छ्पी-अनछ्पी: इंडिया गठबंधन ने फूंका मोदी हटाओ का बिगुल, शुरू हुई सभी वीसी पर एफआईआर
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। गांधी मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली की सत्ता से हटाने की कही गई बात सभी अखबारों में प्रमुखता से ली गई है। शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल न होने वाले वीसी और अन्य अधिकारियों पर केस होने लगे हैं। पाकिस्तान में शहबाज शरीफ दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। इन खबरों को भी अच्छी कवरेज मिली है।
हिन्दुस्तान की पहली सुर्खी है: महागठबंधन का केंद्र पर प्रहार। भास्कर की सबसे बड़ी सुर्खी है: पटना में महागठबंधन का ऐलान- अब दिल्ली पर कब्जा करो। प्रभात खबर की सबसे बड़ी सुर्खी है: मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बिहार से शंखनाद। जागरण की पहली खबर है: गांधी मैदान से मोदी को हटाने का संकल्प। प्रभात खबर ने लिखा है कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली में रविवार को इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता जुटे। भारी संख्या में आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इन नेताओं ने कहा कि वर्ष 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से हर हाल में हटाना है। सभी नेताओं ने मंच पर हाथ में हाथ मिलाकर एकता का संकल्प लेकर चुनाव लड़ने की बात कही। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना चाहते हुए अपने अंदाज में कहा किया अगर इस बार भी हमारे पास फिर लौटे तो हमारी तरफ से ज़बर्दस्त धक्का लगेगा।
परिवारवाद पर मोदी को करारा जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शनिवार को लगाए गए परिवारवाद के आरोपों पर अखिलेश और तेजस्वी ने पलटवार किया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के जो लोग परिवारवाद का आरोप लगाते हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि वे संकल्प लें कि किसी परिवार के लोगों को टिकट नहीं देंगे। तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा के लोग परिवारवादी बोलते हैं, लेकिन उनके पीछे ही सम्राट चौधरी, रामविलास पासवान के भाई भी बैठे थे। भाजपा में कई नेता परिवारवाद के लोग हैं। जीतनराम मांझी के बेटा को मंत्री बना दिए तो वहां परिवारवाद नहीं है।
मोदी झूठ के होल सेलर: तेजस्वी
जागरण के अनुसार बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को झूठ का होलसेलर और डीलर बताया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ डर की वजह से और कुछ लालच में मोदी सरकार के आगे घुटने टेक रहे हैं। उन्होंने मंच से घोषणा की कि 2024 तक जदयू खत्म हो जाएगा। उन्होंने आरजेडी के फुल फॉर्म में आर के लिए राइट्स, जे के लिए जॉब और डी के लिए डेवलपमेंट बताया।
बिहार से बदलता है देश: राहुल
जन्म विश्वास रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में बदलाव होता है तो उससे पहले बिहार में तूफ़ान उठता है जो दूसरे प्रदेशों तक फैलता है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन क्या है, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान। उन्होंने कहा कि भाजपा को गलतफहमी हो गई है कि हम लोग उनसे डरते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर एक दो उद्योगपतियों को लाभ के सारे काम सौंप देने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र समाज के 73% वंचित वर्ग की उपेक्षा कर रहा है।
मोदी हिन्दू नहीं: लालू
रैली में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि मोदी हिंदू नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब मोदी की मां का निधन हुआ तो उन्होंने दाढ़ी सर नहीं मुड़वाया।
कुछ और बयान
- यूपी में 80 हराओ, बिहार में 40 हराओ चल रहा, ऐसे में भाजपा कहां जाएगी: अखिलेश यादव
- गरीब उपेक्षित हैं, अरबपतियों के लिए काम कर रही मोदी सरकार: राहुल
- जन विश्वास रैली से पूरे देश में बदलाव का गया संदेश: सीताराम येचुरी
- अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख ले भारतीय जनता पार्टी: दीपंकर
- मोदी की गारंटी झूठ और जुमला: डी राजा
- मोदी झूठों के सरदार और नीतीश कुमार विचलित: मल्लिकार्जुन खड़गे
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एजेंडा सांप्रदायिकता के बूते सरकार चलाना: शिवानंद तिवारी
वीसी व अन्य अधिकारियों पर एफआईआर
प्रभात खबर और जागरण की दूसरी सबसे बड़ी खबर है: विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व अफसरों के खिलाफ एफआईआर के लिए आने लगे आवेदन। शिक्षा विभाग द्वारा बुलाई बैठक में शामिल नहीं होने वाले विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, कुलसचिवों और परीक्षा नियंत्रकों को पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया रविवार को शुरू हो गई। मालूम हो कि 28 फरवरी को शिक्षा विभाग ने इन अधिकारियों की बैठक बुलाई थी लेकिन राजभवन की ओर से अधिकारियों को बैठक में जाने की अनुमति नहीं दी गई। शिक्षा विभाग ने पहले इन अधिकारियों का वेतन रोक दिया। इसके बाद विश्वविद्यालय के बैंक अकाउंट भी फ्रीज़ करवा दिए। हालांकि रविवार को चांसलर ने विश्वविद्यालयों के बैंक खाते से किसी भी प्रकार की निकासी पर शिक्षा विभाग द्वारा लगाई गई रोक को हटा दिया।
किनके ख़िलाफ़ एफआईआर का आवेदन?
