छपी अनछपी: नीतीश की स्कीम्स को आज फिर मोदी करेंगे ‘हाईजैक’, जमुई में एक ही घर में 247 वोटर

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कई स्कीम्स आज लागू होगी लेकिन इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एंट्री से कहा जा रहा है कि उन्होंने इसे हाईजैक कर लिया है। एसआईआर की फाइनल लिस्ट आने के बाद जमुई में एक ही घर में 247 वोटरों का पता चला है। चुनाव आयोग की टीम बिहार पहुंची है और दो-तीन दिनों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

और, जानिएगा कि क्यों भारत सरकार ने 2 साल से छोटे बच्चों को कफ सिरप देने से मना किया है।

पहली ख़बर

हिन्दुस्तान के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में युवाओं, महिलाओं और राज्यकर्मियों सहित तमाम वर्गों से जुड़े कई बड़े फैसले लिये गये। कुल 129 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल ने राज्य के सभी स्नातक उत्तीर्ण (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान) युवाओं को भी मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। इन्हें दो वर्षों के लिए हर माह एक हजार रुपए मिलेंगे। अब तक 20 से 25 वर्ष के 12 वीं या समकक्ष बेरोजगार युवक-युवतियों को ही यह लाभ मिल रहा था। संविदा एएनएम कर्मियों का मानदेय 15 हजार रुपए किया गया। हर साल 5% बढ़ेगा। छात्रों को 4 लाख रुपए तक का शिक्षा लोन ब्याज मुक्त मिलेगा। दसवीं तक के बच्चों की छात्रवृत्ति दोगुनी कर दी गई है। इनके साथ-साथ दूसरी कई योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जबकि मुख्य अतिथि नीतीश कुमार होंगे। हैरत की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में एंट्री के बारे में अखबारों ने अलग से कोई खबर नहीं बनाई है।

जमुई में एक ही घर में 247 वोटर

भास्कर की ख़बर है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी बिहार की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) की फाइनल लिस्ट में भी गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं। जमुई और मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में ये गड़बड़ियां दिख रही हैं। जमुई विस के बूथ नंबर 86 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमीन, बायां भाग) में कुल 651 वोटर हैं। खास बात यह है कि इस बूथ के मकान नंबर 3 में अब भी 247 वोटर रहते हैं। इनका क्रमांक 9 से 255 तक है। यानी, कुल 651 वोटरों में से करीब 38% वोटर इसी मकान में रहते हैं। 1 अगस्त को जारी प्रारूप मतदाता सूची में भी यह गड़बड़ी सामने आई थी। प्रारूप मतदाता सूची के अनुसार, इस बूथ पर 618 वोटर थे। यानी, इस बूथ पर 33 नए वोटर जुड़े हैं। वहीं, मुजफ्फरपुर शहर के वार्ड नंबर 46 के बूथ नंबर 289 पर एक ही वोटर का नाम 3 जगह है। तीनों नाम एक ही पन्ना में क्रम संख्या 724, 729 व 740 पर है। तीनों में पिता का भी नाम एक ही है।

चुनाव आयोग की टीम बिहार पहुंची

प्रभात खबर के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों और तिथियों को अंतिम रूप देने के लेने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त विवेक जोशी और एसएस संधू के साथ शुक्रवार देश शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। चुनाव आयोग की शीर्ष टीम की पहली बैठक शनिवार को मान्यता प्राप्त 12 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक होटल में होगी। सभी दलों को सीइओ कार्यालय द्वारा बैठक में शामिल होने को लेकर पत्र जारी किया गया है। दो दिवसीय दौरे पर आयी आयोग की टीम पहले दिन की पहली बैठक राजनीतिक दलों के साथ करने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, आइजी, डीआइजी सभी जिलों के जिलाधिकारियों और आरक्षी अधीक्षकों के साथ बैठक करेगी। दूसरे दिन आयोग की टीम पैसे के लेन-देन पर नजर रखने वाले सभी एजेंसियों के नोडल अधिकारियों के हेड के अलावा मुख्य सचिव और डीजी के साथ समीक्षा बैठक करेगी।

दरभंगा में सुनार का मर्डर, 6 टुकड़ों में मिली लाश

जागरण के अनुसार दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर बुच्चामन स्थित दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर बुधवार की शाम स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया। गुस्साए लोगों ने दरभंगा- मुजफ्फरपुर फोरलेन पांच घंटे तक जाम कर दिया। सड़क पर आगजनी की। हत्या की प्राथमिक दर्ज करने के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया। व्यवसायी के पुत्र ने अगवा कर 10 लाख रुपये के आभूषण लूटकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी बताई गई है। हालांकि, किसी के नाम की चर्चा नहीं है। नगर थाना क्षेत्र के हसन चक स्थित गणेश मंदिर चौक निवासी वासुकी प्रसाद गुप्ता के पुत्र मनीष कुमार गुप्ता (51) की दरभंगा टावर स्थित गंगा मार्केट है। वहां उनकी आभूषण की दुकान भी है।

