संपन्न हुआ। बता दें कि जर्मनी 27 देशों वाले यूरोपीय संघ में सबसे अधिक आबादी वाला देश है और नाटो का सदस्य है।

पाकिस्तान एक अरब से मंदिरों की कराएगा मरम्मत हिन्दुस्तान की खबर है कि पाकिस्तान सरकार ने देश में मंदिरों और गुरुद्वारों के जीर्णोद्धार के लिए एक ऐतिहासिक पहल की है। धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य से सरकार ने एक अरब रुपये की लागत से एक व्यापक मास्टर प्लान तैयार किया है। अधिकारियों के अनुसार, इस योजना के तहत देशभर में स्थित प्राचीन मंदिरों और गुरुद्वारों का जीर्णोद्धार तथा सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इससे न केवल ऐतिहासिक धरोहर संरक्षित होगी बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यह निर्णय ईटीपीबी की बैठक में शनिवार को इसके प्रमुख सैयद अतउर रहमान की अध्यक्षता में लिया गया। बैठक में देश भर से हिंदू और सिख समुदायों के सदस्यों के साथ-साथ सरकारी और गैर-सरकारी सदस्यों ने भाग लिया।

जौनपुर में नकाब उतरवाया तो छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा

जौनपुर में सोमवार को चार छात्राओं ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा इसलिए छोड़ दी कि अंदर प्रवेश के लिए उनका नकाब उतरवाया जा रहा था। छात्राओं ने यह कहते हुए घर का रुख कर लिया कि ‘नकाब नहीं उतारेंगे, भले परीक्षा नहीं देंगे’। यूपी बोर्ड की पहली पाली में हाईस्कूल के हिन्दी विषय का पेपर था। खेतासराय के खुदौली स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज केंद्र पर सुबह सात बजे से ही परीक्षार्थी प्रवेश कर रहे थे। नियमानुसार छात्र और छात्राओं को मुख्य गेट के पास चेक किया जा रहा था। छात्राओं को महिला कक्ष निरीक्षकों की निगरानी में अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। इस बीच चार छात्राएं एक साथ केंद्र पर पहुंचीं। वे नकाब पहने हुए थीं।

साइबर ठगी के सबसे ज्यादा पैसे बिहार से निकल रहे

हिन्दुस्तान के अनुसार बिहार तेजी से देशभर में साइबर अपराध का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। इसी का नतीजा है कि देशभर में साइबर फ्रॉड के माध्यम से जितनी राशि ठगी जाती है, उसका सबसे बड़ा हिस्सा बड़ी संख्या में बिहार में क्रियाशील बैंक खातों में पहले भेजी जाती है। फिर ठगी गई यह राशि चेक और एटीएम के माध्यम से निकाली जाती है। चेक से राशि निकालने में चिह्नित किए गए हॉट स्पॉट जिलों में पटना, सीतामढ़ी एवं मुजफ्फरपुर प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त नरकटियागंज, अररिया, बेतिया, बरबीघा, सहरसा, सीवान, मोतिहारी समेत अन्य शहर शामिल हैं। इसी तरह एटीएम से सर्वाधिक निकासी में पटना, नालंदा, पश्चिम चंपारण, नवादा, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, जमुई, गोपालगंज जिले शामिल हैं।

कुछ और सुर्खियां:

  • पीएमसीएच के 100 साल पूरे होने पर आज समारोह, उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
  • गया के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के नयकाडीह गांव में डायन बात कर पूर्व वार्ड सदस्य तेतरी देवी की हत्या
  • अमेरिका ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, ईरान के तेल एवं पेट्रोकेमिकल उद्योग में साझेदारी का आरोप
  • मिथिला विश्वविद्यालय को छठी बार बीएड में दाखिले की परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी मिली
  • बांग्लादेश के वायु सेना केंद्र पर हमला, एक की मौत

अनछपी: प्रयागराज (इलाहाबाद) में आयोजित कुंभ मेला कल यानी 26 फरवरी को खत्म हो जाएगा लेकिन लोगों की परेशानियां कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं। प्रयागराज के स्थानीय लोग जो परेशानी झेल रहे हैं उसकी तो चर्चा ही नहीं हो रही लेकिन वहां पहुंचने के लिए ट्रेनों में जो मारामारी हुई है उसकी वजह से लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस खबर की बहुत चर्चा नहीं हो रही लेकिन प्रयागराज या उसके आसपास से गुजरने वाली 70 ट्रेनों को रद्द करने के बाद ट्रेन यात्रियों का जो बुरा हाल है उसकी चर्चा जरूरी है। रेलवे ने जिस तरह 70 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है उससे आम यात्रियों को क्या परेशानी होगी इसके बारे में विचार विमर्श क्यों नहीं किया गया? इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने का फैसला हुआ और कहीं कोई सवाल नहीं पूछा जा रहा है। ट्रेनों के रद्द होने से लोग दूसरी ट्रेनों के टिकट के लिए मारामारी कर रहे हैं। कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने एक महीना पहले टिकट कराया था और अब अचानक ट्रेन रद्द होने से उनकी सारी तैयारी बेकार हो गई है। कई लोग शिकायत कर रहे हैं कि उन्होंने बहुत मुश्किल से दफ्तर से छुट्टी ली थी लेकिन पुणे और दूसरी जगह से पटना आने के लिए ट्रेन कैंसिल होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। इस तरह ट्रेनों के रद्द होने से दूसरी ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ जाती है। ऐसे में कुंभ जाने वाले यात्री तो परेशान होते ही हैं जो यात्री दूसरी जगह जा रहे होते हैं उन्हें भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रेनों के रद्द होने के बाद हवाई जहाज कंपनियों ने भी अपने किराए में भारी वृद्धि कर दी है। जैसे ही हवाई जहाज के टिकट की मांग बढ़ती है उसके किराए में भी इजाफा हो जाता है। आजकल बिना कुहासे के भी संपूर्ण क्रांति और तेजस राजधानी जैसी ट्रेन कई घंटे देर से पहुंच रही हैं। इन सब की वजह यह है की कुंभ जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों के बढ़ने से ट्रैक पर दबाव बढ़ गया है और इसे मैनेज करना बहुत मुश्किल हो रहा है। एक और अफसोसनाक बात यह है कि इस दौरान टिकट दिलाने वाले दलालों की सक्रियता बढ़ गई है। सवाल यह है कि यात्रियों को हो रही इस असुविधा के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए और किस पर कार्रवाई हो?

 564 total views

Share Now