रविवार देर शाम तक मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, संस्कृत विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, भागलपुर के टीएम विश्वविद्यालय, मधेपुरा के बीएनएम विश्वविद्यालय और पूर्णिया के पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपतियों, कुलसचिवों और परीक्षा नियंत्रकों के खिलाफ उन जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर परीक्षा कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई करने की बात कही गई है।
शहबाज़ शरीफ दोबारा पीएम बने
शहबाज शरीफ संसद में बहुमत मिलने के साथ ही दूसरी बार पाक के प्रधानमंत्री चुने गए हैं। इसके बाद पहले संसदीय भाषण में शहबाज ने कश्मीर राग अलापा और फलस्तीनियों की आजादी का आह्वान किया। नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि हम कश्मीरियों और फलस्तीनियों की आजादी की मांग करते हैं।
ग़ज़ा में जंग रुकने के आसार
इसराइल प्रस्तावित गजा युद्धविराम और बंधक रिहाई के समझौते पर सहमत हो गया है। हालांकि अभी हमास की ओर से सहमति नहीं जताई गई है। अमेरिका ने इसराइली सहमति की पुष्टि की। अमेरिकी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समझौते में छह सप्ताह के संघर्ष विराम के साथ-साथ हमास द्वारा उन बंधकों को रिहा किया जाना है जो बीमार, घायल, बुजुर्ग और महिलाएं हैं। ये घोषणा अमेरिका के गजा में राहत सामग्री गिराए जाने के कुछ घंटो बाद की गई।
कुछ और सुर्खियां
- पूर्व मुख्य सचिव आमिर सुबहानी बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन के अध्यक्ष बने
- आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार किया
- भारत के हज यात्रियों की सुविधा के लिए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने ऐप लॉन्च किया
- बेतिया में ट्रक ने 7 को रौंदा, सास-बहू समेत तीन की मौत
- नालंदा में नो बॉल के झगड़े में बैट से पीट कर किशोर की हत्या
अनछपी: औरंगाबाद और बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषण के ठीक एक दिन बाद पटना में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने उनकी सरकार को दिल्ली से उखाड़ फेंकने की जो बात कही है उसमें काफी दम नजर आता है। एक ओर प्रधानमंत्री मोदी हैं जो अबकी बार 400 पर का नारा लगा रहे हैं तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के विभिन्न दल जो उन पर तानाशाही के आरोप लगाकर उनकी सरकार को हटाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इत्तेफाक की बात है कि इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई और उसकी पहली बड़ी रैली भी पटना में ही हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सही कहा कि देश में तूफान उठने की शुरुआत बिहार से होती है। पटना की पहली बैठक में विपक्षी दलों को एकजुट करने के सूत्रधार नीतीश कुमार हालांकि अब नरेंद्र मोदी के साथ जा मिले हैं लेकिन क्या यह मुमकिन है कि उन्हीं के राज्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कड़ी चुनौती मिले? समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की 80 और बिहार की 40 सीटों को मिलाकर कहा कि 120 सीटों पर अगर भाजपा को हराया जाए तो केंद्र की मोदी सरकार को हटाना मुमकिन होगा। गांधी मैदान की जन विश्वास रैली में यह खास बात रही कि इसमें सभी कम्यूनिस्ट दलों के नेता शामिल हुए। हालांकि यह भी कहा जा सकता है कि ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार और उद्धव ठाकरे जैसे नेता अगर इस रैली में आते तो इसका प्रभाव और अधिक होता। बिहार भारतीय जनता पार्टी के लिए कितना महत्वपूर्ण राज्य है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो ही दिन बाद दोबारा बिहार का दौरा करने वाले हैं। ध्यान रहे कि बिहार में नरेंद्र मोदी के लिए सीट बंटवारा का काम बहुत मुश्किल हो गया है क्योंकि नीतीश कुमार के एनडीए में दोबारा शामिल होने के बाद नई स्थिति बन गई है। ऐसे में इस सवाल पर गौर किया जा सकता है कि क्या बिहार में एनडीए 2019 की तरह 40 में 39 सीटों पर जीत को दोहरा पाएगा? फिलहाल ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव की धुआंधार उपस्थिति से बिहार में इंडिया गठबंधन मजबूत हुआ है और वह एनडीए को चुनौती देने की स्थिति में आ रहा है।
1,203 total views