पटना समेत 15 जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान

हिन्दुस्तान की ख़बर है कि पटना सहित 15 जिलों में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी है। साथ ही रविवार को भी राज्यभर में तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को वैशाली, दरभंगा और मधुबनी जिले के एक या दो स्थानों पर बहुत अधिक भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं सुपौल, मुजफ्फरपुर व सारण जिले के एक-दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज और गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, पटना, सहरसा, मधेपुरा, अररिया व पूर्णिया जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इधर, शुक्रवार को पटना सहित 14 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस कारण राज्य के ज्यादातर शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई। लेकिन, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई।

दो साल से छोटे बच्चों को ना दें कफ सिरप

जागरण के अनुसार केंद्र सरकार ने एक परामर्श जारी कर दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सीरप नहीं देने का निर्देश दिया है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कथित रूप से कफ सिरप पीने से नौ और राजस्थान में तीन बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने यह परामर्श जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आने वाले डीजीएचएस ने एडवाइजरी में कहा कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों को आमतौर पर कफ सिरप नहीं देनी चाहिए। पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों को यह दवा देते समय सावधानीपूर्वक क्लिनिकल मूल्यांकन, करीबी निगरानी, सही खुराक का सख्ती से पालन, सबसे कम समय तक दवा देना और कई दवाओं को एक साथ नहीं खिलाने जैसे नियमों का पालन करना चाहिए। कहा गया है कि बच्चों में ज्यादातर तीव्र खांसी अपने आप ठीक हो जाती है और अक्सर दवाओं की जरूरत नहीं पड़ती। पर्याप्त मात्रा में पानी पीना, आराम करना और अन्य सहायक उपाय पहला विकल्प होना चाहिए।

कुछ और सुर्खियां:

  • पूर्णिया के कस्बा रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चार लड़कों की मौत
  • फुलवारी शरीफ स्टेशन के पास ब्लॉक लेने के दौरान मेंटेनेंस करने वाली ट्रेन डिरेल हुई, कई ट्रेनें प्रभावित
  • डीजीपी को हाई कोर्ट जज के नाम पर फर्जी कॉल कराने के मामले में आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार 3 साल के बाद निलंबन मुक्त
  • विश्वास मत के दौरान चर्चा में आए परबत्ता के जदयू विधायक संजीव कुमार आरजेडी में शामिल हुए
  • विधानसभा चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी 9 अक्टूबर को 100 उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी

अनछपी: बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान में अब दो-तीन दिन ही बचे हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खराब होती पोजीशन और खराब हो रही है। उनकी खराब होती पोजीशन को और खराब करने में भारतीय जनता पार्टी का रोल भी बताया जा रहा है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल किया जा रहा है। आज बिहार के हिंदी अखबारों में छपे विज्ञापनों से उसे बात को बल मिला है जिसमें एक लंबे समय से कहा जाता रहा है कि बिहार के कथित डबल इंजन की सरकार को एक ही इंजन यानी भारतीय जनता पार्टी चला रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीछे धकेल दिया गया है। इस आरोप में यह भी जोड़ा जाता रहा कि दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी  उनकी अपनी पार्टी के वैसे नेता जो भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा के नजदीक हैं, अपने हिसाब से चला रहे हैं। जो बात पहले इशारों में कहीं जा रही थी और परदे के पीछे थी वह पिछले दिनों 26 सितंबर को खुलकर सामने आई जब मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए 75 लाख महिलाओं को ₹10000 की कथित सहयोग राशि बैंक में ट्रांसफर करने के समारोह की महफ़िल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लूट ले गए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहीं पीछे छूट गए। आज यानी 4 अक्टूबर को बिहार सरकार की विभिन्न घोषणाओं के लिए लगाई सजाई गई महफिल लूटने को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लूटेंगे। दिलचस्प बात यह है कि आज बिहार की योजनाओं से जुड़े दो विज्ञापन छपे हैं जिसमें एक में पहली तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और दूसरी तस्वीर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की है जबकि दूसरे विज्ञापन में यह क्रम उलट गया है। कई लोगों का कहना है कि दरअसल बिहार की पूरी सरकार ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चला रहे हैं और नीतीश कुमार खुद हाईजैक हो चुके हैं। यह बात जनता दल यूनाइटेड के उन लोगों के लिए बहुत चिंताजनक होनी चाहिए जो नीतीश कुमार के हमदर्द माने जाते हैं हालांकि ऐसे लोग जो जदयू में रहकर भारतीय जनता पार्टी के नजदीक हैं उन्हें तो इससे खुशी मिली होगी।

 

 248 total views

Share Now